धनबाद: देवी चैरिटेबल मेडिकल एंड डेंटल हॉस्पीटल का शुभारंभ, एमएलए राज सिन्हा ने किया उद्घाटन

सरायढेला बिग बाजार के समीप ब्रह्मदेव चैंबर के सामने मेडिकल एंड डेंटल हॉस्पीटल खुला है। मौके पर चीफ गेस्ट एमएलए राज सिन्हा ने बुधवार को फीता काटकर हॉस्पीटल का विधिवत उद्घाटन किया। 

धनबाद: देवी चैरिटेबल मेडिकल एंड डेंटल हॉस्पीटल का शुभारंभ, एमएलए राज सिन्हा ने  किया  उद्घाटन
  • सरायढेला बिग बाजार के समीप ब्रह्मदेव चैंबर एक्सिस बैंक के सामने है हॉस्पीटल

धनबाद। सरायढेला बिग बाजार के समीप ब्रह्मदेव चैंबर के सामने मेडिकल एंड डेंटल हॉस्पीटल खुला है। मौके पर चीफ गेस्ट एमएलए राज सिन्हा ने बुधवार को फीता काटकर हॉस्पीटल का विधिवत उद्घाटन किया। 


चैरिटेबल मेडिकल एंड डेंटल हॉस्पीटल दांत. मुंह, कान, नाक व गाल समेत अन्य बीमारियों का इलाज सस्ते दर पर किया जायेगा। सस्ते दरपर इलाज का लाभ गरीब वर्ग के लोग समेत मध्यम तबके के लोग उठा सकेंगे। लाल कार्डधारी पेसेंट के लिए इस हॉस्पीटल में विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। 

चैरिटेबल मेडिकल एंड डेंटल हॉस्पीटल में हड्डी रोग, कर्म रोग, मूत्र रोग, स्त्री रोग व मेंटल व सर्जर समेत अन्य बीमारियों का इलाज होगा। इस हॉस्पीटल में पेसेंट को दवाएं भी सस्ती दर पर उपलब्ध कराया जायेगा।हॉस्पीटल का वर्क आवर सुबह नौ बजे से शाम नौ बजे तक रहेगा। 

एमएलए राज सिन्हा ने कहा कि चैरिटेबल मेडिकल एंड डेंटल हॉस्पीटल की सराहना की।उन्होंने कहा कि यह हॉस्पीटल समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर खोला गया है। इसका लाभ धनबाद के सभी लोगों को मिलेगा।

मौके पर मौजूद एसएनएमसीएच के प्रिंसिपल डा शैलेंद्र कुमार ने कहा कि चैरिटेबल मेडिकल एंड डेंटल हॉस्पीटल की तरह अन्य हॉस्पीटल भी खुलना चाहिए। इस तरह के सामाजिक कार्यों में लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।

मौके पर एसएनएमसीएच अर्थो डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. डीपी भूषण ने कहा कि वह खुद माह में एक दिन इस हॉस्पीटल में फ्री में मेडिकल सलाह देंगे। मौके पर एक्स सिविल सर्जन डॉ शशि भूषण प्रसाद सिंह, डा एके सिंह, डा अनिमेष. डॉक्टर ज्योत्सना, डॉक्टर मनीष शेखर, डॉ राजश्री भूषण, समाजसेवी  व बिजनसमैन शिवशंकर सिंह,उमाशंकर सिंह, कुमार हर्ष समेत अन्य उपस्थित थे।