धनबाद: खरखरी बस्ती में शेख गुड्डू के घर बंधक बनी कमला देवी व उसके हसबैंड, पुलिस ने देर रात छुड़ाया

मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के खरखरी बस्ती स्थित कांग्रेस लीडर शेख गुड्डू ने अपने घर में गुरुवार की रात पार्टी लीडर कमला कुमारी उसके हसबैंज राजीव कुमार को चार घंटे तक बंधक बनाये गये रखा। मधुबन पुलिस ने रात 11.30 बजे शेख गुड्डू के घर से कमला व राजीव को मुक्त करायी।

धनबाद: खरखरी बस्ती में शेख गुड्डू के घर बंधक बनी कमला देवी व उसके हसबैंड, पुलिस ने देर रात छुड़ाया

धनबाद। मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के खरखरी बस्ती स्थित कांग्रेस लीडर शेख गुड्डू ने अपने घर में गुरुवार की रात पार्टी लीडर कमला कुमारी उसके हसबैंज राजीव कुमार को चार घंटे तक बंधक बनाये गये रखा। मधुबन पुलिस ने रात 11.30 बजे शेख गुड्डू के घर से कमला व राजीव को मुक्त करायी।

IIT ISM Dhanbad को Engineering Colleges Ranking में देश में 11वां स्थान
उल्लेखनीय है कि कमला ने एमएलए ढुल्लू महतो पर भी गंभीर आरोप लगाकार एफआइआर दर्ज करायी थी। मामला अभी कोर्ट में जेल रहा है। मामले में  एमएलए को जेल जाना पड़ा था। कतरास इलाक में अभी कमला व गुड्डू का आउटसोर्सिग कंपनियों के खिलाफ संयुक्त आंदोलन चल रहा था।

धनबाद के जज उत्तम आनंद मौत मामला : हाईकोर्ट ने CBI जांच की गति से असंतुष्ट, जताई नाराजगी  
कमला कुमारी का आरोप है कि बंधक बनाये रखने के दौरान शेख गुड्डू व उनके समर्थकों ने मारपीट की। कमला ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दिन से ही शेख गुड्डू उनके मोबाइल पर गंदे-गंदे मैसेज भेज रहा था। मैसेज में गंदी गालियों के अलावा अनैतिक संबंध बनाने की बात कह रहा था। वहइसी सिलसिले में रात आठ बजे वो अपनी गाड़ी से खरखरी बस्ती स्थित उनके आवास ये पूछने आई थी कि इस तरह के गंदे मैसेज मुझे क्यों कर रहे हो। इतने में ही शेख गुड्डू व उनके समर्थकों ने मेरे हसबैंड को पकड़ लिया।  जमकर पिटाई करने लगे। कमला देवी ने कहा कि गुड्डू शेख ने मेरा मोबाइल छीन उसमें से गंदे मैसेज को डिलीट कर दिया। मुझे चार घटे बंधक बनाने के दौरान काफी प्रताड़ित किया गया।

साहिबगंज पहुंची सीबीआइ टीम, महिला थाना प्रभारी SI रूपा तिर्की मौत मामले की जांच शुरू, एसपी से ली घटना की जानकारी
गुड्डू ने भी की पुलिस में कंपलेन
वहीं शेख गुड्डू ने पुलिस से कमला देवी के खिलाफ पुलिस में लिखित कंपलेन किया है। उसने कहा है कि रात आठ बजे वो अपने आवास में भाई के साथ बैठकर किसी विषय पर बात कर रहे थे। इतने में कमला कुमारी व उसके पति राजीव कुमार के अलावा कतरास मस्जिद पट्टी निवासी मो. सद्दाम अचानक मेरे घर में घुस गये। कहा कि शेख गुड्डू को मारो। हमलोग सम्हल पाते इससे पूर्व ही ये लोग भागने लगे। हल्ला सुनकर गांव वालों ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया।

शेख गुड्डू ने बताया कि उक्त महिला मेरे साथ रहकर मेरी ही मर्डर की साजिश कर रही थी। कमला कुमारी षडयंत्रकारी महिला के रूप में जानी जाती है। इसके पहले भी ये कई जन प्रतिनिधियों के साथ रहकर उनके खिलाफ षड्यंत्र कर चुकी है। अब मेरे साथ षडयंत्र कर रही थी। कभी भी मेरी मर्डर  करवा सकती है।मधुब थाना प्रभारी सोनू चौधरी ने कहा है कि दोनों पक्षों की ओर से लिखित कंपलेन मिली है। कंपलेन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।