कोल इंडिया पर झारखंड का 1.50 लाख करोड़ बकाया, मिले सिर्फ 300 करोड़ : हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा है कि कोल इंडिया पर सरकार का लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये बकाया है। लेकिन अभी तक सरकार को बकाया में केंद्र सरकार से केवल 300 करोड़ ही मिले हैं। सीएम का यह बयान गैर संकल्प के दौरान भाजपा MLA ढुल्लू महतो के पूछे एक सवाल के बाद आया। सीएम ने कहा, बीजेपी अगर सहयोग करे, तो बका

कोल इंडिया पर झारखंड का 1.50 लाख करोड़ बकाया, मिले सिर्फ 300 करोड़ : हेमंत सोरेन
  • बीजेपी अगर सहयोग करे को बकाया नहीं मिलने पर सरकार राज्य में केंद्रीय कोल उपकरण का काम बंद करा देगी

रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा है कि कोल इंडिया पर सरकार का लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये बकाया है। लेकिन अभी तक सरकार को बकाया में केंद्र सरकार से केवल 300 करोड़ ही मिले हैं। सीएम का यह बयान गैर संकल्प के दौरान भाजपा MLA ढुल्लू महतो के पूछे एक सवाल के बाद आया।

झारखड: विधानसभा से रोते हुए निकले MLA अमर बाउरी, कहा- स्पीकर ने दलित होने के कारण बोलने का मौका नहीं दिया
सीएम ने कहा, बीजेपी अगर सहयोग करे, तो बकाया रुपये नहीं मिलने पर सरकार राज्य में चल रही सभी केंद्रीय कोल उपकरण का काम बंद करा देगी। एमएलए ढुल्लू ने कहा था कि धनबाद जिला में खनन के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद कई विस्थापित परिवारों को अभी तक नियोजित नहीं किया गया है। इसके कारण रैयतों में भारी असंतोष है। ऐसे परिवारों को जल्द न्याय दिलाने का काम किया जाए। झारखंड: विधानसभा में नमाज कक्ष मामले में सर्वदलीय समिति का गठन, लाठी चार्ज के खिलाफ बीजेपी MLA का हंगामा
उन्होंने कहा कि तेतुलमुडी, भूरीडीह और 27 अन्य मौजा के सैकड़ों परिवारों को आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। जबकि राज्य सरकार को केंद्र सरकार द्वारा सभी विस्थापित के साथ न्याय करने के लिए प्रत्येक जिला में उपायुक्त के माध्यम से समस्या का शीघ्र निराकरण का आदेश है। सीएम ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि रैयतों का हक मारने वाले भारत सरकार के उपक्रम हैं। यह उपक्रम स्थापित होने के बाद रैयतों के साथ-साथ सरकार को भी परेशान करते हैं।