बिहार: समस्तीपुर के ताजपुर में स्टेट बैंक से सात लाख 89 हजार रुपये की लूट

आर्म्स से लैश आधा दर्जन क्रिमिनलों ने बुधवार को समस्तीपुर जिले के ताजपुर स्टेट बैंक की ब्रांच से आठ लाख रुपये कैश लूट लिया है। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार व थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पहुंचकर छानबीन की।

बिहार: समस्तीपुर के ताजपुर में स्टेट बैंक से सात लाख 89 हजार रुपये की लूट

समस्तीपुर। आर्म्स से लैश आधा दर्जन क्रिमिनलों ने बुधवार को समस्तीपुर जिले के ताजपुर स्टेट बैंक की ब्रांच से आठ लाख रुपये कैश लूट लिया है। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार व थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पहुंचकर छानबीन की। 

बताया जाता है कि ताजपुर में एनएच 28 के बगल में कोल्ड स्टोरेज चौक पर स्थित स्टेट बैंक में लगऊग सवा 10 बजे आर्म्स से लैश आधा दर्जन क्रिमिनल घुस गये। पिस्टल लिये हुए सभी क्रिमिनलों ने मुंह को ढंकने के लिए रुमाल औम मास्क लगा रखा था। बैंक में घुसते ही दो कैश काउंटर पर पहुंचकर सात लाख 89 हजार रुपये लूट लिया। रुपयों को बैग में रखकर क्रिमिनल भाग निकले। क्रिमिनलों के जाने के बाद बैक अफसरों ने ताजपुर पुलिस को सूचना दी।

बैंक में कुल चौबीस लाख रुपये कैश थे। पांच लाख रुपये चेस्ट में रखे थे। जबकि लगभभग आठ लाख रुपये दो काउंटर के दराज में रखा हुआ था। करीब ग्यारह लाख रुपये एक काउंटर के नीचे वाले दराज में रखा हुआ था। दो काउंटर के उपर वाले दराज से अपराधियों ने सात लाख 89 हजार रुपये लूट लिए। शेष रुपये की जानकारी नहीं रहने के कारण वे वहां से निकल गये। पुलिस के बैंक के अंदर एवं बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से क्रिमिनलों की पहचान की कोशिश में है।