Dhanbad: सिंदरी चेंबर के चुनाव में संतोष चौधरी व लक्की सिंह के समर्थकों में भिड़ंत, फेंकी कुर्सियां, फायरिंग

सिंदरी चेंबर के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद चुनाव को लेकर गुरुवार को हो रही आपात बैठक में जमकर कुर्सियां चलीं। एक राउंड फायरिंग की गयी। इससे अफरातफरी मच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाला, फिर चुनाव संपन्न हुआ।

Dhanbad: सिंदरी चेंबर के चुनाव में संतोष चौधरी व लक्की सिंह के समर्थकों में भिड़ंत, फेंकी कुर्सियां, फायरिंग
लकी सिंह व संतोष चौघरी समर्थक भिड़े।

धनबाद। सिंदरी चेंबर के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद चुनाव को लेकर गुरुवार को हो रही आपात बैठक में जमकर कुर्सियां चलीं। एक राउंड फायरिंग की गयी। इससे अफरातफरी मच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाला, फिर चुनाव संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: ED ने स्टेट गवर्नमेंट से शेयर की भूमि घोटाला व इलिगल माइनिंग केस की जांच रिपोर्ट, FIR की अनुशंसा

बताया जाता है कि सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में फर्टिलाइजर वर्क्स यूनियन महामंत्री संतोष चौधरी लाव लश्कर के साथ पहुंचे। वे मंच पर बैठ गये। संतोष चौधरी की उपस्थिति को लेकर जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री लक्की सिंह के समर्थक व कुछ दुकानदार कुछ कमेंट किया। इसके बाद दोनों के समर्थक आपस में तू-तू, मैं-मैं करने लगे। देखते ही देखते दोनों ओर से कुर्सियां चलने लगीं। एक राउंड फायरिंग की गयी। दुकानदारों में भगदड़ मच गयी। सूचना पाकर सिंदरी पुलिस स्टेशन की पहुंची तो मामला शांत हो गया।
पुलिस ने मौके से संतोष चौधरी के समर्थक सिंदरी निवासी मिनिस्टर यादव, मुकुंदा निवासी हेमंत महतो व मिथुन रवानी को कस्टडी में ले लिया है। सिंदरी के प्रभारी थानेदार आदर्श कुमार ने बताया कि बाजारों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। तीनों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं होने पर छोड़ दिया जायेगा। लक्की सिंह ने 25 अगस्त 2022 को सिंदरी में मारपीट, तोड़फोड़ व हंगामा मामले में संतोष चौधरी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है। दोनों गुटों में विवाद पुराना है।
दीपू फिर बने सिंदरी चेंबर के अध्यक्ष बने
हंगामा के बाद आनन-फानन में सिंदरी चेंबर का चुनाव कराया गया। जिला चेंबर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में दीपक कुमार दीपू अध्यक्ष, संजय प्रसाद सचिव और दिलीप रिटोलिया पुनः निर्विरोध कोषाध्यक्ष चयन किये गये। जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने व्यापारियों से एकजुटता का परिचय देने के लिए धन्यवाद दिया। अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष ने बुधवार को दिये इस्तीफा को वापस लिया। मौके पर जिला चेंबर के महासचिव अजय नारायण लाल, जिला उपाध्यक्ष सह बाजार समिति अध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिला सचिव विकास कान्धवे, जिला संगठन सचिव सुनील पांडेय आदि मौजूद थे।