धनबाद: BJP लीडर अमित सिंह की मौत मामले में दोनों पक्षों पर FIR

झारूडीह निवासी बीजेपी लीडर अमित सिंह की संदिग्ध मौत के बाद पेट्रोल पंप संचालक प्रदीप सिंह के साथ मारपीट मामले को लेकर धनबाद पुलिस स्टेशन में दोनों एफआइआर दर्ज की गयी है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है। 

धनबाद: BJP लीडर अमित सिंह की मौत मामले में दोनों पक्षों पर FIR

धनबाद। झारूडीह निवासी बीजेपी लीडर अमित सिंह की संदिग्ध मौत के बाद पेट्रोल पंप संचालक प्रदीप सिंह के साथ मारपीट मामले को लेकर धनबाद पुलिस स्टेशन में दोनों एफआइआर दर्ज की गयी है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: पलामू के सौरभ पांडेय ने पास नहीं किया है UPSC एग्जाम, फर्जीवाड़ा कर CM के हाथों हुआ सम्मानित
मृतक अमित सिंह की वाइफ रीना सिंह ने पुलिस को लिखित कंपलेन में बताया है कि उसके पति की मृत्यु प्रदीप सिंह के द्वारा भयादोहन करने तथा जहर खिला देने के कारण हुई है। हसबैंड कोर्ट में डेट पर गये थे। कोर्ट से लगभग साढ़े तीन बजे घर पर आ गए। जब उसने हसबैंडसे पूछा कि कोर्ट में क्या हुआ तो उन्होंने बताया कि कोर्ट कैंपससे बाहर निकलने पर प्रदीप सिंह उर्फ राजू सिंह ने उसे पुन: जान से मारने की धमकी दी। घर पर कपड़ा बदलने के क्रम में वह बिस्तर पर गिर गए। उन्हें आनन फानन में वे लोग उन्हें असर्फी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उनके हसबैंड को मृत घोषित कर दिया। रीना सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसकी हसबैंड की मौत का जिम्मेदार प्रदीप सिंह है। 
अमित के परिजनों की मारपीट में जख्मी प्रदीप सिंह को पुलिस ने एसएनएमएमसीएच में एडमिट करा दिया है। उन्हें काफी चोट लगी है। जख्मी प्रदीप सिंह के बयान पर पुलिस ने झाडूंडीह निवासी मनीष कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, नवीन सिंह और अमित कुमार सिंह के चार भतीजा समेत तीन-चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनलोगों जान से मारने की नीयत से हमला करने और पिस्तौल की बट से प्रहार करने का आरोप लगाया गया है। प्रदीप कुमार सिंह ने पुलिस कंपलेन में बताया है कि वह मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसका सिर फट गया। पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो अमित सिंह के परिवारवाले उसे जान से मारने पर अमादा थे। अमित सिंह की मौत हार्ट अटैक से उसके घर आने के बाद हुई है, पर उसके घरवाले उस पर झूठा आरोप लगाकर पिटाई की।