धनबाद: बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो अपने गांव में बनवायेंगे Sports Academy, खेल को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल

बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने अपने गांव चिटाही में खेल एकाडमी का निर्माण करवाने का निर्णय लिया है। धनबाद में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए एमएलए की यह बड़ी पहल है।  

धनबाद: बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो अपने गांव में बनवायेंगे Sports Academy, खेल को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल
  • चिटाही गांव में अपने पिता स्व पूना महतो के नाम एकेडमी के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन 
  • एकाडमी में प्लेयर्स के लिए नेशनल लेवल के ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी

धनबाद। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने अपने गांव चिटाही में खेल एकाडमी का निर्माण करवाने का निर्णय लिया है। धनबाद में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए एमएलए की यह बड़ी पहल है।  

एमएलए ढुल्लू महतो ने लेढीडुमर में पुना महतो फुटबॉल क्लब एकाडमी भवन के लिए भूमि पूजन किया। एमएलए ने कहा कि इस संस्था में खेल के प्रति रुचि रखने वाले बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। नेशनल लेवल के ट्रेनरों के द्वारा ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी। यहां के एक-एक नौजवानों में प्रतिभा है। यह एकेडमी आगे चलकर ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ देश विदेशों के बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम करेगा। 

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग केबच्चों के लिए विशेष व्यवस्था
एमएलए ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों का एडेकडमी अलग से व्यवस्था करेगी। यह संस्था फुटबॉल के क्षेत्र में भी रोजगार तलाशने का काम करेगी। संस्था का मुख्य उद्देश्य खेल के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर बच्चे स्वावलंबी बनकर देश का नाम रौशन करें। 

धनबाद की पॉलिटिक्स में लंबी लकीर खींचने में जुटे ढुल्लू
ढुल्लू धनबाद की पॉलिटिक्स में लंबी लकीर खींचने में जुट गए हैं। एमएलए के खिलाफ विरोधी एक से बढ़कर एक आरोप लगाते हैं लेकिन इन सब बातों की परवाह न करते हुए वह लगातार अलग ही लाइन पर चल रहे हैं। ढुल्लू ने अपने गांव चिटाही करोड़ों रुपये की लागत रामराज मंदिर का निर्माण करवाया है। यह धनबाद की नहीं कोयलांचल का द्वितीय मंदिर है। मंदिर का वैभव और आकर्षण देखते ही बनता है। रामराज मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। हाल ही में मंदिर के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर हजारों लोगों का जुटान हुआ था। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती भी पधारे थे। मंदिर के कारण एमएलए  के गांव का नाम चिटाहीधाम हो गया है। अब बाघमारा एमएलए ने एक और बड़ी पहल की है। खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए चिटाही गांव में अपने पिता स्व पूना महतो के नाम गांव में Sports Academy, बनाने का निर्णय लिया है।

भूमि पजून के मौके पर राम बालक सिंह, गौर चंद्र वाउरी, सुभाष सिंह, मनोज सिंह, मंजीत सिंह, गोपाल सिंह, राजेश सिंह, निपु सिंह,आशु सिंह, मृत्युंजय सिंह, सुभाष लोध, दुलाल बनर्जी सहित कई उपस्थित थे।