Dhanbad: BCCL की नगदा माइंस का मालिक बना दूबे व अंसारी! पुलिस की सख्ती के बावजूद बड़े पैमाने पर की जा रही है इलिगल माइनिंग

कोयला राजधानी धनबाद में पुलिस कप्तान संजीव कुमार इलिगल कोल कारोबार को लेकर लगातार सख्ती बरत रहे हैं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई भी की जाती है। पुलिसिया सख्ती के बावजूद बीसीसीएल की नगदा माइंस पर कब्जा कर चंदन दूबे व एनामुलअंसारी बड़े पैमाने पर इलिगल माइनिंग करवा रहा है। एक तरह दोनों इस माइंस का मालिक बन बैठा है। 

Dhanbad: BCCL की नगदा माइंस का मालिक बना दूबे व अंसारी! पुलिस की सख्ती के बावजूद बड़े पैमाने पर की जा रही है इलिगल माइनिंग
  • जाली कागजात के सहारे उत्तर प्रदेश व बिहार के मंडियों में भेजा जा रहा है कोयला

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में पुलिस कप्तान संजीव कुमार इलिगल कोल कारोबार को लेकर लगातार सख्ती बरत रहे हैं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई भी की जाती है। पुलिसिया सख्ती के बावजूद बीसीसीएल की नगदा माइंस पर कब्जा कर चंदन दूबे व एनामुल अंसारी बड़े पैमाने पर इलिगल माइनिंग करवा रहा है। एक तरह दोनों इस माइंस का मालिक बन बैठा है। 

यह भी पढे़ं:Jharkhand : पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग फेल हुए 12 DSP और कमांडेंट, 41 पास
लोकल लोगों का आरोप है कि दूबे व अंसारी के संरक्षण में दिन रात नगदा के बंद माइंस का मुहाना खोलकर इलिगल माइनिंग करवाया जा रहा है। दर्जनों मजदूरों के साथ-साथ जेसीबी से कोल माइनिंग कराया जा रहा है। इलिगल कोल माइनिंग से निकाले गये कोयले को 18 चक्का वाली ट्रक पर लादकर जाली कागजात के सहारे बिहार व उत्तर प्रदेश की मंडियों में भेजा रहा है। प्रतिदिन 20 से 25 ट्रक कोयला यह गैंग निकाल रहा है। कोयले का जाली माइनिंग चलवान व जीएसटी बिल बनाकर कोयला सप्लाई किया जा रहा है। कतरास के शाखाटांड़ में भी चंदन व एनामुल का इलिगल माइंस चल रहा है। 

चंदन व अंसारी की जोड़ी ने इलिगल कोल तस्करी से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। दोनों ने रांची रिंग रोड में एक एकड़ जमीन खरीदी है। इस जमीन पर माल बनाया जा रहा है। इलिगल कोल माइनिंग की काली कमाई से दूबे ने स्कार्पियो, थार समेत कई महंगी गाड़ियां खरीदी है। मटकुरिया रोड में एक फ्लैट खरीद किसी को गिफ्ट किया है। दूबे के पास चंद माह में ही करोड़ों की संपत्ति हो गयी है। दूबे आजकल जीटी रोड के एक रिसोर्ट को ठिकाना बनाये हुए है। 

गिरिडीह में भी सेट होने का दावा कर रहा है चंदन व एनामुल

बीसीसीएल की नगदा व सोनारडीह के समीप चंदन व अंसारी की तीन माइनिंग स्पॉट चल रही है। कतरास में भी शाखाटांड़ में एक माइंस चल रहा है. मामले में बीसीसीएल मैनेजमेंट, सीआइएसएफ की ओर से समुचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। बीसीसीएल अपने एरिया के अधीन भी संपत्ति की  सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। पुलिस इलिगल माइनिंग से निकाले गये कोयले के ट्रक को जब्त कर एफआइआर दर्ज करती है। लेकिन कोल तस्कर पुलिस की आंखो में धूल झोंककर अपना बादशाहत कायम किये हुए हैं। दूबे व अंसारी तो अब गिरिडीह में भी सेट होने का दावा कर रहा है।

दूबे पड़ोस के जिले का रहने वाला है। इलिगल कोल लदी ट्रक पकड़े जाने पर एफआइआर में उसका सही पता नहीं रहने से सत्यापन नहीं हो पाता है। जल्द ही दूबे व अंसारी सिंडिकेट के काले कारनामों का डिटेस क्रमवार प्रकाशिथ किया जायेगा। लोकल लोगों ने जल्द इस इलिगगल कारोबारी की लिखित कंपलेन पुलिस कप्तान तक साक्ष्य के साथ पहुंचाने की कोशिश में हैं।