धनबाद: डेकोरेटर्स के लिए म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आवश्यक करने के निर्देश का विरोध

जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन म्यूनिशिपल कॉरपेशन द्वारा डेकोरेटर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आवश्यक करने पर विरोध जताया है। एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को गांधी सेवा सदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि डीएमसी की जारी निर्देश का वह विरोध करते हैं।

धनबाद: डेकोरेटर्स के लिए म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आवश्यक करने के निर्देश का विरोध

धनबाद। जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन म्यूनिशिपल कॉरपेशन द्वारा डेकोरेटर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आवश्यक करने पर विरोध जताया है। एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को गांधी सेवा सदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि डीएमसी की जारी निर्देश का वह विरोध करते हैं।
प्रदीप सिंह ने कहा कि धनबाद में 12 सौ से अधिक डेकोरेटर्स हैं। डीएमसी कमिश्नरका कहना है कि निगम द्वारा बनाये गये मैरिज हॉल में डेकोरेटर, कैटरर, इलेक्ट्रिकल काम करने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन आवश्यक होगा। जबकि डेकोरेटर पिछले 13 महीनों से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दयनीय स्थिति में आ चुके है।

इस संबंध में डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने डीएमसी कमिश्नर से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। उन्होंने बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है। प्रदीप सिंह ने कहा कि कमिश्नर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की राशि कम करने और एक ही बार रजिस्ट्रेशन की राशि लिए जाने की मांग की है।