Morning news diary-4 September: 460 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, डीएमसी के टेंडर में हंगामा, शीशा तोड़ा, डीपीआर झरिया मास्टर प्लान, अन्य

1. बरवाअड्डा में कार से 460 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, दो अरेस्ट

बरवाअड्डा में कार से 460 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, दो अरेस्ट

धनबाद। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया जीटी रोड कल्याणपुर में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने स्वीफ्ट डिजायर कार में लदा 460 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है। शराब की बोतलों पर नकली स्टीकर लगा था। डीएसपी हेडक्वार्टर वन अमर कुमार पांडेय ने पुलिस स्टेशन में मीडिया को यह जानकारी दी। 
डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोविंदपुर से देवघर होते हुए बेगूसराय (बिहार) शराब ले जाया जा रहा है। थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच के क्रम में जीटी रोड कल्याणपुर से कार की डिक्की में स्टर्लिंग रिजर्व , बी 7-375 की 210 बोतल, रायल चैलेंजर विस्की 180 एमएल की 260 बोतल मिली। पुलिस ने खगड़िया निवासी ड्राइवर सौरभ कुमार (23 वर्ष) व कबीरडीह, तोपचांची के मोहम्मद साकिर अंसारी (23 वर्ष) को अरेस्ट किया है। मामले में पकड़े गये दोनों के अलावा आकाशकनाली के सुनील सिंह,, बेगूसराय मोरकाही के छोटी कुमार, कार मालिक व अन्य के खिलाफ एफआिआरदर्ज किया गया है।

2.

3. डीएमसी में 10 करोड़ के पेवर ब्लॉक के टेंडर में हंगामा, फोन पर धमकी

 डीएमसी में 10 करोड़ के पेवर ब्लॉक के टेंडर में हंगामा, फोन पर धमकी

धनबाद। डीएमसी में शुक्रवार को 10 करोड़ के पेवर ब्लॉक के टेंडर में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस की मौजूदगी में कंट्रेक्टरआपस में भिड़ गये। टेंडर बॉक्स के पास पहुंचकर टेंडर मैनेज की कोशिश होती रही।  
बताया जाता है कि टेंडर डालने आनेवालों से दबंग घराने से जुड़े लोग पहले पूछते थए कि किस ग्रुप में टेंडर डाल रहे हो। अगर भैया के ग्रुप में टेंडर डाले तो अंजाम समझ लेना। बात नहीं मानने वाले कंट्रेक्टरों को दबंग घराने से फोन कर थ्रेटिंग दिलायी जाती थी। लांकि इस बार दबंग घराने के भैया की धमकी का असर नहीं पड़ा। दो गुट में बंटकर कंट्रेक्टरों ने टेंडर डाला।  धनबाद, झरिया, सिंदरी, छाताटांड़ व कतरास के लिए 10 करोड़ का पेवर ब्लॉक का टेंडर था। सभी पांचों ग्रुप में आठ- 10 कंट्रेक्टर ने टेंडर डाला है।

4. जामाडोबा में कांग्रेस नेता की पिटाई, हॉस्पीटल में एडमिट

जामाडोबा में कांग्रेस नेता की पिटाई, हॉस्पीटल में एडमिट

धनबाद। जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के बड़कीटांड़ निवासी कांग्रेस नेता पकलु अंसारी पर  जेपीसीसी डेलीगेट शमशेर आलम के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इस कारण शमशेर के भाइयों ने जामाडोबा भुनेश्वर चौक पर जमकर पिटाई  कर दिया। जख्मी पकलु को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। पकलु ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि झरिया माडा कालोनी के अपने दोस्त से 50 हजार रुपये लेकर भुनेश्वर चौक पर गुरुवार की रात चाय पी रहे थे। इसी दौरान शमशेर के इशारे पर उनके भाई सरफराज, छोटू अंसारी, इम्तियाज सहित उसके समर्थकों ने लाठी, विकेट, हाकी से जमकर पिटाई कर रुपये छीन लिये। झाड़ियों में फेंक दिया। परिवार के लोगों ने खोज कर हॉस्पीटल में एडमिट कराया। शमशेर ने नगर निगम चुनाव लड़ने की घोषणा की है। शमशेर पिछली बारके मेयर चुनाव में दूसरे स्थान पर थे। शमशेर से खार खाये पकलु ने आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक में छोड़ दिया। इसके बाद तुरंत उसे डिलीट भी कर दिया। शमशेर के विरोधियों ने स्क्रीन शाट लेकर उनका मजाक उड़ाया। इसके बाद पकलु की पिटाई कर दी गई। शमशेर का कहना है कि मारपीट की घटना से उनका या परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। हमें बदनाम करने का यह प्रयास है। पुलिस साजिशकर्ता पर कार्रवाई करें। 

5. राफेल बनाने वाली कंपनी डेसाल्ट ने दिया IIT ISM स्टूडेट्स को ऑफर

धनबाद। राफेल और मल्टीरोल लड़ाकू विमान बनाने वाली फ्रांस की कंपनी डेसाल्ट एविएशन ने आइआइटी धनबाद के एमटेक के स्टूडेंट को इंटर्नशिप करने का आफर दिया है। इंटर्नशिप के दौरान डेसाल्ट आइआइटी धनबाद के एमटेक स्टूडेंटको कितने रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड देगी, इसका खुलासा कंपनी ने नहीं किया है।

वैसे इंटर्नशिप के दौरान आइआइटी धनबाद के स्टूडेंट्स को आफर देने वाली विभिन्न कंपनियां 60,000 से लेकर दो लाख रुपये प्रतिमाह तक का स्टाइपेंड आफर कर चुकी है। कैंपस प्लेसमेंट के ठीक चार माह पूर्व इंटर्नशिप का सीजन शुरू हो गया है। इंटर्नशिप के शुरुआत में ही आइआइटी धनबाद के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नामी-गिरामी मल्टीनेशनल कंपनियों से आफर पाया है। मात्र 10 दिनों के अंदर आइआइटी धनबाद के190 स्टूडेंट्स को 34 विभिन्न कंपनियों ने इंटर्नशिप का ऑफर दिया है। माइक्रोसाफ्ट ने सबसे अधिक 37 स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का आफर दिया है वही अमेजन ने 28, ओरेकल ने 14, जीएस ने 11, स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने 11, एरिश्टा ने सात समेत अन्य कंपनियों ने इंटर्नशिप का ऑफर दिया है। 190 सलेक्टेड स्टूडेंट्स में बीटेक के 119, डुअल डिग्री के 11, इंटीग्रेटेड के 35, एमटेक के 23, एमबीए के दो स्टूडेंट्स शामिल हैं। संभावना है कि आने वाले समय में और भी कई नामी-गिरामी कंपनियों से स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का ऑफर मिलेगा। आइआइटी धनबाद के स्टूडेंट्स को प्री प्लेसमेंट का आफर भी कंपनियां दे रही है। अब तक 80 छात्रों को विभिन्न कंपनियों ने पीपीओ के तहत चयन कर लिया है।

6. पहला कदम में बसीसीएल द्वारा राशन वितरण

 पहला कदम में बसीसीएल द्वारा राशन वितरण

धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम जगजीवन नगर में बीसीसीएल के द्वारा "भारत का अमृत महोत्सव "कार्यक्रम के तहत राशन का वितरण  दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को किया गया। मुख्य अतिथि जीएम (सिविल /सीएसआर) बीएस घोष तथा बीसीसीएल (एच ओ) शाहिद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दोनों ने बच्चों के अभिभावकों को राशन वितरित किया गया। बी एस घोष ने पहला कदम स्कूल की तमाम गतिविधियों का ध्यानपूर्वक जायज़ा लिया अपने वक्तव्य में कहा कि ' मेरे पास शब्द ही नहीं है कि मैं यहां की सुव्यवस्था जो कि दिव्यांग बच्चों की उन्नति हेतु की जा रही है,उसके संबंध में कहुं। यहां के प्रत्येक सदस्य जो इस नेक कार्य से जुड़े हैं उनका बच्चों के प्रति समर्पण सचमुच सराहनीय है। उन्होनें समाज से भी इन बच्चों के सहायतार्थ हेतु अपील की। शाहिद ने पहला कदम के बच्चों के लिए यहां के सुखद वातावरण की तथा संस्थापिका अनीता अग्रवाल और पूरी टीम के योगदान की पुरजो़र प्रशंसा की। अनीता अग्रवाल के द्वारा उन्हें मोमेंटो भेंट किया गया।  अतिथि सम्मान में बच्चों ने नृत्य तथा गायन की उत्कृष्ट प्रस्तुती दी। सीबीएम परिवार संस्था के द्वारा भेजे गए राशन किट भी वितरित किये गये।  मौके पर असिस्टैंट मैनेजर (सीएसआर) बीसीसीएल रुख़साना परवीन तथा अभिजीत मित्रा जी मौजूद थे। 
www.pahelakadam.in

7. इलिगल कोल माइनिंग के खिलाफ युवक कांग्रेस का झरिया में विरोध प्रदर्शन

 इलिगल कोल माइनिंग के खिलाफ युवक कांग्रेस का झरिया में विरोध प्रदर्शन

धनबाद। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धनबाद जिला युवा कांग्रेस कमिटी ने इलिगल कोल माइनिंग के खिलाफ झरिया सीओ ऑफिस के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सिंह उर्फ डेविड सिंह ने किया। 
डेविड ने कहा कि झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के भुतगढीया, गोपालीचक, राजापुर, बालुगददा, ऐना आउटसोर्सिंग, लोदना से बड़े पैमाने पर इलिगल माइनिंग किया जा रहा है।  सरकार को बदनाम करने वाले पुलिस अधिकारीयो और सीआईएसएफ बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। 
सीओ को डीसी धनबाद के नाम एक ज्ञापन सौंपकर कर कोयला सिंडीकेट माफियाओ पर कार्रवाई की मांग की गयी है। प्रदर्शनकारियो को संबोधित करते हुए धनबाद जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह उर्फ डेविड सिंह ने कहा कोयला माफिया चोरी और सीनाजोरी कर रहे हैं। हमलोग राज्य मे अवैध धन्धा नही चलने देगें। जरूरत महसूस हुआ तो जिला मुख्यालय धनबाद पर विशाल प्रदर्शन करेंगे। श्री सिंह ने कहा धनबाद मे हमारे कांग्रेस नेताओ को अपराधी हत्या की धमकी देते हैं और पुलिस अपराधियो को गिरफ्तार करने के बजाय चुपचाप तमाशा देख रही है। 
झरिया विधान सभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरज वर्मा ने कहा झरिया मे कोयला माफियाओ को नही पनपने देगे। उन्होने कहा सीआईएसएफ और बीसीसीएल प्रबंधन की मिलीभगत से ही कोयला चोरी हो रही है। प्रदर्शन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अनूप सिंह उर्फ डेविड सिंह, सुरज वर्मा, पप्पू सिंह पहलवान,श्याम कुमार साव विक्की कुमार गोपाल धारी,सूमित वर्णवाल, डबली वर्मा, कृष्ण मास्टर,अमीत कुमार, मनटु महतो,सुजल वर्मा राजा खान,रोहित केशरी,तनू खान,बबली मालाकार छोटू अंसारी, राहुल  रवानी,सोनू कुमार, सोनू यादव आदि थे। प्रदर्शनकारीयो का जुलूस कतरास मोड से अंचल कार्यालय तक जाकर प्रदर्शन मे तब्दील हो गया। 

8. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के डायवर्जन को राइट्स का साइट सर्वे शुरू

धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के डायवर्जन को राइट्स का साइट सर्वे शुरू

धनबाद। धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के डायवर्जन को लेकर शुक्रवार को डीसी संदीप सिंह ने राइट्स कोलकाता की टीम के साथ अहम बैठक की। उन्होंने रेल लाइन की शिफ्टिग के लिए डीपीआर की प्रगति से जुड़ी जानकारी मांगी। बताया गया कि राइट्स ने डीसी लाइन के डायवर्जन को लेकर साइट सर्वे शुरू कर दिया है। मतारी से तेलो के बीच नई रेल लाइन बिछाने को लेकर सर्वे किया जा रहा है। यहीं से होकर नई लाइन बिछेगी। इससे धनबाद से चंद्रपुरा जानेवाली ट्रेनें गोमो गये बगैर ही मतारी से तेलो पहुंच जायेगी। डीसी लाइन पर काफी दिनों तक ट्रेनों का परिचालन बंद रखा गया था।
डीपीआर तक झरिया मास्टर प्लान का हिस्सा, निर्माण रेलवे करायेगी
डीसी लाइन के डायवर्जन का डीपीआर बना रही राइट्स को 18 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है। डीपीआर तक की सारी प्रक्रिया झरिया मास्टर प्लान का हिस्सा है। डीपीआर तैयार होने के बाद रेल लाइन निर्माण रेलवे ही करायेगी।
पहले भी इसी रूट से बना था डायवर्जन का प्लान
डीसी लाइन के डायवर्जन का प्लान पहले भी मतारी से तेलो के बीच ही बना था। बाद में निचितपुर से टुंडू होकर रेल लाइन बिछाने की संभावना तलाशी गई। पर तकनीकी कारणों से योजना असफल रही। अब एक बार फिर मतारी से तेलो के बीच भी नई लाइन के लिए साइट सर्वे शुरू हुआ है।
धनबाद से चंद्रपुरा की दूरी 13 किमी बढ़ जायेगी
अभी धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन की लंबाई 34 किमी है। मतारी-तेलो होकर बिछने वाली नई रेल लाइन से यह दूरी 13 किमी बढ़ कर 47 किमी हो जायेगी। हालांकि अभी भी इस रूट से धनबाद से चंद्रपुरा जाने का विकल्प मौजूद है। पर गोमो होकर चंद्रपुरा जाने के लिए गोमो में इंजन बदलने की समस्या रहती है। नये रूट से बिना इंजन बदले ट्रेनें चल सकेंगी।

9. प्राइवेट बीएड कॉलेज की मनमानी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

प्राइवेट बीएड कॉलेज की मनमानी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

धनबाद। प्राइवेट बीएड कॉलेज की मनमानी के खिलाफ छात्रों ने शुक्रवार को बीबीएमकेयू के समक्ष प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लागाया कि वे लोग प्राइवेट कॉलेज का दंश झेल रहे हैं। धनबाद और बोकारो के सैकड़ों स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के आदेश के बावजूद भी ज्यादा पैसे भुगतान करने के लिए परेशान किया जा रहा है।
अब जमा करने के लिए मात्र एक ही दिन बचा हुआ है। छात्रों ने आज धनबाद के विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी पहुंचकर अपनी समस्याओं अवगत कराया। छात्रों की माने तो 2019 और 2021 को लेकर लगातार दो बार यूनिवर्सिटी से ₹1लाख 20 हज़ार राशि तय की थी। प्राइवेट बएड कॉलेज ने उस पर अपनी सहमति नहीं बनाई और उन्हें डेढ़ लाख रुपया देने के लिए बाध्य किया जा रहा है। मामले में यूनिवर्सिटी ने जब निजी बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल को फोन किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया।

10. कार का शीशा तोड़कर कर रहा था लौपटॉप चोरी, भीड़ ने कर दी पिटाई

 कार का शीशा तोड़कर कर रहा था लौपटॉप चोरी, भीड़ ने कर दी पिटाई

धनबाद। सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के मेगा शॉप के सामने एक युवक ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप और अन्य कीमती सामान की चोरी कर रहा था। लोगों ने लखन नामक  पकड़ जमकर धुनाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को ले गयी।
झारूडीह के सुब्रत कुमार लाला सरायढेला स्थित शॉप के बाहर अपनी कार खड़ी कर किसी काम से चले गये। कार में उनका लैपटॉप सहित अन्य सामान था।इसी दौरान लखन पहुंचा और कार का शीशा तोड़ने का प्रयास करने लगा। आस पास के लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। भीड़ में शामिल लोगों ने लखन के पैर और हाथ रस्सी से बांधकर पिटाई शुरू कर दी। उसे इतना पीटा गया कि उसने मल मूत्र तक निकल गये। पिटाई से जख्मी आरोपी को पुलिस SNMMCH में एडमिट करायी है। 

11. शहीद मेजर संजय की पत्नी प्रेरणा बीजेपी में शामिल

    शहीद मेजर संजय की पत्नी प्रेरणा बीजेपी में शामिल

धनबाद। महानगर बीजेपी ऑफिस में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने शहीद मेजर संजय कुमार वर्मा की पत्नी प्रेरणा प्रियदर्शनी वर्मा को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई।। जिलाध्यक्ष ने इस मौके पर कहा की बीजेपी में ऐसी शिक्षित और कर्मठ महिला के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। अन्य  महिलाओं को प्रेरणा भी मिलेगी। उद्यमी प्रेरणा प्रियदर्शनी ने कहा की वो बीजेपी की राष्ट्रीयता के भाव  तथा  नीति  सिद्धांतो से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई है।  भविष्य में पार्टी के द्वारा दिये गये निर्देशों का पूर्ण अंतकरण से पालन करेगी। पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान देगी। मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष संजय झा,  महिला मोर्चा अध्यक्ष रीता प्रसाद,संतोषी आनंद  आनंद ओझा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

12. सिनेमा घरों में लगी जावेद पठान की फिल्म ‘हॉरर लव स्टोरी’

 सिनेमा घरों में लगी जावेद पठान की फिल्म ‘हॉरर लव स्टोरी’

धनबाद। बॉलीवुड में अपने काम की बदौलत पहचान बना चुके झरिया के एक्टर जावेद पठान की पहली हिंदी फिल्म “हॉरर लव स्टोरी” शुक्रवार को धनबाद के पूजा टॉकीज सिनेमा हॉल से प्रदर्शित हो रही है। फिल्म के उद्घाटन कार्यक्रम में लीड एक्टर जावेद पठान के माता-पिता भी पहुंचे। उन्होंने मूवी का विधिवत उद्घाटन किया।
फिल्म में जावेद पठान बतौर लीड रोल में हैं।इस फिल्म में हीरोइन की भूमिका मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या चौबे निभा रही हैं। फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड के चर्चित कलाकार शक्ति कपूर, मुस्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं।फिल्म ‘हॉरर लव स्टोरी के निर्देशक इसरार अहमद हैं। जो पहले भी नवाजुदीन सिद्दीकी को लेकर लतीफ फिल्म बना चुके हैं।” हॉरर लव स्टोरी “ की पूरी शूटिंग मुंबई के विभिन्न लोकेशन पर की गयी है।

13. आठवीं के छात्र शुभम ने बनाया रोबोट, प्राकृतिक आपदा के समय रेस्क्यू में होगा उपयोगी

 आठवीं के छात्र शुभम ने बनाया रोबोट, प्राकृतिक आपदा के समय रेस्क्यू में होगा उपयोगी

धनबाद। राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया के आठवीं क्लास के स्टूडेंट शुभम कुमार शर्मा  ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो प्राकृतिक आपदा के समय रेस्क्यू में सहयोग करेगा।यह रोबोट रिमोट के सहारे संचालित होता है, इसमें पीआइएल सेंसर लगा है। भूकंप जैसी किसी आपदा में गिरने वाले बहुमंजिली इमारत या खदान के अंदर मलबे में फंसे लोगों को आसानी से खोज निकालता है। इस में मैसेज आने की भी व्यवस्था है। अब शुभम इस रोबोट को और विकसित करेगा। आइआइटी शुभम को एक मेंटर के रुप में सहयोग करेगा, ताकि आपदा काल में इसका उपयोग सिविल और सेना द्वारा किया जा सके।
आइआइटी आईएसएम ने किया सहयोग
35 हजार की लागत से बने इस सर्चबोट रोबोट को बनाने के लिए आइआइटी, आइएसम धनबाद ने आर्थिक मदद दी थी।आइआइटी के द्वारा आयोजित झारखंड आविष्कार 2021 इंटर स्कूल इनोवेशन चैलेंज में शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शुभम को प्रोत्साहन राशि के बतौर पर एक लाख रुपये दिया गया। शुभम को आजसू छात्र संघ के सदस्यों ने सम्मानित किया।