धनबाद: बीजेपी लीडर प्रोफेसर दामोदर प्रसाद सिंह चौधरी का निधन

गोविंदपुर जरगड़ी निवासी समाजसेवी व बीजेपी लीडर प्रोफेसर दामोदर प्रसाद सिंह चौधरी (75) का गुरुवार की सुबह निधन हो गया है। पिछले दो साल से बीमार चल रहे दामोदार चौधरी वह तीन दिन से असर्फी हॉस्पिटल में एडमिट थे।  

धनबाद: बीजेपी लीडर प्रोफेसर दामोदर प्रसाद सिंह चौधरी का निधन

धनबाद। गोविंदपुर जरगड़ी निवासी समाजसेवी व बीजेपी लीडर प्रोफेसर दामोदर प्रसाद सिंह चौधरी (75) का गुरुवार की सुबह निधन हो गया है। पिछले दो साल से बीमार चल रहे दामोदार चौधरी वह तीन दिन से असर्फी हॉस्पिटल में एडमिट थे।  

यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल CID की टीम का रांची में एडवोकेट राजीव कुमार के घर पर रेड

स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी, आर एस मोर  महाविद्यालय गोविंदपुर के सेवानिवृत्त  प्राध्यापक ( राजनीति शास्त्र के एच ओ डी), धनबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रो. दामोदर चौधरी एक सरल सहज व मृदुभाषी व्यवहार के लिए जाने जाते थे।वे भाजपा के प्रदेश आमंत्रित सदस्य, जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष एवं गोविंदपुर प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष रह चुके थे। पिछले दो वर्ष से बीमार चल रहे थे। परिवार में धर्मपत्नी दो पुत्र कुमार आनंद एवं कुमार सदानंद तथा एक पुत्री बेली कुमारी है।

दामोदर चौधरी के निधन पर एमपी पीएन सिंह, एमएलए राज सिन्हा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. रवींद्र कुमार राय व एक्स एमएळए फूलचंद मंडल ने संवेदना जताई है। धनबाद सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, केके ग्रुप आफ़ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष रवि चौधरी, कांग्रेस नेता विजय कुमार सिंह, आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीएन सिंह, झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, संजीव राणा, सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी, प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह, किशन अग्रवाल, समरेश चौधरी, झामुमो नेता मन्नू आलम, धरणीधर मंडल, मोहन कुंभकार, एजाज अहमद, आदि ने दामोदर बाबू के निधन पर शोक जताया है।

स्वामी सहजानंद  ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यद्यपि इस लौकिक जग से सभी का जाना सुनिश्चित व परम शास्वत है तथापि ऐसे मूल्यवान व्यक्ति को खोना मन को विचलित कर देने वाली, कभी न भूलने वाली घटना है। उन्होंने कहा ऐसे महानुभावों का विकल्प दुर्लभ है। वे हमारे कॉलेज में, मेरे से  दो वर्ष के वरीय सहपाठी भी थे। वे  निरंतर  आत्मीय सहयोगी रहे हैं, इस नाते भी मेरी पीड़ा असहनीय है।