Dhanbad: BCCL की मोदीडीह कोलियरी के BS माइनिंग आउटसोर्सिंग में इलिगल माइनिंग दौरान चाल धंसा, चार की मौत की आशंका

कोयला राजधानी धनबाद में तेतुलमारी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के बीएस माइनिंग आउटसोर्सिंग में इलिगल माइनिंग के दौरान मलबा में दबने से चार लोगों की मौत होने की चर्चा है। आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं। मृतकों में एक बैजकारटांड का योगेंद्र, दूसरा तेतुलमारी टाउनशिप का करण शामिल है। दो मृतक के नाम का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

Dhanbad: BCCL की मोदीडीह कोलियरी के BS माइनिंग आउटसोर्सिंग में इलिगल माइनिंग दौरान चाल धंसा, चार की मौत की आशंका
  • आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में तेतुलमारी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के बीएस माइनिंग आउटसोर्सिंग में इलिगल माइनिंग के दौरान मलबा में दबने से चार लोगों की मौत होने की चर्चा है। आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं। मृतकों में एक बैजकारटांड का योगेंद्र, दूसरा तेतुलमारी टाउनशिप का करण शामिल है। दो मृतक के नाम का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें:Giridih: देवरी में रात को घर में पुलिस रेड के दौरान कुचल गया चार दिन का नवजात, पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, थाना प्रभारी लाइन क्लोज

आरोप है कि रतिलाल के चेले रिंकू और पप्पू के द्वारा वहां इलिगल माइनिंग कराया जा रहा था।  बी एस माइनिंग आउट सोर्सिंग माइनिंग के समीप ही रिंकू, पप्पू के द्वारा कराये जा रहे इलिगल माइनिंग के दौरान चाल गिरने से चार मजदूरों की दबकर मौत होने की चर्चा कोयलांचल में हो रही है। कहा जा रहा है कि सभी प्रभावित लोग समीप के बस्ती के ही थे।हादसा के बाद ग्रामीण शव लेकर भाग निकले।जिस स्थल पर हादसा घटने की बात कही जा रही है, वहां आज बीसीसीएल के द्वारा डोजरिंग भी कराया तो जा रहा है। लेकिन बीसीसीएल अफसर घटना के संदर्भ में कुछ नही बोल रहे। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार या बीसीसीएल मैनेट के द्वारा इस तरह की घटना की सूचना नही दी गई है।

सुरंग में प्रवेश कर लोग कोयला काट रहे थे कई लोग
मलबा में दबने से घायलों में माला देवी, मीना देवी, महाबीर रवानी, धर्मनाथ, श्याम रवानी, संजय रवानी आदि शामिल हैं। सभी घायलो का गोपनीय ढंग से इलाज कराया जा रहा है।  एक तरफ आउटसोर्सिंग कंपनी की मशीनें चल रही थीं। दूसरी तरफ इलिगल माइनिंग में सैकड़ों लोग लगे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोग सुरंग में प्रवेश कर कोयला काट ही रहे थे कि तभी ऊपर से चाल धंस गई। इसकी चपेट में कई लोग आ गए। वहीं, बगल में कोयला काट रहे लोगों ने घायलों को निकाला। वे घायलों और मृतकों को लेकर बाइक, कार व वैन आदि वाहन से लेकर भाग निकले।

मौके पर पर काफी मात्रा में टोकरी, कोयले से भरी बोरियां, चप्पल, कोड़नी, गमछा आदि सामान बिखरा पड़ा हुआ दिखा। घटना की जानकारी मिलते ही आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी पहुंचे और मशीन लगाकर घटना स्थल की भराई कर दी। सीआइएसएफ के की टीम भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर निकल गयी।