धनबाद: बरवाअड्डा काशीटांड़ में एक ही फैमिली के चार मेंबर की मौत, पड़ोसी की भी गयी जान,गांव सील

बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया काशीटांड़ गांव में एक सप्ताह के अंदर तीन सगे भाईयों व एक महिला मौत हो गयी है।अब पड़ोसी यूनुस अंसारी (62 वर्ष) की मौत के बाद बुधवार को मौत हो गयी। यूनुस को मृतक रब्बानी अंसारी के पड़ोसी बताया जा रहा है। 

धनबाद: बरवाअड्डा काशीटांड़ में एक ही फैमिली के चार मेंबर की मौत, पड़ोसी की भी गयी जान,गांव सील

धनबाद। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया काशीटांड़ गांव में एक सप्ताह के अंदर तीन सगे भाईयों व एक महिला मौत हो गयी है।अब पड़ोसी यूनुस अंसारी (62 वर्ष) की मौत के बाद बुधवार को मौत हो गयी। यूनुस को मृतक रब्बानी अंसारी के पड़ोसी बताया जा रहा है। 
पांच-पांच लोगों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है। गांववाले सहमे हुए है। बीडीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जीटी रोड़ से काशीटांड गांव की ओर जानेवाली दोनों ओर से रोड को सील कर दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि गांव को सील कर दिया गया हैं। किसी को बाहर निकलने पर पाबंदी है। जिन लोगों की मौत हुई वे जिस हॉस्पीटल में इलाज करा रहे थे वहां से संपर्क कर बीमारी का पता लगाया जा रहा है। जिला से एक मेडिकल टीम गुरुवार को गांव आयेगी। घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों का जांच कर सैंपल लेगी। 
बीडीओ ने ग्रामीणों से जांच में सहयोग करने व अधिक से अधिक लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की। काशीटांड़ गांव के आसपास के लोग उधर से आना-जाना बंद कर दिए है. रिश्तेदार भी काशीटांड़ गांव नहीं आ रहे हैं। गांव में कई लोग बुखार, बॉडी पेन, सिर व पेट दर्द से परेशान है। कई लोगों का प्राइवेट हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है। रब्बानी अंसारी (45 वर्ष) की मौत छह दिन पूर्व यसलोक हॉस्पीटल गोविंदपुर में हो गयी थी। इसके दो दिन बाद रब्बानी की चाची बसीरन बीबी (60 वर्ष) की मौत हो गयी। फिर रब्बानी के सगे भाई तालीहुसैन अंसारी (55 वर्ष) की मौत हो गयी। रब्बानी के बड़े भाई रियाजुल अंसारी (62 वर्ष) की सोमवार की रात मिशन हास्पिटल दुर्गापुर मौत हो गयी। सभी को पेट दर्द, बुखार एवं शरीर दर्द की शिकायत थी। कुछ दिन पूर्व गांव में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था, लेकिन कोई वैक्सीन नहीं लेना चाहता है। लोग जांच कराने से भी डर रहे है
कतरास में एक महिला समेत पांच की हुई थी मौत
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में ही वर्ष 2000 की जुलाई कतरास रहने वाले चौधरी फैमिली की 88 वर्षीय वृद्ध महिला की कोरोना से मौत हो गयी थी। हलांकि दाह संस्कार के बाद में पता चला कि महिला कोरोना संक्रमित थी। इसके बाद फैमिली में तीन वृद्ध सगे भाई कोरोना संक्रमित पाये गये। अन्य रोग से ग्रसित तीनों की बारी-बारी से मौत हो गयी। बाद में कैंसर से जूझते चौथे भाई की भी जान चली गयी।