आगरा के होटल से अरेस्ट हुआ चैतन्‍यानंद: आधार कार्ड पर ‘स्‍वामी पार्थसारथी नाम’, विजिटिंग कार्ड पर UN राजदूत!

आगरा होटल के रूम नंबर 101 से आरोपी चैतन्‍यानंद गिरफ्तार, आधार पर ‘स्वामी पार्थसारथी’ और विजिटिंग कार्ड पर UN राजदूत लिखा मिला। पुलिस ने फर्जी आईडी बरामद की।

आगरा के होटल से अरेस्ट हुआ चैतन्‍यानंद: आधार कार्ड  पर ‘स्‍वामी पार्थसारथी नाम’, विजिटिंग कार्ड पर UN राजदूत!
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती(फाइल फोटो)।

आगरा। देश की राजधानी दिल्ली के बसंत कुंज  दिल्ली बसंत कुंज श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च की 17 छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोपी स्वामी चैतन्‍यानंद सरस्वती आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दिल्ली पुलिस ने ने रेड मारकर उसे आगरा के एक होटल से अरेस्ट कर लिया है। 
यह भी पढ़ें:Karur stampede: तमिलनाडु करूर में बड़ा हादसा, एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 39 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
जानकारी के अनुसार, वह कई दिनों से आगरा में छिपकर रह रहा था और लगातार होटल बदल रहा था। शनिवार शाम वह ताजगंज इलाके के ‘होटल द फर्स्ट’ में आया और रिसेप्शन रजिस्टर में “स्वामी पार्थसारथी” के नाम से एंट्री की। इसके लिए उसने आधार कार्ड की कॉपी जमा की, जिसमें यही नाम दर्ज था। चैतन्‍यानंद होटल के रूम नंबर 101 में ठहरा हुआ था। रविवार तड़के करीब 3:30 बजे दिल्ली पुलिस ने होटल पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने होटल रिसेप्शन से दस्तावेज जब्त किये। कर्मचारियों से भी पूछताछ की।
फर्जी पहचान और विजिटिंग कार्ड बरामद
पुलिस को चैतन्‍यानंद से कई फर्जी आईडी और विजिटिंग कार्ड मिले। इनमें उसने खुद को संयुक्त राष्ट्र का स्थायी राजदूत, ब्रिक्स देशों के संयुक्त आयोग का सदस्य और भारत का विशेष राजदूत बताया हुआ था। ये कार्ड इतने प्रोफेशनल तरीके से बने हैं कि कोई भी आसानी से धोखा खा सकता था। पकड़े जाने के बाद चैतन्‍यानंद के पास से कई फर्जी आईडी और विजिटिंग कार्ड मिले। इनमें उसने खुद को संयुक्त राष्ट्र का स्थायी राजदूत, ब्रिक्स आयोग का सदस्य और भारत का विशेष राजदूत बताया हुआ था। ये कार्ड इतने प्रोफेशनल तरीके से बने थे कि कोई भी आसानी से धोखा खा सकता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क की जांच कर रही है।