धनबाद: गोविंदपुर में 500 टन कोयला जब्त, कोयला चोरों ने खरखरी ओपी में पुलिस कांस्टेबल को पीटा

एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने मंगलवार की सुबह गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के फुफुआडीह और खड़काबाद जंगल स्थित धनबाद कोक प्लांट डिपो में रेड किया। डिपो से जेसीबी, पिकअप वैन और अवैध स्टीम कोयला लदे छह ट्रक जब्त किया गया है। पुलिस ने मौके से जेसीबी ड्राइवर सहित आठ लोगों को कस्टडी में लिया है। कोयला चोरों ने मंगलवार को खरखरी ओपी कैंपस में घुसकर पुलिस कांस्टेबल संतोष राम की जमकर पिटाई कर दी।

धनबाद: गोविंदपुर में 500 टन कोयला जब्त, कोयला चोरों ने खरखरी ओपी में पुलिस कांस्टेबल को पीटा
  • मारपीट करने वाले तीन अरेस्ट
    एसडीएम की रेड में जेसीबी, वैन और अवैध स्टीम कोयला लदे छह ट्रक पकड़ाये

धनबाद। एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने मंगलवार की सुबह गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के फुफुआडीह और खड़काबाद जंगल स्थित धनबाद कोक प्लांट डिपो में रेड किया। डिपो से जेसीबी, पिकअप वैन और अवैध स्टीम कोयला लदे छह ट्रक जब्त किया गया है। पुलिस ने मौके से जेसीबी ड्राइवर सहित आठ लोगों को कस्टडी में लिया है। कोयला चोरों ने मंगलवार को खरखरी ओपी कैंपस में घुसकर पुलिस कांस्टेबल संतोष राम की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में तीन युवकों को अरेस्ट किया है।

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन रोज, एक मई से चलेगी धनबाद -टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस
एसडीएम के निर्देश पर फुफुआडीह और खड़काबाद जंगल स्थित धनबाद कोक प्लांट से जब्त ट्रकों को गोविंदपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। का कहना है कि डिपो और ट्रकों से लगभग पांच सौ टन कोयला मिला। रेड के दौरान डपो संचालक सहित कई लोग चहारदीवारी फांद कर भाग निकले। गोविंदपुर सीओ रामजी वर्मा के आवेदन पर गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गयी है। 
खरखरी ओपी के सिपाही को घसीट-घसीट कर पीटा

कोयला चोरों ने खरखरी ओपी कैंसप में घुस कर कांस्टेबल संतोष राम को घसीट-घसीट कर पिटाई की। सूचना मिलते ही मधुबन, सोनारडीह और महुदा पुलिस स्टेशन की पुलिस व सैप जवान मौके पर पहुंच गये। सैप जवानों ने घेराबंदी कर मारपीट करने वाले तीन युवकों को पकड़ लिया। एक आरोपी भागने में सफल रहे। बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू खरखरी ओपी पहुंच पिटाई से जख्मी कांस्टेबल से घटना कीजानकारी ली। कांस्टेबल को इलाज के लिए लोकल नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है। खरखरी ओपी पुलिस ने सोमवार को पंडुआभीठा पोखरिया के समीप रेड कर दर्जनों बोरा कोयला जब्त कर लायी थी।

बांसजोड़ा बस्ती के चार युवकों ने की मारपीट

बांसजोड़ा बस्ती के चार युवक मंगलवार को खरखरी ओपी कैंपस में घुसकर कांस्टेबल संतोष राम के साथ बकझक करने लगे। ओपी कैंपस में रखे 10 बोरा कोयला ले जाने पर अड़ गये। मनाही करने पर युवकों ने कांस्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी। ओपी कैंपस से कांस्टेबल को घसीट कर गेट के बाहर ले जाकर भी पिटाई की गयी। कांस्टेबल के शोर मचाने पर पी में मौजूद एएसआइ सत्येंद्र सिंह बीच-बचाव करने लगे। लगभग एक घंटे तक मारपीट होती रही। इस दौरान ओपी में मात्र एक कांस्टेबल और एक एएसआइ ही थे ओपी प्रभारी एक कांस्टेबल को लेकर मधुबन पुलिस स्टेशन गये थे। एएसआइ श्री सिंह ने ओपी कैंपस में एएसआइ के साथ मारपीट की सूचना दी। सैप जवानों के साथमधुबन, सोनारडीह और महुदा थाना की पुलिस खरखरी ओपी पहुंची। पुलिस जावनों कांस्टेबल से मारपीट कर रहे चारों युवक भागने लगे। सैप जवानों ने परसबनिया कॉलोनी में घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ लिया, जबकि एक भाग निकला।