धनबाद: यूनियन क्लब की एक्स कमेटी ने की भारी वित्तीय अनियमिता, AGM में आय-व्यय का ब्योरा नहीं हुआ पास

यूनियन क्लब क एक्स कमेटी पर भारी वित्तिय अनियमितता का आरोप लगा है। क्लब की रविवार को हुई एजीएम में एक्कस मेटी द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे आय-व्यय के ब्योरे को पास नहीं किया गया। इसे रोक दिया गया। एजीएम में एक्स कमेटी ने 1.80 लाख रुपये के कैश लेन-देन, 48.5 लाख रुपये का नुकसान, 31 दिसंबर को पत्रकारों के नाम पर 35 हजार रुपये की शराब परोसने समेत कई मामले को रखा दिस पर सवाल उठा। 

धनबाद: यूनियन क्लब की एक्स कमेटी ने की भारी वित्तीय अनियमिता,  AGM में आय-व्यय का ब्योरा नहीं हुआ पास
  • फाइनांशियल व टेक्निकल कमेटी जांच कर इजीएम में देगी रिपोर्ट
  • 1.80 लाख रुपये का कैश ट्रांजेक्शन, 48.5 लाख का नुकसान
  • 31 दिसंबर को पत्रकारों के नाम पर परोसी गयी 35 हजार की शराब 

धनबाद। यूनियन क्लब क एक्स कमेटी पर भारी वित्तिय अनियमितता का आरोप लगा है। क्लब की रविवार को हुई एजीएम में एक्कस मेटी द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे आय-व्यय के ब्योरे को पास नहीं किया गया। इसे रोक दिया गया। एजीएम में एक्स कमेटी ने 1.80 लाख रुपये के कैश लेन-देन, 48.5 लाख रुपये का नुकसान, 31 दिसंबर को पत्रकारों के नाम पर 35 हजार रुपये की शराब परोसने समेत कई मामले को रखा दिस पर सवाल उठा। 

धनबाद जेल में लगेंगे 172 सीसीटीवी कैमरा और पांच 5G जैमर

एक्स कमेटी पर लगे वित्तिय अनियमितता की जांच फाइनेंसियल व टेक्निकल कमेटी करेगी। यह कमेटी  इजीएम (एक्सट्रा जनरल मीटिंग) में रिपोर्ट देगी। अगर रिपोर्ट में गड़बड़ी मिली तो पुरानी कमेटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।आम सभा में एक्स सेकरेटरी रतनजीत सिंह डांग ने वर्ष 2019-20 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। क्लब के मेंबर अजित गुटगुटिया, बिनोद सिन्हा, अमन सिंह, जेके नय्यर, डॉ एनके सिंह ने लेखा-जोखा में कमियां बताते हुए पुरानी  कार्यकारिणी पर राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया।पूर्व सचिव द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एजीएम ने लेखा-जोखा को पारित नहीं किया। अब जांच के बाद रिपोर्ट इजीएम में पेश किया जायेगा।

एजीएम में क्लब के कार्यक्रमों में बेतहाशा खर्च, क्लब प्रांगण से सामान घर ले जाना, क्लब के संसाधनों का दुरुपयोग व वित्तीय अनियामितता के मुद्दे प्रमुखता से उठाये गये। निर्णय लिया गया कि विगत कार्यकारिणी द्वारा पूर्व के एजीएम में लिए निर्णय के विरोध में और बाइलॉज में तय नियम के विपरीत जो भी निर्णय लिये गये हैं, वह असंवैधानिक हैं। इसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया। एजीएम की  अध्यक्षता एसएसपी सह क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार ने की। धन्यवाद ज्ञापन राकेश तिवारी किया।

जांच के लिए कमेटी
क्लब में हुई  वित्तिय अनियामितताओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय फाइनांशियल कमेटी राजेश सिन्हा की अध्यक्षता में बनायी गयी है।  कुमार चमन  सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टेक्निकल समिति का गठन किया गया। कमेटी पिछली कार्यकारिणी के कार्यों की समीक्षा करेगी।

क्लब की मेंबरशीप अब सात लाख रुपये 
यूनियन क्लब की मेंबरशीरअब सात लाख रुपये में मिलेगी। इसपर एजीएम में मुहर लगायी गयी। पहले मेंबरशीर दस लाख रुपये था। कोरोना महामारी को लेकर मेंबरशीप फी सात लाख रुपये किया गया है। इसके लिए तीन सदस्यीय स्क्रूटनी कमेटी बनायी गयी है। कमेटी में जेके नैय्यर, गगन दुधानी और राजन सिन्हा सदस्य होंगे।

क्लब में बनेगा आधुनिक बार
कार्यकारी अध्यक्ष अमितेश सहाय ने बताया कि क्लब में जल्द ही आधुनिक बार बनेगा।  क्लब नई समिति के साथ अपने खोये गौरव को वापस हासिल करेगा। क्लब में एक अति आधुनिक बार का निर्माण दिसंबर से पूर्व किया जायेगा। अगले माह यूनियन क्लब का एप लांच किया जायेगा।

आपस में सलटायें मामला, मेरे पास आया तो कार्रवाई : एसएसपी
एसएसपी सह क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि क्लब में इस तरह का व्यावधान ठीक नहीं है। जो भी मामला है वह आपस में सलटा लें। अगर मामला मुझतक पहुंचा तो कार्रवाई की जायेगी। 

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष अमितेश सहाय, डॉ एनके सिंह, रामकुमार अग्रवाल, अरुण कुमार सिंह, सुरेश मित्तल, लड्डू सिंह, दिलीप सिन्हा, राजन सिन्हा, साधु सिंह, संजीव राणा, राजेश गोयल, अनिल कुमार, सुशील नारनोली, अजीत गुटगुटिया, अमन सिंह, सरोज सिंह, मनोज भोजगरिया, बिनोद सिन्हा रिंटु, राहुल नारंग, विनोद कक्कड़, हितेश बगेला, दीपेश चंचनी, सम्राट चौधरी, संजीव श्रीवास्तव, देवेन तिवारी, स्वपन कुंभकार, दिनेश मंड़ल, राजू सरदार समेत अन्य उपस्थित थे।

यूनियन क्लब की कमेटी

पदेन अध्यक्ष : एसएसपी संजीव कुमार

कार्यकारी अध्यक्ष : अमितेश सहाय

उपाध्यक्ष : अतुल डोकानिया

 सचिव : रितेश शर्मा

कोषाध्यक्ष : विनोद कुमार सिन्हा

सह सचिव : राकेश तिवारी

 कार्यकारिणी सदस्य : देवेन तिवारी, मनोज भोजगढि़या, मनोज खेमका एवं राकेश सिन्हा।