धनबाद: राजगंज में घर के समीप क्रिमिनलों ने जूस बिजनसमैन ज्योति रंजन को मारी गोली, मौत

राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया के खरनी मोड़ में गुरुवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे क्रिमिनलों ने कार सवार जूस बिजनसमैन ज्योति रंजन (32) की गोली मारकर मर्डर कर दी। दो क्रिमिनल मेन गेट तक पैदल पहुंचे थे। गोली मारने के बाद दोनों क्रिमिनल भागने में सफल रहे।

धनबाद: राजगंज में घर के समीप क्रिमिनलों ने जूस बिजनसमैन ज्योति रंजन को मारी गोली, मौत
  • जमीन बिजनस में मर्डर की आशंका

धनबाद। राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया के खरनी मोड़ में गुरुवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे क्रिमिनलों ने कार सवार जूस बिजनसमैन ज्योति रंजन (32) की गोली मारकर मर्डर कर दी। दो क्रिमिनल मेन गेट तक पैदल पहुंचे थे। गोली मारने के बाद दोनों क्रिमिनल भागने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें:धनबाद: झरिया पुलिस ने 25 टन कोयला किया जब्त, इलिगल कोल कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी  

बताया जाता है कि ज्योति रंजन अपनी वाइफ दीपा और पांचसाल के बेटे आरव के साथ कार से दुर्गा पूजा की खरीदारी के लिए दिन में धनबाद गये थे। देर शाम 7:30 बजे वह वापस लौटे। वह घर के बाहर कार खड़ी कर उसमें बैठे थे, जबकि वाइफ घर का गेट खोलने के लिए बाहर निकल कर आगे बढ़ी थी। कार का शीशा बंद था। क्रिमिनलों ने दो गोली ज्योति को टारगेट कर शीशे के ऊपर चलाई। इसके बाद कार की फ्रंट गेट का शीशा तोड़ दिया। फिर दोबारा ज्योति को गोली मारी। इसके बाद शूटर ने ज्योति को हिला कर देखा। मौत हो जाने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले। 

हादसे के समय कार में ही ज्योति का पांच साल का बेटा भी बैठा था। पिता को गोली लगते ही वह रोने लगा। पत्नी दीपा की चीख-पुकार सुनकर घर के लोग बाहर आये। गोली लगने के बाद लहूलुहान स्थिति में परिजन ज्योति रंजन को लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के इमरजेंसी में पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर एसपी रिष्मा रमेशन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने घटना के संबंध में ज्योति रंजन के पिता अनिल कुमार से पूछताछ की। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी रिष्मा रमेशन ने मृतक की पत्नी से बंद कमरे में पूछताछ की। उन्होंने आधे घंटे तक उन्होंने मृतक की पत्नी दीपा से बातचीत की। घटना स्थल के आसपास जांच की। मेन गेट के बगल में एक घर की देखरेख करने वाले एक गार्ड को राज स्टेशन में लाकर पूछताछ की गयी है।

बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि मृतक की कार से चार गोली एवं मैगजीन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि ज्योति के जमीन बिजनससे जुड़े होने के मामले में छानबीन में की जा रही है। कहा जा रहा है जमीन बिजनस के कारण ही ज्योति की मर्डर की गयी है।बताया जाता है कि बिजनसमैन अल्ट्राटेक कॉलोनी स्थित अपने घर से महज 50 मीटर की दूरी पर था। गोली लगने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। ज्योति को गर्दन एवं शरीर के विभिन्न हिस्से में गोली मारी गई है। सामने अंधेरा व आसपास काफी झाड़ी है जिसका फायदा क्रिमिनलों को मिला।कॉलोनी के मुख्य गेट के पास कार के टूटे शीशे में लगा खून एवं मृतक का पत्नी का सैंडल पुलिस ने बरामद किया है। इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। हॉ़स्पिटल से  वापस आने के बाद पुलिस ने ज्योति रंजन की कार से 9 एमएम की गोली से भरी मैगजीन एवं एक खोखा बरामद किया। 
पिता बोले- किसी से नहीं थी बेटे की दुश्मनी
ज्योति के पिता अनिल कुमार ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसकी मर्डर किसने और क्यों की, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी मैंगो और लीची की जूस फैक्ट्री है। पुत्र ज्योति रंजन भी बिजनस में उनका हाथ बंटाता था। अनिल कुमार का परिवार मूल रूप से बिहार के अरवल जिला का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पहले पूरा परिवार धनबाद के मेमको मोड़ में किराये के मकान में रहता था। एक साल पहले ही वह राजगंज के खरनी मोड़ के पास अपना घर बनाकर शिफ्ट हुए थे। पिछले वर्ष 21 दिसंबर को उन्होंने गृह प्रवेश किया था। पिता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए क्रिमिनलों को पकड़ने की मांग की है।

कभी बंद नहीं होता है मेन गेट

मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के मेन गेट को कभी बंद नहीं किया जाता है, जबकि आज यह बंद था। संभवत: क्रिमिनलों ने ही घटना को अंजाम देने के लिए मेन गेट को बंद किया था। क्रिमिनलों ने ज्योति की मर्डर के लिए रेकी भी की थी। पुलिस घटना को आपसी रंजिश मानकर छानबीन में जुटी हुई है।