धनबाद: झरिया MLA के बॉडीगार्ड ने फरियादी की कर दी पिटाई, विरोध में नारेबाजी

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पाथरडीह सुतुकडीह मीडिल स्कूल में वार्ड नंबर 51 के लोगों की समस्याओं को लेकर सीओ प्रमेश कुशवाहा से मिलने पहुंचे बीजेपी मंडल उापध्यक्ष साधन महतो को झरिया एमएलए पूर्णिमा सिंह के बॉडीगार्ड ने पिटाई कर दी। इसके बाद सभी को धकेलकर वहां से बाहर कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण नारेबाजी करते हुए विरोध में धरना पर बैठ गये। इससे कुछ देर तक कार्यक्रम में तनाव उत्पन्न हो गया था।

धनबाद: झरिया MLA के बॉडीगार्ड ने फरियादी की कर दी पिटाई, विरोध में नारेबाजी

धनबाद। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पाथरडीह सुतुकडीह मीडिल स्कूल में वार्ड नंबर 51 के लोगों की समस्याओं को लेकर सीओ प्रमेश कुशवाहा से मिलने पहुंचे बीजेपी मंडल उापध्यक्ष साधन महतो को झरिया एमएलए पूर्णिमा सिंह के बॉडीगार्ड ने पिटाई कर दी। इसके बाद सभी को धकेलकर वहां से बाहर कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण नारेबाजी करते हुए विरोध में धरना पर बैठ गये। इससे कुछ देर तक कार्यक्रम में तनाव उत्पन्न हो गया था।

झारखंड: नक्सली संगठन JJMP में टूट , कमांडर सुकरा उरांव की मर्डर के बाद विवाद

ग्रामीण स्कूल के मेन  गेट के समक्ष बैठ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण एमएलए के बॉडीगार्ड से माफी की मांगवाने पर अड़े थे। इस दौरान एमएलए को स्थानीय लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा। हंगामा देख सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने तत्काल सीनीयर अफसरों को सूचना दी।हंगामा की सूचना पाकर धनबाद के एएसपी मनोज स्वर्गियारी, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी, सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुंवर, पाथरडीह थाना के एएसआइ सीके शर्मा, अलकडीहा आदि ओपी की पुलिस पहुंची। कार्यक्रम स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। एमएलए, सीओ, थाना प्रभारी ने गुस्साये ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। कापुलिस सक्रियता से विवाद आग नहीं बढ़ सका। लोगों को शांत कर कार्यक्रम समाप्त कराया गया। 

यह है मामला

झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 10 दिसंबर को पाथरडीह सुतुकडीह स्थित राजकीय मध्य विद्यालय आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह व झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की काफी भीड़ लग गई। सभी फरियादी अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे।इसी दौरान बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष साधन महतो अपने ग्रमीणों के साथ समस्या को लेकर पत्र देने आये। इस दौरान किसी बात को लेकर एमएलए के बॉडीगार्ड ने उनकी पिटाई कर दिया। बॉडीगार्ड की पिटाई के बाद आक्रोशित साधन महतो और लोकल महिलाएं धरना पर बैठ गये। साधन ने  कहा कि पूर्व पार्षद सुमित सुपकार के कहने पर हमें सीओ के पास जाने से रोका गया। झरिया एमएलए के बॉडीगार्ड के द्वारा हमें और महिला के साथ मारपीट किया गया। जनसमस्या के लिए कैंप लगाया गया था।अगर समस्या लेकर उसमें गये तो क्या गुनाह था। क्यों हम लोगों को रोका गया और पिटाई करवाई गई। वहीं  सुमित ने कहा कि आरोप निराधार है। हमें बदनाम करने की साजिश है। मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। सीओ ने कहा कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कर दिया गया।

भीख मांगकर गुजारा करते हैं गुलगुलिया बस्ती के लोग

वार्ड नंबर 51 में है पाथरडीह गुलगुलिया बस्ती में आजादी के सात दशक के बाद भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। सरकारी योजना का लाभ आज तक इन लोगों तक नहीं पहुंचा है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सुनकर गुलगुलिया बस्ती के संजय गुलगुलिया, कोहरा गुलगुलिया, सुभाष, राजेश, बीरबल, रश्मि, बासुदेव, नंदू, बेहुला, मीना, रंजीता आदि सुतुकडीह पहुंचे। आशा भरी निगाह से कभी इस काउंटर तो कभी दूसरे काउंटर में घूमते रहे, लेकिन उनकी फरियाद नहीं सुनी गई। लोगों ने कहा कि साहब आखिर हमारा कसूर क्या है। कई बार आवेदन दिया,लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। गुलगुलिया बस्ती में बिजली तक नहीं पहुंची है। बस्ती में सफाई करने कोई नहीं आता है। मिट्टी का घर बनाकर रहते हैं। भीख मांगकर गुजारा करते हैं।

कुछ लोग सरकारी योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचने देना चाहते :पूर्णिमा

झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ कुछ लोग गरीबों तक पहुंचने नहीं देना चाहते हैं। आज यह सुतुकडीह के कार्यक्रम में देखने को मिला। साजिश के तहत कुछ लोगों ने कार्यक्रम में खलल डालने का काम किया। एक व्यक्ति लगातार लोगों से अभद्र व्यवहार कर रहा था। इसके बाद बॉडीगार्ड व पुलिस ने उसे बाहर कर दिया। डीएमसी को लेकर पार्टी समर्थित लोगों ने ऐसा किया। यह कौन लोग हैं सभी जानते हैं। खुद कभी गरीबों का काम नहीं किया। अब सरकार के माध्यम से जब काम किया जा रहा है, तो उसमें बाधा डाल रहे हैं।

सत्ता का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा: रागिनी सिंह

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य रागिनी सिंह ने एमएलए की बॉडीगार्ड की हरकत की निंदा करते हुए इसकी जांच की मांग की है। सिंह ने कहा कि इसकी जांच कर दोषियों पर उचित कारवाई की जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो बीजेपी आंदोलन करेगी। सिंह ने कहा की झरिया एमएलए एवं उनके लोग अब गुंडई पर उतारू हो चुके है। उनपर सत्ता का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है।