बिहार: रोहतास में प्राइवेट स्कूल संचालक को बाइक सवार क्रिमिनलों ने गोलियों से भून डाला

रोहतास जिले के दावथ पुलिस स्टेशन एरिया के सेमरी गांव के समीप बुधवार की सुबह बाइक सवार आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने प्राइवेट स्कूल संचालक हरेराम तिवारी (50) को गोलियों से भून दिया। गंभीर रूप से जख्मी हरेराम ने आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।

बिहार: रोहतास में प्राइवेट  स्कूल संचालक को बाइक सवार क्रिमिनलों ने गोलियों से भून डाला

रोहतास। रोहतास जिले के दावथ पुलिस स्टेशन एरिया के सेमरी गांव के समीप बुधवार की सुबह बाइक सवार आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने प्राइवेट स्कूल संचालक हरेराम तिवारी (50) को गोलियों से भून दिया। गंभीर रूप से जख्मी हरेराम ने आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।

हरेराम तिवारी रोहतास जिला के दिनारा पुलिस स्टेशन के मनोहरपुर गांव निवासी स्वर्गीय नथुनी तिवारी के पुत्र थे। वह बिक्रमगंज में प्राइवेट स्कूल चलाते थे। शरीर पर चार जगह गोलियां का निशान पाया गया। पुलिस ने बॉडी का पोस्टमॉर्टम आरा सदर अस्पताल में करा परिजनों को सौंप दिया है। 
बाइक सवार तीन क्रिमिनलों ने फायरिंग की

हरेराम के भांजे आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि मामा के घर में भतीजे का तिलक समारोह था। वे बाइक से मलियाबाग सब्जी लाने गये थे। सब्जी लेकर पुत्र विकास के साथ घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में सेमरी गांव के समीप पहले से घात लगाये एक बाइक पर सवार तीन क्रिमिनलों ने स्कूल संचालक को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ चार गोलियां बरसाईं जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। 
जख्मी का बिक्रमगंज के प्राइवेट हॉस्पीटलसे प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। आरा सदर अस्पताल में डॉक्टर्स उन्हें मृत घोषित कर दिया।हरेराम तिवारी के परिवार में पत्नी रीमा देवी, दो पुत्र विकास व चंदन एवं एक पुत्री प्रियंका हैं। मर्डर के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।शादी का माहौल मातमी बन गया है।