Dhanbad: मिनिस्टर आलमगीर आलम की गाड़ी में एस्कॉर्ट वाहन ने मारी टक्कर, एएसआइ, हवलदार व कांस्टेबल घायल

झारखंड के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम की गाड़ी गुरुवार की रात कतरास में फोरलेन पर गोशाला पुल के पास एक्सीडेंट हो गयी। इस दुर्घटना में मिनिस्टर बाल-बाल बचे। इस हादसे में मिनिस्टर के काफिले में शामिल एएसआइ, हवलदार व कांस्टेबल घायल हो गये। 

Dhanbad: मिनिस्टर आलमगीर आलम की गाड़ी में एस्कॉर्ट वाहन ने मारी टक्कर, एएसआइ, हवलदार व कांस्टेबल घायल

धनबाद। झारखंड के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम की गाड़ी गुरुवार की रात कतरास में फोरलेन पर गोशाला पुल के पास एक्सीडेंट हो गयी। इस दुर्घटना में मिनिस्टर बाल-बाल बचे। इस हादसे में मिनिस्टर के काफिले में शामिल एएसआइ, हवलदार व कांस्टेबल घायल हो गये। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: रोजगार के बजाय पलायन को बढ़ावा दे रही है हेमंत सोरन गवर्नमेंट : ढुल्लू महतो

हवलदार निर्मल लकड़ा ने बताया कि मिनिस्टर की गाड़ी के पीछे एस्कॉर्ट वाहन चल रही थी। इसी बीच गोशाला पुल पर पानी जमा होने के कारण मिनिस्टर की गाड़ी के ड्राइवर ने स्पीड कम की। इसी क्रम में स्कॉट वाहन की मिनिस्टर गाड़ी से टक्कर हो गयी। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। टक्कर में मंत्री को आंशिक चोट आयी है। जबकि एक एएसआइ व एक हवलदार एक कांस्टेबल को भी चोट लगी है। घायलों में एएसआइ मनोज कुमार, हवलदार निर्मल लकड़ा निचितपुर हॉस्पिटल में एडमिट हैं। जबकि कांस्टेबल संजय मुर्मू को हल्की चोट लगी है।

घटना के बाद मिनिस्टर आलमगीर आलम कुछ देर के लिए सोनारडीह ओपी आये, जहां मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद वह रांची रवाना हो गये।बताया जाता है कि धनबाद पुलिस लाइन के स्काट पार्टी को मिनिस्टर को जामताड़ा जिला बॉर्डर से रिसीव कर बोकारो जिला बॉर्डर के महुदा स्थित तेलमच्चो एरिया में छोड़ना था।