Dhanbad: DIG ने की SSP और पुलिस अफसरों के साथ बैठक,  संगठित अपराध और कोयला चोरी पर रोक का निर्देश

कोयला रेंज बोकारो  के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को धनबाद में एसएसपी और जिले के अन्य पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीआईजी के द्वारा धनबाद में घटित क्राइम और उसके डिटेक्शन पर विशेष कर चर्चा की गई। संबंधित क्राइम के खुलासे व क्रिमिनलों की गिरफ्तारी पर चर्चा की गयी।

Dhanbad: DIG ने की SSP और पुलिस अफसरों के साथ बैठक,  संगठित अपराध और कोयला चोरी पर रोक का निर्देश
डीआईजी ने की पुलिस अफसरों के साथ बैठक।

धनबाद। कोयला रेंज बोकारो  के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को धनबाद में एसएसपी और जिले के अन्य पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीआईजी के द्वारा धनबाद में घटित क्राइम और उसके डिटेक्शन पर विशेष कर चर्चा की गई। संबंधित क्राइम के खुलासे व क्रिमिनलों की गिरफ्तारी पर चर्चा की गयी।

यह भी पढ़ें:Bokaro : ICICI प्रूडेंशियल बोकारो ब्रांच में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम
बैठक में आर्थिक अपराध और संगठित अपराध पर अंकुश लगाने पर भी चर्चा की हुई। इसमें शामिल क्रिमिनलों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। डीआइजी ने कोयला चोरी पर पूरी तरह से लगाम लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ कोयला चोरी रोकना भी है। जो लोग कोयला चोरी में लिप्त हैं, कोयला तस्करी कर रहे हैं, कोयला स्टॉक किए हुए हैं, सभी  के खिलाफ कार्रवाई करे। सभी थानेदार अपने-अपने इलाके में इलिगल कारोबार को बंद करायें।
बैठक के दौरान डीआईजी ने जिले में लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के निर्देश दिये। 22 जनवरी को रामलला के मंदिर के उद्घाटन को लेकर भी सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। संवेदनशील जगहों पर पुलिस अफसर एवं जवानों की नियुक्ति का आदेश दिये।