धनबाद: पेड्रियाटिक आईसीयू का निर्माण करने के लिए कमेटी का गठन

वैश्विक महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने पेड्रियाटिक आईसीयू (पीआईसीयू) निर्माण करने के लिए कमेटी का गठन किया है।

धनबाद: पेड्रियाटिक आईसीयू का निर्माण करने के लिए कमेटी का गठन

धनबाद। वैश्विक महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने पेड्रियाटिक आईसीयू (पीआईसीयू) निर्माण करने के लिए कमेटी का गठन किया है।

इस संबंध में डीसी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में दो से 18 वर्ष के बच्चों के संक्रमित होने की आशंका है। उनको बेहतर उपचार प्रदान कराने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने अभी से तैयारियां शुरू करने का निर्णय लिया है और पीआईसीयू स्थापित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

उन्होंने बताया कि शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पेड्रियाटिक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया है। कमेटी में आईडीएसपी के नोडल अफसर डॉ राजकुमार सिंह, एसएनएमएमसीएच के डॉ एनके मोदी, अशर्फी हॉस्पीटल के डॉ शशांक तथा एशियन जालान हॉस्पिटल के डॉ अभिषेक शुक्ला सदस्य हैं।कमेटी द्वारा पीआईसीयू बेड की संख्या, मेडिकल इक्विपमेंट की आवश्यकता, मानवबल इत्यादि का आकलन कर 24 मई को अपनी रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को समर्पित करेगी।
रिफिलिंग प्लांट बनाए रखेंगे मेडिकल ऑक्सिजन की गुणवत्ता
वैश्विक माहमारी की दूसरी लहर में गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने एशियाटिक गैसेस, ईस्टर्न ऑक्सिजन एंड एसेटिलीन प्राइवेट लिमिटेड, बोकारो गैसेस कारपोरेशन, पूजा ट्रेडर्स तथा रूबी गैसेस गिरिडीह को ऑक्सीजन रिफिलिंग में गुणवत्ता को बरकरार रखने तथा तय मात्रा में सिलेंडर को रिफिल करने का निर्देश दिया है।डीसी ने कहा कि कोविड आइसीयू में भर्ती कोरोना के गंभीर संक्रमित मरीजों को उच्च स्तर के मेडिकल इक्विपमेंट तथा मेडिकल गैस पाइपलाइन के द्वारा निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। ऑक्सिजन की गुणवत्ता में जरा सी चूक से उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसलिए सभी रिफिलिंग प्लांट गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे।