धनबाद: ईद पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी ने की ऑनलाइन बैठक

कोयला राजधानी धनबाद में  ईद पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने गुरूवार को प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ आनलाइन बैठक की। 

धनबाद: ईद पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी ने की ऑनलाइन बैठक
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में  ईद पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने गुरूवार को प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ आनलाइन बैठक की। 
डीसी ने बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि अन्य त्योहारों की तरह ही ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है। कोई भी अफसर इस बाबत लापरवाही नहीं बरतें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी थाना स्तर पर सामुदायिक बैठक करें। मस्जिद के इमाम या सदर के साथ भी बैठक करें। पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी पदाधिकारी विशेष ध्यान रखें। पूर्व की घटना को ध्यान में रखकर वैसे क्षेत्र की समीक्षा अवश्य करें और विशेष चौकसी बरते।
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले झूठे मैसेज, वीडियो, आडियो मैसेजेस पर विशेष निगरानी रखें। ऐसा करने वालों को चिन्हित कर आईटी एक्ट एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्रवाई करें। हर उस व्यक्ति पर नजर रखें जिनका पहले से ही इस तरह के पर्वों के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप हो।
बैठक में एसएसपी संजीव कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी अफसर लापरवाही नहीं बरतें। सजगता रखते हुए उन संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग करते रहें, जहां पर्वों के दौरान गड़बड़ी की आशंका हो। इसके लिए सभी समदायों को मध्यस्थ लोगों के साथ स्थानीय स्तर पर बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि सभी डीएसपी एवं सभी इंस्पेक्टर को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्विक एक्शन टीम (क्यूएटी) भी तैयार रहेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीसी व एसएसपी के अलावा,एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी सहित सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अफसर शामिल हुए।