धनबाद में तीन सिंतबर को CRPF के चार कांस्टेबल समेत 23 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3206 हुई

कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार तीन  जिले में बुधवार तीन सितंबर को CRPF के चार कांस्टेबल समेत 23 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में  कोरोना संक्रमितों की संख्या 3206 हो गयी है। 

धनबाद में तीन सिंतबर को CRPF के चार कांस्टेबल समेत 23 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3206 हुई
  • अब तक 32 की मौत
  • ढाई हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक हुए

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार तीन  जिले में बुधवार तीन सितंबर को CRPF के चार कांस्टेबल समेत 23 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में  कोरोना संक्रमितों की संख्या 3206 हो गयी है। 

जिले में अब तक 33 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। ढाई हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। जिले में आज सरायढेला से एक, हाउसिंग कॉलोनी से दो, गांधीनगर नियर शिव मंदिर से एक, बरमसिया से एक, कोयला नगर से एक, बेरा कोलियरी से एक, सीआरपीएफ कैंप प्रधानखंटा से चार, बेडलॉक ग्रीन  से तीन, किंग रिजॉर्ट से दो, बरवाअड्डा से एक व  गोविंदपुर से एक पेसेंट मिले हैं। निरसा पंडरा बेजरा से एक, डिगवाडीह नंबर 12 से एक, हेटलीबांध झरिया से एक, जामाडोबा से एक व एना इस्लामपुर से एक संक्रमित मिले हैं। टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थिति एसएसएलएनटी हॉस्पीटल में तीन प्रसूता और दो प्रेगनेंट को एडमिट कराया गया है। पांचों संक्रमित पायी गयी है।
जिले में बुधवार दो सितंबर को को 53 नये कोरोना पॉजिटिव मिले थे। पीएमसीएच के तीन पेसेंट व धनबाद जेल के भी  एक कैदी संक्रमित मिले थे। निरसा के गलफरबाड़ी में 10, चिरकुंडा से 12, कुमारधुबी से छह व मेढ़ा से चार नये केस मिले थे। हीरापुर से  दो, न्यू कॉलोनी जगजीवन नगर से दो, हाड़ीपाड़ा से दो, शिवगंगा अपार्टमेंट नावाडीह से एक, आजाद नगर से एक, बेकारबांध से एक व शास्त्री नगर से एक संक्रमित मिले हैं। कच्छी बलिहारी से तीन, लोयाबाद से तीन व भूंजापट्टी से एक पॉजिटिव मिले थे। हीरापुर के अलावा  एक अन्य व्यक्ति की मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। 

विभिन्न हॉस्पीटलों से कोरोना को हराकर 65 पेसेंट हुए डिस्चार्ज

विभिन्न हॉस्पीटलों से गुरुवार को कोरोना को हराकर 65 पेसेंट डिस्चार्ज किये गये हैं। रीजनल रेलवे इंस्टीच्युट भूली से 32, सदर हॉस्पीटल से 15,बीसीसीएल हॉस्पीटल भूली से 11, पीएमसीए से छह व निरसा पॉलिटेकनिक से एक पेसेंट ने कोरोना को हराया है। इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना को हराने वाले सभी 65 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर एंबुलेंस से घर भेजा गया है। 

23 नये कंटेनमेंट जोन बने, लगाया कर्फ्यू
धनबाद. झरिया, एग्यारकुंड, धनबाद, पुटकी, बाघमारा में कोरोना संक्रमित पेसेंट मिलने के बाद एसडीएम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया है। कंटनमेंट जोन में तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
झरिया में भाटडीह रोड नियर जहूरा इंटरप्राइजेज, इदगाह मोहल्ला रेलवे कॉलोनी, डिगवाडीह 10 नंबर न्यू कॉलोनी, बाटा मोड़, सुरेंद्र कॉलोनी बोर्रागढ़, मांझी बस्ती डिगवाडीह, नियर जियलगोरा मदरसा, नियर टेलिफोन एक्सचेंज, वहीं एग्यारकुंड प्रखंड में चिरकुंडा नगर परिषद स्टेशन रोड कुमारधुबी में तीन, इस्ट कुमारधुबी कोलियरी में दो, जीटी रोड, गांजा कली तथा हाउसिंग कॉलोनी, धनबाद में हीरापुर प्रेमचंद नगर नियर ब्राइट पब्लिक स्कूल, कॉल बोर्ड कॉलोनी, डॉक्टर कॉलोनी रोड सरायढेला, पुटकी में लोयाबाद, बलिहारी एसएन 10, 11, 12, पांडेरकनाली एसएन 18, 20, बाघमारा में कतरास थाना संख्या 239 में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित किया गया है। कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है।

60 एरिया कंटेनमेंट व बफर जोन से मुक्त, कर्फ्यू निरस्त
जिले के 60 एरिया को कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त कर कर्फ्यू निरस्त कर दिया गया है। एसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार श्याम नारायण राम ने गुरुवार को 60 एरिया को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है। धनबाद टाउन में प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर 1 नियर शिव मंदिर हीरापुर, कोयला नगर नियर साईं मंदिर, भूदा, चौधरी निवास नियर सिटी सेंटर, दास टोला धैया, हाउसिंग कॉलोनी नियर धन्वंतरी क्लिनिक, नियर शिव शक्ति मंदिर धैया, राधा कृष्ण अपार्टमेंट विनोद नगर, जी प्लस 3 ब्लॉक-1 हीरापुर, नियर आंगनबाड़ी केंद्र मटकुरिया को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया गया है। झरिया में जामाडोबा, सीआरओ कॉलोनी डिगवाडीह, डिगवाडीह न्यू कॉलोनी में दो, डिगवाडीह नंबर 12, डुमरी नंबर 2, डुमरी नंबर 1, जियलगोरा 16 नंबर, जयरामपुर आटा चक्की, जामाडोबा बकड़ीटांड, जामाडोबा नियर जिओ टावर, काली मेला न्यू विलेज, काली मेला आर एफ ब्लॉक, लाल बंगला ऊपर डुमरी बस्ती, न्यू कम्युनिटी सेंटर में चार, जोरापोखर बस्ती नियर संतोषी मंदिर, डिगवाडीह नंबर 12 नियर कांटा घर, नियर कम्युनिटी सेंटर जोरापोखर, पुटकी में बारधुबी, कनकनी, केंदुआडीह, धोबनी,टेटंगाबाद, ऑफिसर कॉलोनी मुनीडीह, बालूडीह, बड़ा पुटकी, मुनीडीह, करकेंद व सिजुआ में तीन, तोपचांची में संथालडीह, गुनघुसा पंचायत में आजाद नगर, मंडल टोला खेशमी, गोमो उत्तर में रेलवे क्वार्टर के चार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त किया गया है। गोविंदपुर में बड़ानवाटांड, रतनपुर, अमरपुर, गोविंदपुर मौजा 166, बलियापुर में व्यापार मंडल, हरीबोलथान रखीतपुर, एसीसी कॉलोनी शहरपुरा, छाताटांड, बाघमारा में मछिआरा 332, पोचरी, आमडीह, कतरास में भटमुरना, आकाशकनाली, सिंदरी में भौंरा नंबर 16, एनबीसीसी कॉलोनी, एग्यारकुंड में एनएलओसीपी कॉलोनी चांच पंचायत को भी कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।