धनबाद: बोर्रागढ़ ओपी के ASI पर इंजीनीयर व एक युवक के साथ मारपीट,3500 रुपये की छिनतई का आरोप, प्रभारी का इनकार

नसार कब्रिस्तान रोड निवासी दो युवकों ने बोर्रागढ़ ओपी में पुलिस पर गाली-गलौज,मारपीट करते हुए आधार कार्ड तथा 3500 रुपये नगद छीन लेने का आरोप लगाया है।

धनबाद: बोर्रागढ़ ओपी के ASI पर इंजीनीयर व एक युवक के साथ मारपीट,3500 रुपये की छिनतई का आरोप, प्रभारी का इनकार

धनबाद। धनसार कब्रिस्तान रोड निवासी दो युवकों ने बोर्रागढ़ ओपी में पुलिस पर गाली-गलौज,मारपीट करते हुए आधार कार्ड तथा 3500 रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है। मारपीट में घायल युवा इंजीनियर उपेंद्र कुमार व उसके बाई निखिल कुमार को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद में एडमिट कराया गया है।

उपेंद्र का कहना है कि बोर्रागढ़ में वह रोड किनारे अपनी स्विफ्ट कार को खड़ा किए हुए थे। इसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंची और कार साइड करने को कहा। उपेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि गाड़ी का ड्राइवर नाश्ता करने गया हुआ है। मुझे गाड़ी चलानी नहीं आती है। ड्राइवर के आते ही हम कार हटा लेंगे। यह सुनते ही  एएसआई गुस्से में आ गये और उसे गाली देते हुए मारपीट करने लगे।
इसके बाद पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठा कर उसे बोर्रागढ़ ओपी ले गये।

आरोप है कि ओपी में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसके जेब से आधार कार्ड और 3500 रुपये निकाल लिया। उसे बर्बाद कर देने की धमकी देते हुए वहां से चले जाने को कहा। उपेंद्र के साथ मौजूद उसका भाई निखिल कुमार का भी आरोप है कि उसे भी पुलिस ने जमकर मारा पीटा। जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। घटना के बाद दोनों युवक इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में एडमिट हैं।

मारपीट व छिनतई के आरोप को बेबुनियाद

बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी सौरभ चौबे ने मारपीट व छिनतई के आरोप को बेबुनियाद बताया है। पुलिसकर्मी विद्याभूषण राय के पुत्र उपेंद्र व निखिल नामक युवक ने पेट्रोलिंग टीम को धौंस दे रहे थे। दोनों को ओी लाया गया था। माफी मांगने के बाद छोड़ दिया गया।