धनबाद: भौंरा में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, टेंशन

भौंरा ओपी एरिया की सात नंबर बस्ती में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच बुधवार की रात जमकर मारपीट हुई। मारपीट में लाठी, डंडे व राड का प्रयोग किया गया। मौके पर पुलिस पहुंच मामले को शांत कराया। मारपीट के दौरानव दोनों ओर से पत्थरबाजी भहुई। तलवार भी भांजे गये। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। घटना के बाद से यहां दो समुदाय के लोगों में टेंशन है।

धनबाद: भौंरा में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, टेंशन

धनबाद। भौंरा ओपी एरिया की सात नंबर बस्ती में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच बुधवार की रात जमकर मारपीट हुई। मारपीट में लाठी, डंडे व राड का प्रयोग किया गया। मौके पर पुलिस पहुंच मामले को शांत कराया। मारपीट के दौरानव दोनों ओर से पत्थरबाजी भहुई। तलवार भी भांजे गये। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। घटना के बाद से यहां दो समुदाय के लोगों में टेंशन है।

लोहरदगा: माओवादी एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार का सरेंडर,  तीन जिलों में रहा है आतंक

जितेंद्र पासवान और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट का आरोप गफ्फार अंसारी और उसके बेटे पर लगाया है। जितेंद्र पासवान और प्रियंका देवी समेत अन्य का आरोप है कि गफ्फार और उसके बेटे ने दौड़ा- दौड़ा कर लाठी, डंडा से पीटा गया। गफ्फार ने कई लोगों को घर से निकाल कर मारा। एक महिला और बच्चा भी चोटिल हुआ है। प्रियंका का कहना है कि गफ्फार, सूरज हाडी, वीरू व अन्य लोग मेरे घर में घुसकर मेरे पति को मारने लगे। छुड़ाने गई तो मेरे पर भी हमला कर दिया गया। ईंट, पत्थर चलाकर मारने लगे। पीड़ित महिला ने भौंरा ओपी में लिखित कंपलेन की है। 
गफ्फार है बस्ती का विवादास्पद,दबंग घराना का समर्थक
मारपीट व पत्थरबाजी की घटना के आरोपित गफ्फार अंसारी का विवादों से नाता रहा है। लोकल लोगों का कहना है कि गफ्फार कांग्रेस पार्टी का समर्थक है। आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में हुए विवाद में भी कई बार उसका नाम आ चुका है। दबंग गफ्फार आए दिन अपना वर्चस्व कायम करने के लिए लोगों के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम देता रहता है। दबंग घराने व सत्ता से जुड़े राजनीतिक पार्टी की आड़ में वह खुलेआम कानून को ठेंगा दिखा रहा है।