Dhanbad: BJP जिला कार्यसमिति सदस्य कृष्णा अग्रवाल ने जिलाध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

भारतीय जनता पार्टी में जिला कार्यसमिति के सदस्य कृष्णा अग्रवाल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीजेपी जिला अध्यक्ष को भेज पत्र मे लिखा है कि अत्यंत कष्ट और पीड़ा के साथ मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं। साथ ही वर्तमान समय मे आप संगठन के नेतृत्वकर्ता है आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं पार्टी का एक साधारण समर्थक के रूप में संगठन एवं अपने जनप्रतिनिधियों को समय समय पर अपनी भावनाओं एवं विचारों से अवश्य अवगत भी करता रहूंगा। 

Dhanbad: BJP जिला कार्यसमिति सदस्य कृष्णा अग्रवाल ने जिलाध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
कृष्णा अग्रवाल (फाइल फोटो)।
  • जिले में भय,आतंक एवं अराजकता के माहौल मे चुप्पी का आरोप 

धनबाद। भारतीय जनता पार्टी में जिला कार्यसमिति के सदस्य कृष्णा अग्रवाल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीजेपी जिला अध्यक्ष को भेज पत्र मे लिखा है कि अत्यंत कष्ट और पीड़ा के साथ मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं। साथ ही वर्तमान समय मे आप संगठन के नेतृत्वकर्ता है आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं पार्टी का एक साधारण समर्थक के रूप में संगठन एवं अपने जनप्रतिनिधियों को समय समय पर अपनी भावनाओं एवं विचारों से अवश्य अवगत भी करता रहूंगा। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad : चिटाही धाम में दो दिसंबर से धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय कार्यक्रम, बागेश्वर धाम की टीम ने लिया जायजा
कृष्णा अग्रवाल ने कहा है कि पार्टी के सदस्य के रूप में मैं अपनी बात या विचार खुले रूप से बोलने को स्वतंत्र नही हूं और न ही पार्टी प्रोटोकॉल इसकी इजाजत देता है। उन्होंने कहा है कि मैं बीजेपी रूपी अपने संगठन में एक साधारण सदस्य के रूप में 1997 में विजय कुमार झा जी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण किया था। सदस्यता ग्रहण के पश्चयात मैं संगठन में बूथ से लेकर जिला एवं राज्य स्तर तक मे कई अलग अलग जिम्मेवारीयों का सफलता पूर्वक निर्वाहन किया। पिछले दो लोकसभा चुनाव 2014 एवं 2019 ओर पिछले कई विधानसभा चुनाव 1999,2004,2009,2014 में मुझे पूरा झरिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 266 बूथों की जिम्मवारी दी जाती रही है।  मैंने अपने पूरे विवेक,निष्ठा ओर मेहनत से सफलता पूर्वक चुनावी कार्यो का निष्पादन किया। जिसकी पुष्टि एमपी एवं झरिया के सभी एक्स एमएलए से की जा सकती है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अध्यक्ष जी आज जो अपने धनबाद जिले में भय,आतंक एवं अराजक का माहौल है उसमे अपनी संगठन एवं अपने जनप्रतिनिधियों की रहस्यमय चुप्पी,उनकी भूमिका काफी संदेहास्पद एवं चिंतनीय है। खुलेआम अपने वोटरों के साथ पिटाई की जाती है,रंगदारी मांगी जा रही है,खुलेआम धमकियां दी जाती है। रंगदारी नही देने पर गोलियां भी चलाई जाती है। शासन प्रशासन पूरी तरह विफल है। विपक्ष में रहते हुए अपन संगठन अपनी जिम्मेदारियों के निष्पादन करने में पूरी तरह फ़ेल है, ऐसे में मैं काफी घुटन एवं शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं। जबकि सच्चाई यह है की पिछले तीन दशक से लगातार धनबाद के मतदाता का आशीर्वाद बीजेपी को मिलता रहा है। किंतु धनबाद की जनता को भय मुक्त माहौल देने में पार्टी को जिस तरह का आंदोलन एवं धारदार विपक्ष की भूमिका निभानी थी वो आश्चर्यजनक रूप से नही हो पाई जिसके कारण हर स्तर पे आज पार्टी की किरकिरी हो रही है।आपसे आग्रह है मेरा इस्तीफा स्वीकार कर मेरे मन मस्तिष्क का बोझ कम करने का कृपा करें।उल्लेखनीय है कि कृष्णा अग्रवाल धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सहित कई संस्था से जुड़े नामचीन समाजसेवी भी है।