Dhanbad: JMS लीडर ने पुरानी रंजिश में करायी प्रवीण राय की मर्डर, भाई ने दर्ज करायी FIR, पांच संदिग्ध अरेस्ट

कोयला राजधानी धनबाद के पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत चासनाला साउथ कालोनी निवासी सेल स्टाफ व कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय उर्फ पलटू राय की मर्डर जेएमएस (कुंती गुट) के लोकल लीडर ने करायी है। प्रवीण राय के बड़े भाई ने धीरज सिंह पर पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप लगाया है। 

Dhanbad: JMS लीडर ने पुरानी रंजिश में करायी प्रवीण राय की मर्डर, भाई ने दर्ज करायी FIR, पांच संदिग्ध अरेस्ट
प्रवीण राय को गोली मारकर भागते क्रिमिनल।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत चासनाला साउथ कालोनी निवासी सेल स्टाफ व कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय उर्फ पलटू राय की मर्डर जेएमएस (कुंती गुट) के लोकल लीडर ने करायी है। प्रवीण राय के बड़े भाई ने धीरज सिंह पर पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें:Bihar Bhagalpur Bridge Collaspe : डिजायन में टेक्नीकल गड़बड़ी के कारण गिरी अगुवानी घाट-सुलतानगंज ब्रीज
प्रवीण के मंझले भाई जयप्रकाश राय ने पाथरडीह पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि चासनाला साउथ कालोनी निवासी व जनता मजदूर संघ के नेता कुंती गुट के धीरज सिंह के साथ भाई की पुरानी रंजिश थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि धीरज सिंह, उनके भाई धीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेश सिंह के अलावा आदित्य सेठी उर्फ गोलू, बाबू सिंह उर्फ निक्की ने पुराने विवाद व रंजिश को लेकर दो अज्ञात हमलावरों व अन्य के साथ मिलकर भाई की मर्डर कर दी।
दो लोडेड पिस्टल के साथ चार अरेस्ट
ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय मर्डर केस में एसएसपी के निर्देश पर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर क्रिमिनलों की खोज में रेड की जा रही है। पुलिस टीम ने सुदामडीह मोहन बाजार में रेड कर अमन रवानी के घर मे छिपे नेहाल रवानी, धीरज सिंह व अजीत प्रसाद को दोबच लिया है। घर में सर्च के दौरान पुलिस को दो लोडेड पिस्टल भी मिला। पुलिस ने अमन के पिता अजीत प्रसाद रवानी को भी कस्टडी में लिया गया है। पुलिस ने डिगवाडीह में रेड कर सागर अंसारी को पकड़ा है।   पुलिस गिरफ्त में आये नापाल रवानी कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है। 
प्रवीण पर पहले भी हुआ था हमला
जयप्रकाश ने पुलिस से आरोपियों को अरेस्ट कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रवीण पर दो जुलाई, 2019 को जोड़ापोखर में प्रवीण पर पहला हमला हुआ था। इसमें धीरज सिंह व अन्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था। तब से दोनों में रंजिश चली आ रही थी। फिलहाल धीरज बोकारो में रहता है। बताया जाता है कि  प्रवीण को रंगदारी के लिए अमन सिंह की भी धमकी भी मिल रही थी। प्रवीण ने घमकी सूचना पुलिस को दी थी।
धीरज भांटडीह फायरिंग केस में है आरोपित
मोहन बाजार, भांटडीह मोड़ के समीप नौ नवंबर, 2022 को फायरिंग की घटना हुई थी। इसमें जियलगोरा निवासी संदीप गोप की गोली लगने से मौत हो गई थी। उस केस में भी धीरज सिंह को आरोपित बनाया गया था। 
चासनाला साउथ कालोनी निवासी सेल स्टाफ व कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय उर्फ पलटू राय (40) की दो क्रिमिनलों ने  बुधवार को गोली मारकर मर्डर किया था। चासनाला कांटा घर के के समीप घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस को मौके पर सीसीटीवी फुटेज से प्रवीण को गोली मारकर भाग रहे दोनों शूटरों का फोटो मिल गया है। दोनों युवक हाथ में पिस्टल लिये हुए है। फोटो के आधार पर पुलिस दोनों को खोज रही है।