धनबाद: बस्ताकोला कोल डंप से ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोल तस्करी का भंडाफोड, कोयला लदे तीन हाइवा जब्त

बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया के बस्ताकोला कोलडंप से कोयला ट्रांस्पोर्ट की आड़ में कोल तस्करी का भंडाफोड हुआ है। सीआईएसएफ ने शुक्रवार की रात चांदमारी कांटा के समीप कोयला लदे तीन हाईवा को जब्त किया है।तीनों हाईवा को धनसार पुलिस स्टेशन की पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।सीआइएसएफ डीआईजी विनय काजला शनिवार को मौके पर पहुंचकर जांच की है। 

धनबाद: बस्ताकोला कोल डंप से ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोल तस्करी का भंडाफोड, कोयला लदे तीन हाइवा जब्त

धनबाद।बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया के बस्ताकोला कोलडंप से कोयला ट्रांस्पोर्ट की आड़ में कोल तस्करी का भंडाफोड हुआ है। सीआईएसएफ ने शुक्रवार की रात चांदमारी कांटा के समीप कोयला लदे तीन हाईवा को जब्त किया है।तीनों हाईवा को धनसार पुलिस स्टेशन की पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।सीआइएसएफ डीआईजी विनय काजला शनिवार को मौके पर पहुंचकर जांच की है। 


बताया जाता है कि पिछले  कुछ दिनों से बीसीसीएल की बस्ताकोला कोलडंप से कोयला ढुलाई की आड़ में कोयला चोरी का काम चल रहा है। इसी सूचना सीआईएसएफडीआईजी  विनय काजला को मिली। डीआईजी ने एक टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद  सीआईएसफ टीम ने छापामारी कर चांदमारी कांटा घर के समीप से इलिगल कोल लदे तीन हाइवा जब्त कर लिया। 

धनबाद: हीरापुर अभया अपार्टमेंट के दो फ्लैट में डकैती, ज्वेलरी व कैश समेत समेत 50 लाख की संपत्ति लूटकर फरार
बताया जाता है कि प्रोजेक्ट में जाने के लिए चेक पोस्ट, कांटा घर पर हाईवा की इंट्री होती है। ट्रांस्पोर्ट कंपनी द्वारा वाहनों का नंबर समेत डिटेल लिस्ट बनाकर समक्ष पदाधिकारी से अनुमति लिया जाता है। इसके बाद ही गाड़ी को प्रोजेक्ट में इंट्री की अनुमति मिलती है। क्या जब्त हाइवा का अनुमति लिया गया था. नहीं लिया गया तो किसके इशारे पर हाइवा कोलडंप तक पहुंचा? चेक पोस्ट के रजिस्टर हाइवा का अंकित किया गया है. नहीं तो क्यों?अब इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकता है।