धनबाद: पाथरडीह नुनुडीह में स्टाफ को बंधक बना बिजली ऑफिस में लूटपाट

झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम के पाथरडीह नुनुडीह स्थित ऑफिस व कंट्रोल रूम में गुरुवार की रात आर्म्स से लैश नाकाबपोश क्रिमिनलों ने लूटपाट की। क्रिमिनलों ने कैजुअल स्टाफ लक्ष्मी कांत मिश्रा व संजय प्रसाद को आर्म्स के बल पर बंधक बनाकर कैश रूम, स्टोर रूम , दो एपीपी मशीन का ताला तोड़ कर लूटपाट की। हलांकि क्रिमिनलों को कैश रुम से कैश हाथ नहीं लगा। 

धनबाद: पाथरडीह नुनुडीह में स्टाफ को बंधक बना बिजली ऑफिस में लूटपाट
  • झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम के नुनुडीह स्थित कार्यालय की घटना
  • ऑफिस दो यूपीएस, स्टाफ से कैश व टॉर्च लूट ले गये क्रिमिनल

धनबाद।झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम के पाथरडीह नुनुडीह स्थित ऑफिस व कंट्रोल रूम में गुरुवार की रात आर्म्स से लैश नाकाबपोश क्रिमिनलों ने लूटपाट की। क्रिमिनलों ने कैजुअल स्टाफ लक्ष्मी कांत मिश्रा व संजय प्रसाद को आर्म्स के बल पर बंधक बनाकर कैश रूम, स्टोर रूम , दो एपीपी मशीन का ताला तोड़ कर लूटपाट की। हलांकि क्रिमिनलों को कैश रुम से कैश हाथ नहीं लगा। 
क्रिमिनलों ने दो यूपीएस मशीन, एक टॉर्च व दोनों स्टाफ के पास से लगभग 850 रुपये और उनका मोबाइल छीन लिया। क्रिमिनलों ने स्टाफ के मोबाइल को कचरे के ढेर में फेंक दिये थे।क्रिमिनलों का दल दो बजे रात को पीछे से दीवार फांदकर अंदर घुसे थे।अंदर घुसते ही क्रिमिनलों ने ही हाथ-पैर गमछा से बांध कर कंट्रोल रूम में बैठा दिया। कैश रूम की जानकारी हासिल करने की कोशिश की। कैश रूम सहित तीन कमरों का ताला तोड़ कर कैश की खोजबीन करने लगे। कैश नहीं मिला, तो कंप्यूटर के दो यूपीएस लेकर चलते बने।

क्रिमिनलों के जाने के बाद किसी तरह से अपना हाथ खोल दोनों स्टाफ ने शोर मचाना शुरु किया।  इसके बाद डीवीसी के सब स्टेशन प्रभारी पीके सिंह मौके पहुंचे। घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दी गयी. सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की।