श्रीनिवासन सी मुदगेरिकर बने HURL के नये MD, एके गुप्ता ने दिया इस्तीफा

पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उर्वरक परियोजना हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के सिंदरी बरौनी और गोरखपुर उर्वरक संयंत्र के निर्माण में लेटलतीफी और कोताही बरतने को लेकर एमडी एके गुप्ता को हटा दिया गया है। एके गुप्ता के इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड के चेयरमैन श्रीनिवासन सी मुदगेरिकर को हर्ल का नया एमडी बनाया गया है।

श्रीनिवासन सी मुदगेरिकर बने HURL के नये MD, एके गुप्ता ने दिया इस्तीफा

धनबाद। पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उर्वरक परियोजना हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के सिंदरी बरौनी और गोरखपुर उर्वरक संयंत्र के निर्माण में लेटलतीफी और कोताही बरतने को लेकर एमडी एके गुप्ता को हटा दिया गया है। एके गुप्ता के इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड के चेयरमैन श्रीनिवासन सी मुदगेरिकर को हर्ल का नया एमडी बनाया गया है।

धनबाद: गांव की सरकार की लड़ाई में JMM पर भारी पड़ी BJP, बाघमारा में ढुल्लू महतो का जलवा 
यह है मामला

रसायन और उर्वरक सचिव ने पिछले दिनों केंद्रीय हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के गोरखपुर उर्वरक संयंत्र का दौरा किया था। सचिव ने  निर्माण कार्य की शिथिलता को लेकर उन्होंने निवर्तमान एमडी एके गुप्ता से कई सवाल किये थे। सचिव ने एमडी को  सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई थी। कहा था कि कोई काम नहीं करते हैं। सचिव के गोरखपुर दौरे से वापस लौटते ही एमडी एके गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि एके गुप्ता एक्सटेंशन में थे। अभी उनका कार्यकाल तीन महीने बाकी बचा था। रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नये एमडी  की नियुक्ति कर दी।
हर्ल के नये एमडी श्रीनिवासन सी मुदगेरिकर को एक अक्तूबर वर्ष 2019 में राष्ट्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड (आरसीएफ) का चेयरमैन सह एमडी बनाया गया था इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट  श्रीनिवासन आइआइएम बेंगलुरु से पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है। श्रीनिवासन बोर्ड आफ नेशनल मल्टी कोमोडिटी एक्सचेंज इफको के निदेशक भी हैं। सप्लाई चेन मैनेजमेंट का अच्छा अनुभव है। भारतीय रेलवे में आइआरटीएस अफसर के रूप में काम करने का लंबा अनुभव है। अबबतौर हर्ल एमडी श्रीनिवास के सामने सिंदरी और बरौनी उर्वरक संयंत्र का निर्माण कार्य पूरा करने और प्रोडक्शन शुरू करने की चुनौती होगी।