धनबाद: कोयला राजधानी में जिसका कोई नहीं,उसका सहारा रमेश पांडेय, गोविंदपुर के बीमार निमाई रजवार के लिए बने दूत 

रमेश पांडेय कोयला राजधानी में गरीब, बीमार व बेसहारा का सहारा बने हुए हैं। रमेश पांडेय गरीबों की सेवा में दिन रात लगे हैं। कोरोना संक्रमित हो या अन्य बीमारी से पीड़ित जिसे कोई नहीं मिलता बाबा सहारा बन जाते हैं। 

धनबाद: कोयला राजधानी में जिसका कोई नहीं,उसका सहारा रमेश पांडेय, गोविंदपुर के बीमार निमाई रजवार के लिए बने दूत 
  • प्रतिमाह छह हजार इलाज़ खर्च देंगे
  • निरंतर बांट रहे हैं ऑक्सीजन सिलिंडर, अब तक लगभग 250 हो चुके हैं लाभान्वित

धनबाद। रमेश पांडेय कोयला राजधानी में गरीब, बीमार व बेसहारा का सहारा बने हुए हैं। रमेश पांडेय गरीबों की सेवा में दिन रात लगे हैं। कोरोना संक्रमित हो या अन्य बीमारी से पीड़ित जिसे कोई नहीं मिलता बाबा सहारा बन जाते हैं। 
गोविंदपुर ब्लॉक के खरनी पंचायत चुटियारो गांव निवासी दिलीप रजवार के बीमार पुत्र निमाई रजवार (19) की पीड़ा की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता मोर्चा के नेता सह समाजसेवी रमेश पांडे उनके परिजनों को अपने घर बुलाकर आर्थिक मदद किया। आगे भी हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। निमाई रजवार ढाई साल से किडनी की बीमारी से परेशान हैं। उनकी दोनों किडनी खराब है। प्रत्येक महीने डायलिसिस कराना पड़ता है जिसे खर्च करने में उनके परिजन असमर्थ हैं। अब तक इन्हें 40 यूनिट ब्लड चढ़ चुका है। प्रत्येक सप्ताह दो बार प्राइवेट हॉस्पीटल में डायलिसिस कराना पड़ता है। इनके इलाज को लेकर अब तक इनके परिजनों ने अपनी जमीन जायदाद गंवा दी। खेती बारी छोड़कर मजदूरी कर हैं। अब तक किसी सरकारी मुलाजिम ने इस गरीब की सहायता करने में रुचि नहीं दिखाई। 
रमेश पांडे को निमाई के बारे में पता चला तो उनके परिजनों को अपने आवास में लाने को कहा। आज उनके पिता को तत्काल छह हजार रुपये दिया। प्रत्येक महीने छः हजार रुपये इलाज का खर्च देने का वादा करते हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु जिले के सामर्थ्यवान लोग आगे आए ताकि मानवता और इंसानियत बची रहे। इस मौके पर समाजसेवी राजकुमार मंडल,सपन ओझा सहित निमाई रजवार के पिता एवं परिजन उपस्थित थे।

प्राणवायु वितरण,निरंतर बांट रहे हैं ऑक्सीजन सिलिंडर, अब तक लगभग 250 हो चुके हैं लाभान्वित

भारतीय जनता मोर्चा के नेता रमेश पांडेय लगातार नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलिंडर बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा भाव के एक पखवारे से ज्यादा समय से सुबह से लेकर शाम तक अपने कोयलांचलवासियों के लिए सदैव तत्पर रहते है। अपनी पूरी निष्ठा के साथ कोरोना महामारी जोकि बहुत ही खतरनाक रूप लेकर अपनी दूसरी लहर में पूरे देश के साथ साथ पूरे राज्य एवं कोयलांचल में मौत का तांडव कर रही है। ऐसी परिस्थिति में अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवा निरंतर जारी रखती है। उन्होंने अब तक लगभग ढाई सौ करोना पीड़ित मरीजों को फ्री ऑक्सीजन सिलेंडर रुकती सांसो को गति देते हुए उपलब्ध कराने का काम किया । आगे भी जब तक यहां भयावह बीमारी खत्म नहीं हो जाती तब तक यह काम चलता रहेगा.
ऑक्सीजन सिलिडंर के साथ-साथ राशन और दवा भी कराते हैं उपलब्ध
रमेश पांडेय ने कहा कि, "हम केवल ऑक्सीजन सिलिंडर ही नहीं, बल्कि जरूरतमंदों को राशन व दवा भी उपलब्ध करा रहे हैं। यह आम जनों से अपील भी करते हैं कि कोई भी जरूरतमंद मेरे कतरास मोड़ स्थित कार्यालय से संपर्क कर कभी भी कोई मदद ले सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें। हम भी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है और आप सभी लोग भी प्रार्थना करें कि जल्द से जल्द यह कोरोना महामारी हमारे देश से खत्म हो।