धनबाद:बीबीएमकेयू के विभिन्न कॉलजों के विकास योजनाओं के लिए लिए 2.7 करोड़ की मंजूरी

बीबीएमयू की कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल ने विभिन्न कॉलेजों के विकास योजनाओं के लिए 2.7 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। काउंसिल की बैठक में पीके रॉय कॉलेज में आठ वर्षों से अधूरे पड़े गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य 1.28 करोड़ रुपये में पूरा करने का निर्णय लिया गया।

धनबाद:बीबीएमकेयू के विभिन्न कॉलजों के विकास योजनाओं के लिए लिए 2.7 करोड़ की मंजूरी
  • यूनिवर्सिटी ने डीएमसी से होल्डिंग में छूट देना का किया आग्रह

धनबाद। बीबीएमयू की कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल ने विभिन्न कॉलेजों के विकास योजनाओं के लिए 2.7 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। काउंसिल की बैठक में पीके रॉय कॉलेज में आठ वर्षों से अधूरे पड़े गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य 1.28 करोड़ रुपये में पूरा करने का निर्णय लिया गया। यूनिवर्सिटी ने गवर्नमेंट से इस राशि की मांगी की है। 

UGC द्वारा हॉस्टल निर्माण के लिए 70 लाख रुपये स्वीकृत की गयी थी। दो फेज में हॉस्टल निर्माण पर 35 लाख और 28 लाख रुपये खर्च किये जा चुके हैं। काउसिंल की बैठक में कॉलेज में बीबीए और बीसीए की सीड-मनी के रूप में 15 लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया।
काउंसिल ने बीबीए और बीसीए के पोस्ट फैक्टो की स्वीकृति भी दे दी है।पीके राय कैंपल में बनने वाले पब्लिक ऐंट्रेंस सिस्टम के लिए भी कॉलेज के अकाउंट ''ए'' से 7.73 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गयी है। एडमिस्ट्रेटिव बिल्डिंग व एजुकेशनल कैंपस के नवीकरण व मरम्मत के लिए भी 3.66 लाख स्वीकृत किये गये हैं।
बेरमो केबी कॉलेज बेरमो को 23.78 लाख रुपये

केबी कॉलेज बेरमो ने यूजीसी वित्त द्वारा प्रदत्त गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण के लिए मिले 7996550 रुपये में से दो फेज में 39,98,275 रुपए और 31,98,620 रुपए मिल चुके हैं। यूजीसी से अब केवल 799655 रुपये का ही पेमेंट होना है। केबी कॉलेज बेरमो के प्रिंसिपल ने हॉस्टल निर्माण को पूरा कराने के लिए 23.78 लाख रुपये की मांग की है, जिसे मंजूरी दी गयी। यूनिवर्सिटी कैंपस में कैंटीन की स्थापना और वाईफाई कनेक्शन की सुविधा प्रदान करने के लिए टेंडर आमंत्रित करने की भी स्वीकृति दी गयी। कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा निर्णय लिया गया कि सरकार से सहायता प्राप्त संस्थानों के संबंध में होल्डिंग टैक्स में छूट के लिए गवर्नमेंट को पत्र भेजा जायेगा। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज और पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज से लिये गये होल्डिंग राशि वापस मांगने के लिए अनुरोध भी किया जायेगा।बीएसके कॉलेज मैथन को जनरेटर एवं ग्रीन बोर्ड के लिए 10,16,920 रुपया का आवंटन किया गया था। कोरोना काल के कारण खरीदारी नहीं की जा सकी है। कॉलेज के प्रिंसिपल ने दो माह का अतिरिक्त समय मांगा, जिसे बैठक में स्वीकार कर लिया गया।
बीएस सिटी कॉलेज में बन रहे स्टेडियम का मांगा उपयोगिता प्रमाण पत्र

काउंसिल ने बीएस सिटी कॉलेज बोकारो के भवन निर्माण समिति से 40 लाख रुपये में बनाये जा रहे स्टेडियम का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। इसके बाद ही स्टेडियम से संबंधित निर्णय लिए जायेंगे। कॉलेज में 40 लाख रुपये की लागत से वर्ष 2011 में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति मिली थी. इसमें से 22.50 लाख रुपये का पेमेंट भी किया गया था।निर्माण पर 20 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। बिना टेंडर के काम कराने के आरोप में वर्ष 2016 में जांच भी गठित की गयी थी।बीबीए और बीसीए के सीड मनी के रूप में 15 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के फर्नीचर आपूर्ति मामले में बकाया राशि के पेमेंट पर भी चर्चा की गयी, जिसे अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया गया।