पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन रोज, एक मई से चलेगी धनबाद -टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस

पूर्व मध्य रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 18622/18621 हटिया-पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में तीन दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन कर दिया है। ट्रेन नंबर 28181/28182 टाटानगर-कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर सप्ताह में तीन दिन किया गया है। 

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन रोज, एक मई से चलेगी धनबाद -टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस

पटना। पूर्व मध्य रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 18622/18621 हटिया-पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में तीन दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन कर दिया है। ट्रेन नंबर 28181/28182 टाटानगर-कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर सप्ताह में तीन दिन किया गया है। 

झारखंड: देवघर त्रिकुट पहाड रोपवे हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित, गवर्नमेंट ने मांगी दो माह में रिपोर्ट
ट्रेन नंबर 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हटिया से 18 अप्रैल से एवं ट्ने नंबर 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पटना से 19 अप्रैल से सप्ताह में तीन दिन के बदले प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन नंबर 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस टाटानगर से 17 अप्रैल से सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं रविवार को खुलेगी। ट्रेन नंबर 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस कटिहार से 19 अप्रैल से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को खुलेगी । 

एक मई से चलेगी धनबाद -टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 13301/13302 धनबाद-टाटानगर -धनबाद स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का परिचालन एक मई से अगले आदेश तक पुनर्बहाल किया जा रहा है। 13301 धनबाद-टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस धनबाद से 05.35 बजे प्रस्थान कर 08.05 बजे आद्रा, 08.43 बजे अनारा, 09.15 पुरुलिया, 10.13 बजे चांडिल रूकते हुए 11.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी।वापसी में 13302 टाटानगर-धनबाद स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस टाटानगर से 13.50 बजे खुलकर 14.40 बजे चांडिल, 15.23 बजे पुरुलिया, 15.46 बजे अनारा, 16.10 बजे आद्रा रूकते हुए 19.08 बजे धनबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार का एक, साधारण श्रेणी का छह एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल नौ कोच होंगे। 

स्वर्ण रेखा का इंजन पर सफर की अनुमति नहीं मिलेगी
धनबाद से टाटा जाने वाली स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस पहले सिंदरी ब्लॉक हाल्ट, पाथरडीह, सुदामडीह भोजुडीह और संथालडीह जैसे स्टेशनों पर रुकती थी। एक मई से चलने वाली ट्रेन इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। रेलवे ने इस बार के टाइम टेबल में कम पैसेंजर वाले स्टेशनों से ट्रेनों का ठहराव हटाने का निर्णय लिया है। रेलवे के निर्णय के तहत पाथरडीह समेत दूसरे छोटे स्टेशनों से स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का ठहराव हटा दिया गया है। पाथरडीह में स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का इंजन बदला जायेगा। इस वजह से 20 से 25 मिनट तक रुकेगी , पर वहां के यात्रियों को ट्रेन में सफर की अनुमति नहीं दी गई है। ट्रेन का अब सिर्फ पाथरडीह में टेक्निकल स्टॉपेज होगा।

अभी भी थमे हैं धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर के पहिए

धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर को चलाने की घोषणा पूर्व मध्य रेल ने जुलाई 2021 नहीं कर दी थी। रेलवे ने यह घोषणा उस दौरान की थी जब बिहार में रेल परिचालन को लेकर तोड़फोड़ और आगजनी जैसे हालात बने थे। उस दौरान जितने भी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की घोषणा हुई, उनमें ज्यादातर पटरी पर लौट गई। वेकिनधनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर को पटरी पर उतारना रेलवे भूल गई। धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर 15 जून 2017 से बंद है। अंडरग्राउंड फायर के खतरे के कारण रेलवे ने धनबाद चंद्रपुरा लाइन को बंद कर दिया था। इस वजह से धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर बंद हो गई थी। बाद में रेल लाइन चालू हो गई, पर ट्रेन नहीं चलाई गई।