धनबाद: डीसीए ए डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट नौ फरवरी से

धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) ने ए डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

  • धनबाद क्रिकेट एसोसिशन ने ए डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की

धनबाद। धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) ने ए डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि नौ फरवरी से शुरू होनेवाला यह टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जायेगा। सभी मैच जियलगोरा स्टेडियम में खेले जायेंगे। पर डे दो मैच होंगे।

उन्होंने बताया कि नौ फरवरी को सुबह नौ बजे से नेताजी स्पोर्टिग क्लब और धनबाद जिमखाना (मैच एक), 12.40 बजे से लोदना यंग ब्वायज और रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट अकादमी (आरएनएसएमसीए) (मैच दो), 10 फरवरी को सुबह नौ बजे पैंथर क्लब और जगजीवन नगर क्रिकेट क्लब (मैच तीन), 12.40 बजे से वाइसीए और यूथ स्टार (मैच चार), 12 फरवरी को नौ बजे से डबल एक्स और जगजीवन नगर स्पोर्टिग क्लब (मैच पांच), 12.40 बजे से सिमलाबहाल क्रिकेट क्लब और लोयाबाद क्रिकेट क्लब (मैच छह), 13 फरवरी को नौ बजे से मैच तीन और मैच पांच की विजेता टीम (मैच सात), 12.40 बजे मैच चार और मैच छह की विजेता टीमों (मैच आठ) के बीच मैच खेले जायेंगे। 16 फरवरी को सुबह नौ बजे से मैच एक और मैच सात की विजेता टीमों (मैच नौ) व 12.40 बजे मैच दो और मैच आठ की विजेता टीमों (मैच दस) के बीच मैच खेले जाएंगे। 18 फरवरी को मैच नौ और दस की विजेता टीमों के बीच सुबह नौ बजे से फाइनल खेला जायेगा। 
डीसीए प्रबंध समिति की बैठक छह को

डीसीए प्रबंध समिति की बैठक शनिवार को बुलाई गई है। डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि जियलगोरा स्टेडियम में 11 बजे से बैठक होगी जिसमें मौजूदा क्रिकेट सेशन को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है।