धनबाद : केंदुआ के कचरा गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

केंदुआ के कलाली मोड़ स्थित रिहायशी इलाके में आशा महाराज के कचरा गोदाम में सोमवार की देर रात लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई। फायर बिग्रेड के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रात 12 आग पर काबू पाया।

धनबाद : केंदुआ के कचरा गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

धनबाद। केंदुआ के कलाली मोड़ स्थित रिहायशी इलाके में आशा महाराज के कचरा गोदाम में सोमवार की देर रात लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई। फायर बिग्रेड के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रात 12 आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें:Chandigarh University MMS Scandel:आरोपी लड़की के फोन में मिले 12आपत्तिजनक फुटेज मिले
कचरा गोदाम में आग की ऊंची लपटें देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। फायर बिग्रेड की दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया।

गोदाम संचालक नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि आग से पांचलाख रुपए का नुकसान हुआ है।
गोदाम में आग लगने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोग गोदाम के अंदर से प्लास्टिक की बोतल से भरे बोरों को आनन-फानन में गोदाम से निकालकर सड़क पर फेंका। इसलिए आग ज्यादा नहीं फैली, आग बुझाने में बारिश भी मददगार साबित हुई, वरना आग भड़कने पर आसपास की दर्जनों दुकाने चपेट में आ जातीं।