झारखंड: पलामू में सिविल सर्जन को ACB ने 50 हजार घूस लेते रंगे हाथ किया अरेस्ट, दो महीने पहले हुई थी पोस्टिंग

ACB की प्रमंडलीय टीम ने शुक्रवार को पलामू के सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी को 50 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट किया है। औरंगाबाद निवासी गोल्डन कुमार की कंपलेन पर की गई है। 

झारखंड: पलामू में सिविल सर्जन को ACB ने 50 हजार घूस लेते रंगे हाथ किया अरेस्ट, दो महीने पहले हुई थी पोस्टिंग

रांची। ACB की प्रमंडलीय टीम ने शुक्रवार को पलामू के सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी को 50 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट किया है। औरंगाबाद निवासी गोल्डन कुमार की कंपलेन पर की गई है। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: राजगंज में घर के समीप क्रिमिनलों ने जूस बिजनसमैन ज्योति रंजन को मारी गोली, मौत

बताया जाता है कि गुलशन कुमार की एजेंसी परिवार नियोजन का कार्य करती है। इस एजेंसी में पलामू में भी जिला स्वास्थ समिति के माध्यम से कार्य किया था। इसमें एजेंसी रशियन हेल्थ केयर का पेमेंट बकाया था। आरोप है कि बकाया पेमेंट के बदले में सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी ने एक लाख रुपये की मांग की थी। मामले में गुलशन ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक, दीपक कुमार गुप्ता, हेल्थ डिपार्टमेंट विभाग, पलामू से मुलाकात की।
घूस नहीं देने पर एमोयू कैंसिल करने की धमकी
जिला कार्यक्रम मैनेजर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी ने एक लाख रुपये घूस के रूप में मांग की है। पैसे नहीं देने पर बिल को जमा कर भुगतान नहीं किया जा सकता है। MOU को कैंसिल कर दिया जायेगा। शिकायतकर्ता ने दिनांक 16 सितंबर को सुबह नो बजे डॉ. जॉन एफ कैनेडी सिविल सर्जन पलामू के आवास पर उनसे मिला। इस पर भी सिविल सर्जन ने भी एक लाख रूपये देने पर ही बिल जमा लेकर किये गये कार्य का जांच के पश्चात बिल का भुगतान करने की बात कही। सीएस द्वारा घूस मांगने की कंपलेन एसीबी में की गयी। एसीबी टीम के सत्यापन में डॉ. जान एफ केनडी, उम्र- 60 वर्ष, पिता-डॉ० उमाकान्त मिश्रा, चर्च रोड, डालटनगंज, जिला- पलामू वर्तमान सिविल सर्जन, पलामू के द्वारा घूस मांगने की बात सही पायी गई। इसके बाद एसीबी की एक टीम गठित कर सिविल सर्जन को घूस लेते अरेस्ट कर लिया गया।