धनबाद: दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में एसडीएम का स्वागत

जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में शनिवार को धनबाद SDM सुरेंद्र कुमार पहुंचे। स्कूल की सचिव  अनिता अग्रवाल ने SDM को तुलसी पौधा देकर स्वागत किया। एसडीएम पहला कदम स्कूल की गतिविधियों को देखा।

धनबाद: दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में एसडीएम का स्वागत

धनबाद। जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में शनिवार को धनबाद SDM सुरेंद्र कुमार पहुंचे। स्कूल की सचिव  अनिता अग्रवाल ने SDM को तुलसी पौधा देकर स्वागत किया। एसडीएम पहला कदम स्कूल की गतिविधियों को देखा।

एसडीएम ने  खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह दिव्यांग बच्चों का स्कूल मंदिर के समान है। अनिता जी के द्वारा किया यह नेक कार्य दिव्यांग बच्चो  के  सर्वांगीण विकास के लिए क़ाबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सभी प्रकार के सर्टिफिकेटस बनाने में उनके द्वारा  यथासंभव मदद की जायेगी।
15 दिव्यांग बच्चों के निरामय सर्टिफिकेट बनाये गये। निरामय  स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत लाभग्राही को एक लाख रुपये तक का स्वस्थ बीमा लाभ मिलता है। इसमे दो श्रेणी में BPL तथा non BPL  के  नामांकन शुल्क  अलग है। Bpl का 250 रुपये तथा नॉन BPL का 500 रुपये होंगे। लाभ कुछ इस तरह से है जैसे वर्तमान तथा जन्मजात  दिव्यांगता के ऑपरेशन के लिए 40,000 रुपये, दिव्यांगता रोकने के  ऑपरेशन के लिए 15,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। OPD इलाज के लिए जिसमे जांच दवाई आदि शामिल है कि लिए 8,000 रुपये तक कि मदद मिलती है। शल्यक्रिया से हॉस्पिटल में एडमिट होने पर 15,000 स्वस्थ्य दिव्यांगों की नियमित चिकित्सा जांच के लिए 4000 रुपये तथा दंत चिकित्सा हेतु 2500 रुपये का लाभ मिलता है। जिन दिव्यांग बच्चों के स्वयं के माता पिता नही है और कानूनी अभिभावक है तो उनका नामांकन मुफ्त हो सकेगा। और भी बहुत सी मुफ्त योजनाओं के लिए आप पहला कदम स्कूल आ कर जानकारी ले सकते है।

एसडीएम ने कहा कि  आज  यह स्कूल विज़िट पहला था पर अब भविष्य में उनको बुलाने की आवश्यकता न होगी। वे स्वयं स्कूल आकर बच्चों की मदद करेंगे। पहला कदम स्कूल परिवार एसडीएम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है ।
www.pahelakadam.in