झारखंड: रांची में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक्टर जीशान कादरी खिलाफ 29 लाख की ठगी का एफआईआर 

चर्चित फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के राइटर व एक्टर जीशान कादरी पर राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी पुलिस स्टेशन में ठगी की एफआइआर में दर्ज करायी गयी है। एक होटल संचालक ने जिशान कादरी पर 29 लाख रुपये एफआइआर दर्ज करायी है। 

झारखंड: रांची में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक्टर जीशान कादरी खिलाफ 29 लाख की ठगी का एफआईआर 

रांची। चर्चित फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के राइटर व एक्टर जीशान कादरी पर राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी पुलिस स्टेशन में ठगी की एफआइआर में दर्ज करायी गयी है। एक होटल संचालक ने जिशान कादरी पर 29 लाख रुपये एफआइआर दर्ज करायी है। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन ने कराया 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह

29 लाख रुपये से अधिक की ठगी का आरोप
होटल एवीएन ग्रांड के डायरेक्टर विशाल शर्मा ने जीशान कादरी पर हिंदपीड़ी पुलिस स्टेशन में 29,05898 रुपये ठगी का FIR दर्ज कराया है। उन्होने बताया कि होटल का कुल बिल 35 लाख रुपये से अधिक का था, जिसमें से महज छह लाख रुपये का ही भुगतान किया गया है। शेष बिल भुगतान करने का वादा किया गया था, जो अब तक नहीं दिया गया है।
 यह है मामला
होटल एवीएन ग्रांड के डायरेक्टर विशाल शर्मा ने बताया है कि धनबाद के वासेपुर निवासी सईद इमरान कादरी के पुत्र जीशान कादरी (फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक) ने एक वेब सीरिज की शूटिंग के लिए नवंबर 2020 में कुछ कमरे बुक कराये थे। इसमें वेब सीरीज के कलाकार सौंदर्या शर्मा, अक्षय डोगरा, आदेश चौधरी, अनुप्रिया गोयनका और क्रू मेंबर उनके होटल में करीब ढाई माह ठहरे थे। कुल बिल 35,05,898 रुपये हुआ था। बाद में लगभग छह लाख रुपये का भुगतान किया। बकाया बिल का भुगतान करने की बात कही गयी। अब आरोपी का मोबाइल नंबर भी बंद मिलता है।