धनबाद: गांव की सरकार की लड़ाई में JMM पर भारी पड़ी BJP, बाघमारा में ढुल्लू महतो का जलवा 

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जरिए गांव की सरकार बनाने की लड़ाई में कोयला राजधानी धनबाद में सत्तारूढ़ दल जेएमएम पर मुख्य विपक्षी दल विपक्षी चल भारी पड़ गई। जिला परिषद, मुखिया व वार्ड सदस्यों दो फेज के चुनाव को लेकर अब तक जो काउंटिंग हुई है , उसमें जिप सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य की सर्वाधिक सीटें लेकर बीजेपी ने जेएमएम समेत अन्य दलों को पटखनी दे दी है। 

धनबाद: गांव की सरकार की लड़ाई में JMM पर भारी पड़ी BJP, बाघमारा में ढुल्लू महतो का जलवा 

धनबाद। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जरिए गांव की सरकार बनाने की लड़ाई में कोयला राजधानी धनबाद में सत्तारूढ़ दल जेएमएम पर मुख्य विपक्षी दल विपक्षी चल भारी पड़ गई। जिला परिषद, मुखिया व वार्ड सदस्यों दो फेज के चुनाव को लेकर अब तक जो काउंटिंग हुई है , उसमें जिप सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य की सर्वाधिक सीटें लेकर बीजेपी ने जेएमएम समेत अन्य दलों को पटखनी दे दी है। 

झारखंड: IASपूजा सिंघल का नया ठिकाना बना रांची का बिरसा मुंडा जेल, कैदी नंबर 1187
सत्तधारी जेएमएम दूसरे नंबर पर रही है।आजसू ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। अब तक जिप की 14 सीटों में से आठ सीटों पर अकेले बीजेपी ने कब्जा किया है। झामुमो एवं आजसू के खाते-खाते में दो-दो एवं कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है। धनबाद सदर से जीतीं कुमारी रूपा का किसी भी राजनीतिक पार्टी से सीधा संबंध नहीं है। यही स्थिति मुखिया चुनाव में भी है। मुखिया चुनाव में भी बीजेपी बढ़त ली है। बाघमारा में बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो का जलवा रहा है। वहीं टुंडी में जेएमएम एमएलए मथुरा प्रसाद महतो का सिक्का नहीं चला है। 
ढुल्लू ने जलेश्वर को बुरी तरह मात दिया
विधानसभा चुनाव में ढुल्लू महतो को कांटे की टक्कर देने वाले झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व बाघमारा के एक्स एमएलए जलेश्वर महतो पंचायत चुनाव में बुरी तरह से मात खा गये। जिप चुनाव में उनकी बहू भीचुनाव हार गई है। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य की पांच, मुखिया के 40 व वार्ड सदस्य के 47 सीटें बीजेपी समर्थकों नो जीती है। ढुल्लू ने जलेश्वर महतो समेत अपने अन्य विरोधियों को गांव की सरकार के चुनाव में काफी पीछे ढकेल दिया है। फेस्ट फेज का चुनाव टुंडी विधानसभा क्षेत्र के टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं तोपचांची तथा दूसरे चरण में बाघमारा एवं धनबाद विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। टुंडी विधानसभा क्षेत्र की आठ जिला परिषद सीटों में से तीन सीट जीतकर बीजेपी सबसे आगे रही है। जेएमएम एवं आजसू को दो-दो सीटें मिली है जबकि कांग्रेस एक सीट पर कब्जा जमाने में सफल रही है।

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की जिला परिषद की पांच सीटों में से पांचों सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने कब्जा किया है। कांग्रेस का यहां खाता अभी तक नहीं खुला है। कांग्रेस की निगाहें एक्स एमएलए जलेश्वर महतो की बहू पर टिकी हुई थी। जलेश्वर की बहू को को बीजेपी समर्थित कैंडिडेट ने पराजित कर दिया है। विधानसभा चुनाव की ही तरह धनबाद जिले में पंचायत चुनाव में बीजेपी व जेएमएम के बीच टक्कर हुई है। धनबाद सदर सीट से जीती कुमारी रूपा का कहना है कि उनका किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं है हालांकि वह बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीती हैं।
मुखिया चुनाव में भी बीजेपी का पलड़ा भारी
जिला परिषद सदस्य के चुनाव की तरह मुखिया के चुनाव में भी बीजेपी भारी पड़ी। इस लड़ाई में जेएमएम-कांग्रेस पिछड़ गई। बीजेपी का सबसे शानदार प्रदर्शन एमएलए ढुल्लू महतो के क्षेत्र बाघमारा में हुआ। अब तक टुंडी, धनबाद एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के 165 मुखिया चुनाव जीत चुके हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या बीजेपी समर्थित मुखियों की है। पूर्वी टुंडी एवं तोपचांची में झामुमो एवं बीजेपीके बीच मुखिया के चुनाव में कांटे की टक्कर हुई। दोनों प्रखंडों में दोनों पार्टियों को यहां चार-चार सीटें मिली है। इधर टुंडी प्रखंड में 60 प्रतिशत से अधिक मुखिया झामुमो समर्थित हैं। धनबाद प्रखंड मेंं मुखिया की सबसे अधिक सीटें बीजेपी ने जीत ली है।