Dhanbad : गोविंदपुर के डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक भट्ठा से एक हजार टन अवैध कोयला जब्त 

कोयला राजधानी धनबाद के गोविंदपुर में पुलिस ने कोयला तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गोविंदपुर के डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक भट्ठा से लगभग एक हजार टन अवैघ कोयला जब्त किया है। पुलिस ने दो ट्रकों को जब्त किया है।

Dhanbad : गोविंदपुर के डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक भट्ठा से एक हजार टन अवैध कोयला जब्त 
इलिगल कोल कारोबार का खुलासा।
  • बाघमारा से गोविंदपुर पहुंच रहा था तस्करी का कोयला
  • यादव एंड दुबे सिंडीकेट ने बाघमारा व सोनारीडह में शुरु किया धंधा

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के गोविंदपुर में पुलिस ने कोयला तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गोविंदपुर के डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक भट्ठा से लगभग एक हजार टन अवैघ कोयला जब्त किया है। पुलिस ने दो ट्रकों को जब्त किया है।

यह भी पढ़ें: Jharkhand cash scandal: मिनिस्टर के PA संजीव लाल के चैंबर से मिले दो लाख कैश, ED रिमांड पर अफसर व नौकर
डीएसपी हेडक्वार्टर वन शंकर कामती ने बताया कि एसएसपी एचपी जनार्दनन को सूचना मिली थी कि गोविंदपुर के डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक भट्ठामें अवैध कोयला जमा किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन ट्रकों से तस्करी का कोयला पहुंच रहा है। यहां से ही इलिगल कोयले को ठिकाने लगाया जा रहा है। इस सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई। जैसे ही कोयला लदा ट्रक डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक भट्ठा के समीपपहुंचा, पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक ड्राइवर से पूछताछ के बाद पुलिस ने डेल्टा भट्ठा में दबिश दी,जहां पुलिस को लगभग एक हजार टन कोयला मिला है। बीसीसीएल को सूचना दी गई है। जब्त  कोयले की मापी होगी।  इसमें संलिप्त सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। 
बाघमारा से गोविंदपुर पहुंच रहा था कोयला 
जानकार सोर्सेज का कहना है कि तस्करी का यह कोयला बाघमारा से गोविंदपुर पहुंच रहा था। दो कुख्यात व पुराने तस्कर फिर से एक्टिव हो गये हैं। पुलिस को यादव एंड दुबे सिंडीकेट का एक ट्रक अवैध कोयला गोविंदपुर में खपाने के लिए आने की सूचना मिली। डीएसपी कामती ने तुरंत गोबिंदपुर पुलिस को चौकस करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया। डेल्टा हार्डकोक भट्ठा के गेट में प्रवेश कर रहे ट्रक को पकड़ लिया गया। पूछताछ के क्रम में ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि यादव एंड दुबे सिंडीकेट के यहां से कोयला लोड किया था, जिसे डेल्टा हार्डकोक भट्ठा में गिराना था।  डेल्टा हार्डकोक भट्ठा में रखे कोयला के स्टॉक की जांच की गई। यहां अनुमानतः एक हजार टन से अधिक कोयला जब्त किया गया।