धनबाद: विधानसभा की निवेदन समिति ने दिया गोविंदपुर गोल पहाड़ी से स्टोन माइनिंग बंद रखने का निर्देश, 10 पोकलेन समेत कई गाड़ियां जब्त

झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति ने गोविंदपुर के मंडरो गोलपहाड़ी स्टोन माइनिंग एरिया  से स्टोन माइनिंग बंद करने का आदेश दिया है। समिति ने लीज एरिया की जांच होने तक स्टोन माइनिंग बंद रखने का निर्देश दिया है।

धनबाद: विधानसभा की निवेदन समिति ने दिया गोविंदपुर गोल पहाड़ी से स्टोन माइनिंग बंद रखने का निर्देश, 10 पोकलेन समेत कई गाड़ियां जब्त
  • निवेदन समिति ने किया औचक निरीक्षण,
  • इलिगल माइनिंग करने वालों के खिलाफ दर्ज होगा एफआइआर
  • क्रशर बंद कर पहले ही नौ दो ग्यारह हो गये  संचालक

धनबाद। झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति ने गोविंदपुर के मंडरो गोलपहाड़ी स्टोन माइनिंग एरिया  से स्टोन माइनिंग बंद करने का आदेश दिया है। समिति ने लीज एरिया की जांच होने तक स्टोन माइनिंग बंद रखने का निर्देश दिया है। निवेदन समिति ने शुक्रवार को गोविंदपुर के मंडरो गोलपहाड़ी स्टोन माइनिंग एरिया का औचक निरीक्षण किया। 

समिति के पहुंचने से पहले ही गोल पहाड़ी के आसपास के सभी आठ बड़े-बड़े क्रशर बंद हो गये थे। पोकलेन, जेसीबी ट्रैक्टर व अन्य गाड़ियों को गोल पहाड़ी के नीचे छुपा दिया गया था। माइनिंग इंस्पेक्टर ने 10 पोकलेन समेत अन्य वाहनों को सभी गाड़ियों को जब्त कर गोविंदपुर पुलिस को सौंप दिया है। निवेदन समिति के सदस्यों ने स्टोन माइनिंग लीज धारकों को मौके पर ही बुलवाया, लेकिन कोई लीज धारक नहीं आये। माइनिंग इंस्पेक्टर पिंटू कुमार व सुनील कुमार समिति को यह नहीं बता सके कि इस एरिया में किन-किन लोगों को और कितने एरिया की लीज दी गयी है। किन लोगों की लीज की अवधि शेष है और किसकी लीज अवधि समाप्त हो चुकी है। लीज के संबंध में डिटेल जानकारी नहीं देने पर समिति ने डीसी से कंपलेन की। डीसी ने डीएमओ को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
.
ग्रामीणों का आरोप देर रात तक होता है स्टोन माइनिंग
निवेदन समिति के सदस्यों को ग्रामीणों ने बताया : यहां सुबह से लेकर देर रात तक हैवी ब्लास्टिंग से इस एरिया में स्टोन माइनिंग किया जाता है।  किसी क्रशर में बाइंड्रीनाव नहीं है।  पेड़ पौधे नहीं लगयये गये हैं। स्टोन व गिट्टी ट्रांसपोर्टिंग वाले रोज में पानी का भी छिड़काव नहीं किया जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि इलिगल माइनिंग में अब तक आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। लीज धारकों द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा भी नहीं दिया जाता है। क्रशर का कचरा खुदिया नदी में डाला जा रहा है। इससे नदी संकीर्ण होती जा रही है।
.
निवेदन समिति के सभापति बरही एमएलए उमाशंकर यादव, मेंबर सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो, झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह, सिमडेगा एमएलए सुभाष बाड़ा निरीक्षण में थे। मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरएन चौधरी, डीटीओ ओम प्रकाश यादव समेत अन्य अफसर उपस्थित थे।