धनबाद: भौरा में जल संकट के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने बीसीसीएल जीएम का किया घेराव

भौंरा में जलसंकट से परेशान भौरा 19 नंबर व परसियाबाद के लोगों ने बीसीसीएल ईजे एरिया के जीएम एसएस दास का घेराव किया। निवर्तमान पार्षद शिव कुमार यादव के नेतृत्व में लगभग आधे तक जीएम का घेराव किया गया। इसके बाद जीएम से वार्ता हुई। 

धनबाद: भौरा में जल संकट के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने बीसीसीएल जीएम का किया घेराव
  • मैनेजमेंट की गलत नीति से इलाके में गहराया जल संकट

धनबाद। भौंरा में जलसंकट से परेशान भौरा 19 नंबर व परसियाबाद के लोगों ने बीसीसीएल ईजे एरिया के जीएम एसएस दास का घेराव किया। निवर्तमान पार्षद शिव कुमार यादव के नेतृत्व में लगभग आधे तक जीएम का घेराव किया गया। इसके बाद जीएम से वार्ता हुई। 

यह भी पढ़ें: धनबाद: रंजीत साव की मर्डर के लिए रमेश पांडेय ने अमन सिंह को दी थी सुपारी, क्रिमिनलों ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासा
निवर्तमान पार्षद ने कहा कि भौरा के इन मुहल्लों में जल संकट गहरा गया है। 19 नंबर वासी खरीदकर पानी पी रहे हैं, लेकिन मैनेजमेंट की नींद नहींटूटी है। मैनेजमेंट की कुव्यवस्था के कारण यह संकट है। टंकी से पानी देने की व्यवस्था को भी मैनेजमेंट ने बंद कर दिया है।मेन लाइन से अधिक कनेक्शन हो जाने के कारण कुछ लोगों को राहत मिली पर हजारों लोगों में हाहाकार मचा है। शिव कुमार ने कहा कि 23/8 खदान का पानी बर्बाद हो रहा है। कंपनी फिलहाल 19 नंबर व परसियाबाद में पिट वाटर की सप्लाई करे। हमलोग पाइप की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने मैनेजमेंट से फिल्टर प्लांट में अधिक पावर की मोटर लगाने पर जोर दिया, ताकि प्रेशर बढ़ने से सभी मुहल्लों को पेयजल मिल सके। समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा। जीएम एसएस दास ने सिविल इंजीनियर
शशांक कुमार को बुलाकर इन दोनों मुहल्लों में पिट वाटर सप्लाई कराने का निर्देश दिया। जीएम ने कहा कि पेयजल समस्या का भी 20-21 दिनों में निदान हो जायेगा। मेनलाइन पाइप में भी वल्ब लगाने की बात कही। जीएम के आश्वासन पर लोग शांत हुए। वार्ता में उदय साव, नागेंद्र कुमार, रोशन कुमार साव, गोविंद यादव, राजेश्वर रजक, श कुमार चुमनुन,जलाल कुशवाहा, मनोज कुमार समेत दर्जनों उपस्थि थे। थे। लोगो ने आरोप लगाया कि मैनेजमेंट की गलत नीति व उदासीनता के काकण यहां जल संकट है।आठ दिनों के अंदर समस्या का निदान नहीं हुआ तो लोग रोड पर उतकर आंदोलन करेंगे।