साहिबगंज पहुंची सीबीआइ टीम, महिला थाना प्रभारी SI रूपा तिर्की मौत मामले की जांच शुरू, एसपी से ली घटना की जानकारी

सीबीआई की पटना एसीबी ने झारखंड के बहुचर्चित साहिबगंज महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की मौत मामले की छानबीन शुरु कर दी है। सीबीआइ की पटना एसीबी ने इस मामले में सितंबर को एफआइआर दर्ज की थी। झारखंड हाई कोर्ट द्वारा सीबीआइ जांच के आदेश दिये जाने के बाद एफआइआर दर्ज की गई

साहिबगंज पहुंची सीबीआइ टीम, महिला थाना प्रभारी SI रूपा तिर्की मौत मामले की जांच शुरू, एसपी से ली घटना की जानकारी

रांची। सीबीआई की पटना एसीबी ने झारखंड के बहुचर्चित साहिबगंज महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की मौत मामले की छानबीन शुरु कर दी है। सीबीआइ की पटना एसीबी ने इस मामले में सितंबर को एफआइआर दर्ज की थी। झारखंड हाई कोर्ट द्वारा सीबीआइ जांच के आदेश दिये जाने के बाद एफआइआर दर्ज की गई है। 

कोल इंडिया पर झारखंड का 1.50 लाख करोड़ बकाया, मिले सिर्फ 300 करोड़ : हेमंत सोरेन

पटना से सीबीआइ की एक टीम साहिबगंज पहुंच गई है। सीबीआइ मामले को हेंडओवर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जांच शुरू करेगी। जांच के दौरान सीबीआइ सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सह जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा से पूछताछ कर सकती है। रूपा तिर्की की मां ने पंकज मिश्रा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। हालांकि साहिबगंज पुलिस ने अपनी जांच में आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। अब इसे सीबीआइ भी परखेगी।

झारखड: विधानसभा से रोते हुए निकले अमर बाउरी, कहा- स्पीकर ने दलित होने के कारण बोलने का मौका नहीं दिया

DSP विशंभर दीक्षित व पी गैरोला के लीडरशीप में CBI की चार सदस्यीय टीम गुरुवार को पटना से साहिबगंज पहुंची। सीबीआइ टीम सुबह 11 बजे सबसे पहले एसपी ऑफिस पहुंची व क्राइम सेक्शन से केस से सेंबंधित अहम जानकारी ली। टीम एसपी आवास पहुंचकर उनसे जानकारी प्राप्त की। संभावना है कि CBI की टीम जल्द ही जेल में बंद रूपा तिर्की के बैचमेट एसआइ शिव कुमार कनौजिया सहित अन्य संदिग्ध से पूछताछ कर सकती है। 
सील क्वार्टर का मुआयना कर टीम लौटी
CBI की टीम जिरवाबाड़ी पुलिस स्टेशन के अफसरों के सहयोग से रूपा तिर्की गंगा भवन स्थित पुलिस क्वार्टर पहुंच कर मुआयना की। टम रूपा के क्वार्टर के पीछे कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित SDPO क्वार्टर के बाहर के दरवाजे तक गयी।  चारों तरफ मुआयना करने के बाद थाना प्रभारी से  बाातचीीतकर फिर वह वापस लौट गयी।एसपी कार्यालय ऑफिस क्राइम सेक्शन से जानकारी ली और कागजी प्रक्रिया पूरी की।

झारखंड: विधानसभा में नमाज कक्ष मामले में सर्वदलीय समिति का गठन, लाठी चार्ज के खिलाफ बीजेपी MLA का हंगामा
रूपा की मौत मामले में पहले यूडी केस (कांड संख्या 9 /21) दर्ज हुआ था। इसके आईओ ASI राजेश कुमार की जांच रिपोर्ट व SIT की अनुसंधान रिपोर्ट के आधार पर एफाइआर दर्ज की गयी। इसमें एसआइ शिव कुमार कनौजिया को आरोपी बनाया गया था। 
झारखंड हाईकोर्ट के आदेशानुसार, इस केस को CBI ने टेकओवर कर लिया है। सीबीआइ ने राजमहल के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार के बयान पर साहिबगंज के बोरियो थाने में दारोगा शिव कुमार कनौजिया के विरुद्ध खुदकुशी के लिए प्रेरित करने से संबंधित धारा में दर्ज हुई प्राथमिकी को टेकओवर किया है। हाई कोर्ट में रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने याचिका दायर कर यह मांग की थी कि उनकी पुत्री रूपा तिर्की की मर्डर की गई है। उन्होंने पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाते हुए सीबीआइ से जांच का आग्रह किया था। हाई कोर्ट ने एक सितंबर को ही सीबीआइ को आदेश दिया था कि वे इस केस को टेकओवर करते हुए जांच शुरू करें।

तीन मई को सरकारी आवास में फेंद से झूलते मिल थी रूपा

रूपा तिर्की की तीन मई को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी। रूपा की बॉडी साहिबगंज स्थित उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से लटकता मिला था। मामले में पहले यूडी और बाद में साहिबगंज के बोरियो थाने में नौ मई 2021 को एसआइ शिव कुमार कनौजिया पर खुदकुशी के लिए प्रेरित करने की धारा में केस दर्ज की गई थी। दारोगा शिव कुमार कनौजिया देवघर जिले के मधुपुर स्थित भेड़वा का रहने वाला है। चाईबासा मेंपोस्ट शिवकुमार को पुलिस रूपा मौत मामले में अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। 

रूपा तिर्की के पिता ने पुलिस की जांच पर उठाया था सवाल

रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने अपनी पुत्री की मौत के बाद पुलिस की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाया था। उन्होंने अदालत को बताया था कि उनकी पुत्री का जिस परिस्थिति में शव मिला था, वह कहीं से भी खुदकुशी जैसा नहीं लगा। उसके शरीर पर भी पांच जख्म के निशान थे। उन्होंने अदालत में साहिबगंज में पंकज मिश्रा नामक एक व्यक्ति पर संदेह जताया था और कहा था कि पंकज मिश्रा की पुलिस के साथ साठ-गांठ है, जिसके चलते झारखंड पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है। उन्होंने रूपा तिर्की की मौत के मामले में पुलिस व पंकज मिश्रा की साठ-गांठ का भी आरोप लगाया था। कहा था कि पुलिस ने जांच में पंकज मिश्रा को क्लिन चिट दे दिया। रूपा तिर्की के बैचमेट शिव कुमार कनौजिया को एफआइआर में नेम्ड एक्युज्ड व रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव को नन एफआइआर एक्युज्ड बना दिया।