Dhanbad: रोजगार के बजाय पलायन को बढ़ावा दे रही है हेमंत सोरन गवर्नमेंट : ढुल्लू महतो

बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने आरोप लगाया है कि झारखंड की हेमंत सोरेन गवर्नमेंट रोजगार देने की बजाय पलायन को बढ़ावा देने में लगी है। कोयला, बालू, जीएसटी, लोहा की लूट मची हुई है। आर्थिक अपराध चरम पर है। विरोध करने वालों को जेल भेजा जा रहा है।

Dhanbad: रोजगार के बजाय पलायन को बढ़ावा दे रही है हेमंत सोरन गवर्नमेंट : ढुल्लू महतो
ठुल्लू महतो का सीएम हेमंत पर हमला।
  • धनबाद में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की हुई लूट
  • कोयला, बालू चोरी का विरोध करने वालों को भेजा जा रहा जेल
  • सेंट्रल गवर्नमेंट अपनी एजेंसियों से करायें जांच

धनबाद। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने आरोप लगाया है कि झारखंड की हेमंत सोरेन गवर्नमेंट रोजगार देने की बजाय पलायन को बढ़ावा देने में लगी है। कोयला, बालू, जीएसटी, लोहा की लूट मची हुई है। आर्थिक अपराध चरम पर है। विरोध करने वालों को जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: सिंदरी चेंबर के चुनाव में संतोष चौधरी व लक्की सिंह के समर्थकों में भिड़ंत, फेंकी कुर्सियां, फायरिंग


ढुल्लू महतो ने गुरुवार को सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेस में हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में झारखंड से रोजगार के लिए जाने वालों के लिए सेंटर खुलेगा। एक अफसर तैनात होंगे। यह दुर्भाग्य है। कभी लोग रोजगार के लिए झारखंड आते थे। आज यहां से मजदूर दूसरे राज्य जा रहे हैं। हेमंत सरकार ने वादा किया था कि हर वर्ष पांच लाख लोगों को रोजगार देंगे। साढ़े तीन वर्षों में कितनों को सरकारी नौकरी मिली।
ढुल्लू महतो ने कहा कि आदिवासियों की हितेषी की बात करने वाली हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड राज्य को मजदूर आपूर्ति करने वाला राज्य बना दिया है।.
बीजेपी एमएलए ने झारखंड के मजदूरों के लिए मुंबई में सेंटर खोले जाने के सवाल पर सरकार को घेरते हुए कहा कि यह तो बेरोजगारों के साथ धोखा है। झारखंड राज्य एक खनिज संपदा वाला राज्य है,हमारे राज्य के लोग को रोजगार नहीं देकर अन्य राज्यों में रोजगार के लिए भेजा जा रहा है।, यह झारखंड राज्य के लिए शर्मसार करने वाली बात है।ढुल्लू ने आरोप लगाया कि सत्ता से जुड़े लोग आर्थिक अपराध करा रहे हैं। बैकडोर राजनीति करने वाले भी इसमें शामिल हैं। वह सेंट्रल गवर्नमेंट से मांग करते हैं कि धनबाद में भ्रष्ट नेताओं, अफसरों की संपत्ति की जांच करायें। धनबाद में ही देश का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला हुआ है।
आरोप गलत हो तो मेरे खिलाफ दर्ज हो मुकदमा
श्री महतो ने कहा कि झारखंड की जनता के बीच हेमंत सरकार का असली चेहरा सामने लायेंगे। अगर मेरे द्वारा लगाये गये आरोप गलत साबित हों तो मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो। उन्होंने कहा कि सेंट्रल एजेंसियों की जांच का दायरा सीमित नहीं होना चाहिए। 
 धनबाद से चुनाव लड़ने को तैयार
एक सवाल के जवाब में ढुल्लू महतो ने कहा कि पार्टी टिकट दे तो धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हूं। धनबाद का रहने वाले हूं. यहां की समस्याओं से वाकिफ हूं। टिकट देना पार्टी नेतृत्व पर निर्भर करता है।प्रेस कांफ्रेंस में मनीष साव, सुनील चौधरी, भवानी बंदोपाध्याय समेत अन्य उपस्थित थे।