Dhanbad: गोविंदपुर में काली पूजा के दौरान पूर्व जिप सदस्य ने की फायरिंग, पुलिस ने भेजा जेल
धनबाद के गोविंदपुर के खड़काबाद काली मंदिर में पूजा के दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल मन्नान ने की फायरिंग। मौके पर भगदड़ और झड़प, एक दर्जन लोग घायल। पुलिस ने मन्नान को गिरफ्तार कर जेल भेजा, गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के खड़काबाद काली मंदिर में सोमवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब काली पूजा के दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल मन्नान ने अपनी बंदूक से तीन राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद पूजा स्थल और मेला में भगदड़ मच गयी, कई लोग घायल हो गए और वाहनों में तोड़फोड़ हुई।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: अफीम बेल्ट में NDPS थाने की तैयारी तेज, पांच जिलों में खुलेंगे NDPC पुलिस स्टेशन
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब ग्रामीणों और पूजा आयोजकों ने मन्नान से आग्रह किया कि भीड़ के बीच बंदूक लेकर मंदिर आना उचित नहीं है। इस पर अब्दुल मन्नान और उनके समर्थक उग्र हो गए और गाली-गलौज के बाद फायरिंग शुरू कर दी।इस दौरान उनके समर्थक लाठी-डंडा और पत्थर लेकर जुट गये और पूजा समिति के सदस्यों के साथ भिड़ंत हो गई। घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं।
पुलिस ने लिया नियंत्रण, अब्दुल मन्नान गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी शंकर कामती ने भी मौके पर कैंप किया।पुलिस ने अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बंदूक जब्त कर ली। मेडिकल जांच के बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।
गोविंदपुर पुलिस ने खड़काबाद की निवासी रीना शर्मा (पति रमेंद्रनाथ शर्मा) के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब्दुल मन्नान और उसके समर्थकों ने पूजा स्थल पर हिंदू-मुस्लिम समुदायों में दरार पैदा कर दंगा भड़काने की कोशिश की।
बंदूक की जांच और लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया
डीएसपी शंकर कामती ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि अब्दुल मन्नान की बंदूक लाइसेंसी है या नहीं। यदि यह लाइसेंसी पाई जाती है, तो उसके लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी।
एमपी ढुलू महतो पहुंचे घटनास्थल पर, कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद के सांसद ढुलू महतो मंगलवार को खड़काबाद पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और स्थिति की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि “गोविंदपुर थाना क्षेत्र में बार-बार इस तरह की घटनाएं होना प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।”
सांसद ने वरीय पुलिस अधीक्षक से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मौके पर भाजपा नेता बलदेव महतो, बलराम साव, मोहन कुंभकार, अमरदीप सिंह, तालेश्वर साव, विश्वनाथ पाल, सबीता बनर्जी समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे।