धनबाद:नदी,तालाब में घाटों पर Chhath Puja के लिए गाइडलाइन जारी, मास्क लगाना और दो गज की दूरी अनिवार्य

झारखंड गवर्नमेंट द्वारा नदी,तालाब व डैम के किनारे घाटों पर Chhath Puja के लिए जारी आदेश के आलोक में धनबाद डीसी ने भी गाइडलाइन जारी किया है। मास्क लगाना और दो गज की दूरी अनिवार्य कर दिया गया है।

धनबाद:नदी,तालाब में घाटों पर Chhath Puja के लिए गाइडलाइन जारी, मास्क लगाना और दो गज की दूरी अनिवार्य
  • डीसी जारी किया आदेश 
  • एसडीएम जिला के सभी इंसिडेंट कमांडर से समन्वय स्थापित करते हुए निर्देशों का अनुपालन करायेंगे

धनबाद। झारखंड गवर्नमेंट द्वारा नदी,तालाब व डैम के किनारे घाटों पर Chhath Puja के लिए जारी आदेश के आलोक में धनबाद डीसी ने भी गाइडलाइन जारी किया है। मास्क लगाना और दो गज की दूरी अनिवार्य कर दिया गया है।
डीसी उमा शंकर सिंह ने कंटेनमेंट जोन के बाहर खुले क्षेत्र में छठ पूजा के आयोजन के दौरान लोगों के बीच दो गज की दूरी तथा अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का आदेश दिया है। डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी के फैलाव से बचाव एवं रोकथाम तथा लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्गत विस्तृत दिशानर्देश का पालन लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान किया जाना अनिवार्य है।

सभी लोग मास्क पहने, सोशल डिस्टैंसिंग का पलान करें डीसी कहा कि लोगों को फेस कवर या मास्क पहनना तथा आपस में मिनिमम छह फीट की दूरी (दो गज की दूरी) बनाए रखना अनिवार्य है। नदी, तालाब, जलस्रोतों के अंदर तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकना निषिद्ध है। किसी भी नदी, तालाब, झील, बांध जलाशय के तट पर या उसके पास किसी भी प्रकार का कोई भी स्टॉल नहीं लगाया जायेगा। पब्लिक प्लेस पर पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं है। किसी प्रकार का संगीत या कोई अन्य मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। जिले की सभी छठ समितियां उपरोक्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने में जिला प्रशासन की सहायता करेंगी।

एसडीओ को निगरानी का जिम्मा

डीसी ने कहा कि एसडीएम सुरेन्द्र कुमार जिला के सभी इंसिडेंट कमांडर से समन्वय स्थापित करते हुए उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त आदेश को सभी लोग अत्यंत गंभीरता से लेंगे। आदेश की लापरवाही एवं उदासीनता तथा इसका उल्लंघन करने वाले पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की सुसंगत धारा 51 से 60 के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
छठ पूजा के दौरान घाटों पर मेडिकल टीम की रहेगी तैनाती
महापर्व छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल टीम तैनात रहेगी। पीएमसीएच सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों को भी अलर्ट जारी किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास ने सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग में छठ पूजा के दौरान मास्क पहने और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की है। मेडिकल टीम में एंबुलेंस के साथ डॉक्टर पारा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य करनी रहेंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सर्दियों में कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। ऐसे में कोरोना जैसे मिलते जुलते लक्षण होने पर इसकी जांच जरूर कराएं। सदर अस्पताल और पीएमसीएच में हर दिन कोरोना की जांच की जा रही है।सीएस ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में विशेष अभियान फिलहाल जारी है। छठ पर्व संपन्न होने के बाद जांच अभियान और तेज किया जाएगा। जहां जहां घाटों पर छठ पूजा हो रहे हैं, उन इलाकों में भी कैंप लगाने की तैयारी हो रही है।