Morning news diary-27 September: दुमका में नकली शराब जब्त, गांडेय से विस्फोटक बरामद, जलेश्वर महतो पर FIR,अन्य

1. दुमका :धनबाद से बिहार जा रही चार लाख की नकली शराब जब्त

दुमका :धनबाद से बिहार जा रही चार लाख की नकली शराब जब्त

दुमका। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने रविवार को पुसारो पुल के समीप धनबाद से बिहार जा रही चार लाख की शराब जब्त की है। 51 पेटी यानी 1224 मैकडावेल व इंपीरियल ब्लू की अंग्रेजी शराब की बोतल पिकअप वैन में लदी थी।पुलिस ने देवघर जिले के सांरवा पुलिस स्टेशन एरिया के मंडलडीह निवासी ड्राइवर दिनेश मंडल व खलासी देवरसी कुमार को अरेस्टकर जेल भेज दिया है। वैन के साथ आगे कार से चल रहा अवधेश कुमार भागने में सफल रहा। 
एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि सुबह पेट्रोलिंग पर निकले गंगाधर सिंह को सूचना मिली कि एक वाहन में भारी मात्रा में शराब दुमका की ओर आ रही है। सूचना के बाद एएसआइ ओम प्रकाश सिंह भी टीम लेकर पहुंचे। टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी क्रम में पिकअप वैन रोककर तलाशी ली गई तो उसमें शराब मिली। शराब की पेटियों को तिरपाल से ढंककर लाया जा रहा था। ड्राइवर व खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो बताया कि देवघर से दो हजार में वैन बुक कराई थी। कार में आगे चल रहा अवधेश कुमार नामक युवक रास्ता बता रहा था। पुलिस को देखने के बाद वह भाग निकला। 
जब्त शराब नकली निकली
एक्साइज डिपार्टमेंट के एएसआइ शिव सागर ने बताया कि शराब धनबाद के टुंडी से दुमका के रास्ते बिहार जा रही थी। जब्त की गयी शराब निकली है। इसेस्प्रिट मिलाकर तैयार किया गया है। एक पेटी की कीमत दो हजार के लगभग है। बिहार पहुंचने के बाद इस शराब की कीमत चार लाख के हो जाती है। 

2. गिरिडीह : गांडेय में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

गिरिडीह। पुलिस ने गांडेय ब्लॉक के खंभाटांड़ माइंस के समीप से रविवार की सुबह भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इसमें एक सौ पीस डेटोनेटर, दो हजार पीस जिलेटिन और आठ बंडल कोडेक्स वायर है। पुलिस के अनुसार, खंभाटांड़ स्थित माइंस में लंबे समय से इलिग रूप से विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किये जाने की सूचना मिल रही थी। इसी आलोक में कार्रवाई की गयी है।मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

3. धनबाद: जलेश्वर महतो समेत 28 पर लोयाबाद पुलिस स्टेशन में FIR

 धनबाद: जलेश्वर महतो समेत 28 पर लोयाबाद पुलिस स्टेशन में FIR

धनबाद। झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो सहित 28 लोगों के खिलाफ लोयाबाद पुलिस स्टेशन में एफाइआर दर्ज की गयीहै। लोयाबाद हॉस्पीटल के समीप निवासी संजय रविदास की कंपलेन पर दर्ज केस को 24 सितंबर को कनकनी रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी में गोली-बम चलने की घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है। मामला दर्ज कराने वाला बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो का समर्थक बताया जा रहा है।
पुलिस कंपलेन में संजय ने कहा है कि 24 सितंबर दिन लगभग दो बजे वह मुर्गा लाने सेंद्रा जा रहा था।कनकनी कांटा घर जाने वाले मोड़ पर राजकुमार महतो, असलम मंसूरी ने उसे रोककर कहा हीरो बन गये हो। मेरी पार्टी छोड़कर ढुल्लू महतो की पार्टी में जुड़ गया है। उसको छोड़ो तुम मेरे साथ कंपनी बंद करने चलो. जब हमने जाने से मना किया तो राजकुमार महतो ने जलेश्वर महतो को फोन लगाया और कहने लगा कि दादा संजय मिल गया है। राजकुमार महतो ने फोन का स्पीकर ऑन कर मुझे दिया. मैने कहा कि दादा इस मामले से दूर रहना चाहते हैं। जलेश्वर महतो ने गाली देते हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि इसे मारो। इसके बाद राजकुमार और असलम लात-घूसों से मारपीट करने लगे। भागने लगे तो हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान व अन्य ने भी मारपीट कर जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया।
संजय की कंपलेन पर पुलिस ने जलेश्वर महतो, राजकुमार महतो, असलम मंसूरी, हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान, सरोज चौहान, मिंटू चौहान, मंटू चौहान, निर्मल चौहान, सुभाष चौहान, अंकित उर्फ डबली चौहान,सत्येंद्र चौहान, बादल चौहान, नंदन चौहान, सोनू चौहान, टिल्ली चौहान, सिकंदर चौहान, छोटू चौहान, अजीत उर्फ छोटीया चौहान, जगन चौहान, रमेश गुप्ता, सूरज मंडल, शिबू मंडल,बीरू चौहान, सुमित उर्फ लाला चौहान, रंजीत चौहान, दिनेश चौहान, विक्की चौहान व अन्य अज्ञात 150-200 लोगों पर माममला दर्ज किया है। गाली-गलौज मारपीट तथा जाति सूचक शब्द प्रयोग करने का आरोप है।

4. बोकारो:मुआवजा व स्थायी नौकरी के आश्वासन पर उठी मजदूर की बॉडी

बोकारो:मुआवजा व स्थायी नौकरी के आश्वासन पर उठी मजदूर की बॉडी

बोकारो।बोकारो स्टील प्लांट के स्टॉक यार्ड में कार्य के दौरान मौत के शिकार हुए भादो यादव (48) के आश्रित को 25 लाख रुपये मुआवजा और स्थायी नौकरी मिलेगी। भादो की मौत शनिवार रात आठ बजे क्रेन से दबकर मौत हो गयी थी। इसके बाद मजदूरों ने भादो के आश्रित को 25 लाख रुपया मुआवजा तथा सेल में नौकरी की मांग को लेकर बॉडी उठाने से इंकार कर दिया। बोकारो एमएलए बिरंची नारायण, माराफारी थानेदार उज्ज्वल कुमार साह, बालीडीह थानेदार नूतन मोदी, बीएमएस लीडर एसके वर्मा, सेल के अफसर, श्याम लिफ्टर इंटरप्राइजेज के अफसर व अन्य की उपस्थिति में रविवार को दिनभर  वार्ता का दौर चला। शाम में मांगों पर सहमति बनने के बाद परिजनों तथा मजदूरों ने बॉडी उठा लिया। भादो का बीएसएल में कंट्रेक्टपर कार्य कर रही कंपनी श्याम लिफ्टर इंटरप्राइजेज में कार्यरत था।
जिन बातों पर बनी सहमति
एमएलए बिरंची नारायण ने बताया कि मृतक की पत्नी बबीता देवी को सरकारी मापदंड के अनुसार लगभग 20 लाख रुपये, श्याम लिफ्टर इंटरप्राइजेज कंपनी से पांच लाख व अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपये दिया जायेगा।. मृतक के मूल वेतन की 90 प्रतिशत सैलरी, एक हजार रुपया वृद्धा पेंशन, मृतक की दो नाबालिग बच्चियों की शिक्षा के लिए प्रतिमाह 250-250 रुपये व मृतक के पुत्र को स्टॉक यार्ड में योग्यता के अनुसार परमामेंट नौकरी दी जायेगी।

5. गोविंदपुर में 60 गोवंशीय पशु लदे चार ट्रक जब्त

   गोविंदपुर में 60 गोवंशीय पशु लदे चार ट्रक जब्त

धनबाद। गोविंदपुर पुलिस ने जीटी रोड पर कौआबांध के पास रविवार को 60 गोवंशीय पशु लदे मवेशी लदे चार ट्रकों को पकड़ा। मामले में ट्रक मालिक व ड्राइवरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। पुलिस ने शनिवार की रात मैथन व गलफरबाड़ी में रेड कर मवेशी लदे वाहनों को जब्त किया था।गोविंदपुर पुलिस ने ट्रक पर रदे पशुओं को गंगा गोशाला कतरास भेज दिया है।

6. इलिगल आर्म्स का खरीददार अनवर हुसैन फिरोजाबाद से अरेस्ट,धनबाद आया था डिलीवरी लेने

इलिगल आर्म्स का खरीददार अनवर हुसैन फिरोजाबाद से अरेस्ट,धनबाद आया था डिलीवरी लेने

आसनसोल। आसनसोल की कमिश्नरेट पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से आर्म्स के खरीदार अनवर हुसैन उर्फ रशीद को फिरोजाबाद जिला के सिरसागंज पुलिस स्टेशन एरिया से रविवार की शाम अरेस्ट कर लिया है।पिछले दिनों झारखंड-बंगाल बोर्डर पर बराकर चेकपोस्ट के पास पकड़े गये आर्म्स तस्कर आस मोहम्मद उर्फ बबलू की निशानदेही पर पश्चिम. बंगाल पुलिस ने रशीद को दबोचा है। वह बबलू से आर्म्स की खेप लेने धनबाद आया था। बबलू के पकड़े जाने की भनक लगने के बाद रशीद निकल गया था। बंगाल पुलिस रशीद को ट्रांजिट रिमांड पर आसनसोल के ले आयी है। राशिद को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा। पुलिस कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड की अपील करेगी.
रशीद आर्म्स की डिलीवरी लेने 23 सितंबर को धनबाद आया था। आस मोहम्मद उर्फ बबलू की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस रशीद को भी पकड़ने धनबाद गयी थी।लेकिन वह वहां से निकल चुका था।

7. धनबाद जिला ओलंपिक संघ के प्रसिडेंट बने एसएम हाशमी, रंजीत केशरी महासचिव

धनबाद जिला ओलंपिक संघ के प्रसिडेंट बने एसएम हाशमी, रंजीत केशरी महासचिव

धनबाद। धनबाद जिला ओलिपिक संघ प्रसिडेंट एसएम हाशमी को चुना गया है। वहींं रंजीत केशरी महसचिव चुने गये हैं। वर्ष 2021-25 के सेशन के लिए रविवार को अलंपिक संघ का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें 27 संघों के 54 वोटरों ने हिस्सा लिया। 
प्रसिडेंट के लिए एसएम हाशमी को 36 वोट व बीसी ठाकुर को 16 वोट मिले। सीनीयर वाइस प्रसिडेंट के लिए प्रमोद कुमार कपूर को 42 वोट लाकर विजयी रहे।  रेजा इस्टीके को 34 व एमडी जुबेर आलम को 29 वोट मिले।उपाध्यक्ष पद के लिए किरण रानी नायक को 45 मिले। कल्लोर कुमार सामंता को 41, संतोष कुमार सिंह को 40, मदन कुमार राय को 39, अनुपम मेहता को 34 व सुनील कुमार ने 34 वोट प्राप्त किया। महासचिव पद के लिए रंजीत केसरी को 36 पाकर विजयी हुए।कि अशीत कुमार सहाय को 16 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार बरनवाल को 33 वोट मिले। वहीं अपर सचिव पद के लिए सूरज प्रकाश लाल को 38, मनोज कुमार शर्मा को 31 व दिनेश यादव को 19 वोट मिले। संयुक्त सचिव के पद के लिए पप्पू कुमार को 41, पंकज कुमार को 41, प्रत्युष कुमार राव को 37, सैयद वसीम वश्मी को 27 वोट मिले। कार्यकारी सदस्य के लिए कुसुम महतो को 40, राजेश कुमार यादव को 27, शिव कुमार महतो को 32 वोट मिले।

महासचिव रंजीत केसरी ने बताया कि टेबल टेनिस, हाकी तथा तलवारबाजी संघ को जिला ओलिपिक में मान्यता दी गई। इसके अलावा जिले में शतरंज, रस्साकसी, योगा, थांग-टा, सपक टकरा, मुएथाइ आदि जैसे कुछ खेल संघ जिला ओलिपिक संघ से मान्यता देना है। इसे इस बार ओलिपिक संघ के अनुसार चुनाव में मताधिकार का अधिकार नहीं दिया गया था।
चुनाव के बाद नवनिर्वाचित समिति की ओर से साकेत कुमार सिन्हा तथा अरबिंद सिंह उपाध्यक्ष. सूरज वर्मा, तारक नाथ दास, मृदुल बोस, अनिल बांसफोर तथा दिनेश मंडल को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया।

8. धनबाद:गजलीटांड़ माइंस एक्सीडेंट के शहीदों को श्रद्धांजलि

धनबाद:गजलीटांड़ माइंस एक्सीडेंट के शहीदों को श्रद्धांजलि

धनबाद। गजलीटांड़ माइंस हादसे की 26 वीं बरसी पर शनिवार को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गयी। मौके पर यहां सर्वधर्म प्रार्थना सभा व कुरान तथा विष्णु सहस्रनाम का पाठ किया गया। स्नेह स्मृति उपवन में पौधरोपण किया गया। श्रद्धांजलि समारोह में शहीद श्रमिक के परिजन, बीसीसीएल के अफसर, जन प्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य शामिल हुए।

बीसीसीएस के सीएमडी पीएम प्रसाद, बाघमारा एमएलए ढुल्लु महतो, डीटी चंचल गोस्वामी, डीपी पीवीकेआर मल्लिकार्जुन राव, जीएम एके सिंह, एपीएम सुरेंद्र भूषण, पीओ रामानुज प्रसाद, पीएम पीएन सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक परियोजना मोहन मुरारी, काग्रेस नेता रणविजय सिंह, आरसीएमएस के महामंत्री एके झा, जेबीसीसीआइ मेंबर केपी गुप्ता, बिंदेश्वरी प्रसाद, जिप सदस्य सुभाष राय, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, बीसीकेयू के महामंत्री हलधर महतो, . श्राद्धाजलि दिये।

25 सितंबर 1995 की काली रात

बीसीसीएल की गजलीटांड़ कोलियरी के छह नंबर अडरग्मेंराउंड माइंस में देने वालों में मुख्य से 25 सितंबर 1995 की काली रात कतरी नदी का पानी घुस जाने के कारण 64 कोल कर्मियों की जलसमाधि हो गई थी। श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों में बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, डीटी चंचल गोस्वामी, डीपी पीवीकेआर मल्लिकार्जुन राव, जीएम अरुण कुमार सिंह, एपीएम सुरेंद्र भूषण, पीओ रामानुज प्रसाद, पीएम पीएन सिंह, प्रबंधक मोहन मुरारी, विधायक ढुलू महतो, राकोमसं के महामंत्री एके झा, जेबीसीआई के सदस्य केपी गुप्ता, बिदेश्वरी प्रसाद, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, प्रखंड प्रधान मीनाक्षी रानी गुड़िया, जिप सदस्य सुभाष राय, बीसीकेयू के महामंत्री हलधर महतो, शकील अहमद, भोला राम, रमेश विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद राजा, जयदेव पांडेय, योगेंद्र महथा, श्रीभगवान सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, छोटू सिंह, गौतम मंडल, अशोक लाल, रामचंद्र पासवान, शिव प्रसाद महतो, ठाकुर महतो, बिनोद कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह, मंटू सिंह, अशोक यादव, नागेंद्र वर्मा, बरजू बाउरी, सत्येंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दिये। 

9. धनबाद: मानसिक संतुलन खो चुके हैं जलेश्वर : ढुल्लू महतो

धनबाद: मानसिक संतुलन खो चुके हैं जलेश्वर : ढुल्लू महतो

धनबाद। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार में गरीबों की बात करने वालों पर झूठा केस दर्ज करने की परिपाटी चल गयी है। हम इससे डरने वाले नहीं हैं। सभी मामलों से कोर्ट को अवगत कराया जायेगा। ढुल्लू रविवार को सेंद्र तीन नंबर दुर्गा मंडप में बीजेपी लोयाबाद मंडल द्वारा आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

ढुल्लू महतो ने कहा कि कहा कि जलेश्वर महतो सत्ता के नशे में मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्हं इसकी कीमत झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने पर चुकाना पड़ेगा। जलेश्वर महतो विकास नहीं विनाश पर यकीन करते हैं। उन्हें बाघमारा की जनता पहचान चुकी है। अब उनकी दाल नहीं गलने वाली है। जनता ने उन्हे रिजेक्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में जब भाजपा की सरकार थी तब क्षेत्र में अमन-चैन था। गरीब किसान मजदूर भयमुक्त थे, लेकिन जबसे झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी है तबसे लोग भय के साये में जीने को विवश हैं। मौके पर दूसरे से कई युवक बीजेपी में शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता बीजेपी लोयाबाद मंडल के अध्यक्ष पप्पू सिंह व संचालन दिनेश रवानी ने किया। समारोह को मनोज चौहान,चंदन चौहान, मदन चौहान, अनिल मिर्धा, राम सिंह, डबलू आलम, गुड़िया देवी, बिनय चौहान, कृष्णा निषाद,अरुण गुप्ता, महावीर पासी,मनोहर नोनियां ,सुधीर चौहान, राजेश सिंह आदि ने संबोधित किया।

10. एमएलए ढुल्लू व अमरेश की गिरफ्तारी की मांग,महिलाओं ने खोला मोरचा

एमएलए ढुल्लू व अमरेश की गिरफ्तारी की मांग,महिलाओं ने खोला मोरचा

धनबाद। कनकनी की ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस से कनकनी बम विस्फोट व गोली चालन की घटना में एमएलए ढुल्लू महतो और राम अवतार कंपनी के मालिक अमरेश सिंह को अरेस्ट करने की मांग की। महिलाओं ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि इन्हीं लोगों के इशारे पर इनके गुंडों ने ग्रामीणों पर फायरिंग किया और बम फोड़ा। घटना पुलिस के सामने घटी।  पकड़े गये लोग कौन हैं, आर्म्स किन लोगों के पास से बरामद हुआ है। यह किसी से छिपी नहीं है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआइआर में जो भी आरोपित हैं,  पकड़े गये बाहरी हैं। महिलाओं ने कहा कि गांव के 381 लोगों द्वारा नियोजन के लिए कंपनी के पास बायोडाटा भी जमा किया गया है। युवाओं का सिर्फ यही कसूर है कि वे रोजगार मांग रहे थे। महिलाओं ने बीसीसीएल और प्रशासन से आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की।

मौके पर रीना देवी, प्रमिला देवी, कमला देवी, रूबी देवी, कंचना देवी, रिकी देवी, पिकी देवी, रमिता देवी, गुड़िया देवी, रमीला देवी, रूपा देवी, मंगरी देवी, गौरी देवी, पूनम देवी, शकुंतला देवी, श्वेता देवी, फुलवा देवी आदि महिला उपस्थित थी।

11. धनबाद: पाथरीडह में तीन घरों से लाखों की सामान चोरी

धनबाद: पाथरीडह में तीन घरों से लाखों की सामान चोरी

धनबाद। पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया के पीच कारखाना व पाथरडीह पुराना थाना के समीप शनिवार की रात चोरों ने तीन घरों से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है। पीच कारखाना निवासी दैनिक मजदूर गुड्डू सिंह ने बताकी बाउंड्री फांदकर चोर घर में घुसे और आलमीरा से 10 भर की चांदी का पायल, चांदी की चेन, सोने की कानबाली, नाक की बाली व एक एंड्रॉयड मोबाइल ले गये। चोरी गये सामान की कीमत लगभग 55 हजार रुपये है। वहअपने परिवार के साथ उसी कमरे में सोये थे, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी। पड़ोस के इंतखाब खान के घर से एक एंड्रॉयड मोबाइल व स्कूटी की चाभी चोरी हो गयी है।  पाथरडीह पुराना थाना के समीप रहनेवाले सेल के रिटायर स्टाफ केएन सिंह के आवास की खिड़की तोड़ कर एक लैपटॉप व कांसा का बर्तन चोरी कर ली गयी है। तीनों मामले की कंपलेन पाथरडीह पुलिस स्टेशन में की गयी है।

12. बीएसएल विस्थापितों की मांग पूरी करें, नहीं तो आर-पार की लड़ाई:उमाकांत रजक

बीएसएल विस्थापितों की मांग पूरी करें, नहीं तो आर-पार की लड़ाई:उमाकांत रजक

बोकारो। एक्स एमएलए उमाकांत रजक ने कहा है कि आज बोकारो इस्पात संयंत्र यहां स्थापित है। इस देश की धरोहर को स्थापित कराने के लिए विस्थापितों ने अपना सबकुछ दे दिया। अब मैनेजमेंच व गवर्नमेंट की जवाबदेही है कि विस्थापितों के साथ न्याय करते हुए उन्हें उनका कानूनन हक दे। वरना साठ वर्षों से शांत विस्थापितों को उग्र होने से कोई रोक नहीं सकता है। उमाकांत रजक विवार को सेक्टर चार मैदान में बोकारो विस्थापित मंच की ओर से आयोजित विस्थापित समागम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश के विकास में अहम योगदान दिया। अब हमारी मांग है कि संयंत्र के संचालन में हमारी भागीदारी हो, चूंकि यहां के संसाधनों में हमारा पहला हक है। रजक ने कहा कि विस्थापित समागम में आये विस्थापितों के बहे पसीना का न्याय दिलाएंगे। यदि जरूरत पड़ेगा तो अपना खून भी देंगे। लेकिन विस्थापित अधिकार, सम्मान एवं मांग से समझौता नहीँ करेंगे। मैनेजमेंटको बाध्य कर देंगे। समागम मिले समर्थन जैसा समर्थन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रबंधन को मांगे लागू करने के लिए बहुत समय दिया है। लेकिन इसके कान में जूं नही रेंगा है। इसे जगाने के लिए थोड़ी सी बल विस्थापित लगाएंगे। इसके बाद प्रबंधन को हमारी हर मांग को पूरा करना होगा।  विस्थापितो को सम्मान के साथ अधिकार देना होगा। जमीन देकर विस्थापित अब दर दर की ठोकर नही खाएंगे। एशिया का बड़ा कारखना बनाया है।  इसका लाभ का एहसास विस्थापितों को होना चाहिए। यह सुनिश्चित जब तक बीएसएल नही करेगा, तब तक विस्थापित चुप बैठने वाले नही है।

मुख्य संयोजक सह एक्स एमएलए योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि मंच के माध्यम से प्रबंधन को मांग भी दिया। और समय भी  दिया। लेकिन आग्रह को प्रबंधन ने विस्थापितों की कमजोरी समझ लिया है। उसे इसका खामियाजा प्रबंधन को भुगतना पड़ेगा। विस्थापित समझ चुके हैं। साधु शरण गोप ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून लागू करो, चतुर्थ श्रेणी के पद का आरक्षण, अप्रेंटिस की सीधी बहाली , विस्थापित कर्मचारी सेल का गठन मांग नही है । सभा के अध्यक्षता कर रहे संयोजक हाकिम प्रसाद महतो ने कहा कि विस्थापित एकता के लिए हुई जुटान में विस्थापितों का जोश ने विस्थापितों की उज्ज्वल  भविष्य की बुनियाद रख दिया है। अब विस्थापित नेतृवविहीन नही रहेंगे। 

चास प्रमुख सरिता देवी, मुख्य सलाहकार साधु शरण गोप,  गुलाब चंद्र, हाजी हसनुल्ला अंसारी, बायसी सदर मन्नान अंसारी, हसनुल्लाह अंसारी, सहदेव साव, रघुनाथ महतो, मुखिया मंतोष सोरेन, मुखिया मुख्तार अंसारी, डोमन राम महतो, अरुण महतो, धीरेन्द्र नाथ गोस्वामी, अयूब अंसारी, अजय कुमार कुशवाहा, टीना देवी, मिस्वाउद्दीन अंसारी, सचिन महतो, इरफान अंसारी, अयाज अंसारी, जियाउल हक़, मीना देवी, लखन सोरेन, रंजीत महतो, सुनील महतो, बधन शर्मा, गुप्ता रजवार, सुधीर हरि, शंकर लाल गोप, अजय महतो, भगवान साहू, हक़ बाबू,  चंद्रकांत महतो, महानंद गुप्ता, चौहान महतो, सरोज महतो, भैरव महतो, प्रताप सिंह, धर्मेंद्र महतो, अलाउद्दीन अंसारी ने भी सम्बोधित किया।।

13. धनबाद: शहीद राजू यादव को दी गयी श्रद्धांजलि

 धनबाद: शहीद राजू यादव को दी गयी श्रद्धांजलि

धनबाद। शहीद राजू यादव की 30 वीं पुण्यतिथि पर रविवार को शहीद राजू यादव स्मारक समिति की ओर से पूजा टॉकीज के समीप उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय प्रकाश यादव एवं संचालन देवेंद्र यादव ने किया।  

मौके पर शाहिद राजू यादव के सुपुत्र व आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय के साथ विकास का पिता के सपनो को पूरा करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।युवा नेता जय प्रकाश यादव ने कहा कि राजू यादव के निधन के बाद भी उनकी आवाज अपने भीतर गूंजती हुई महसूस कर रहा हूं। सभा को गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि मनीष सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर उदय शर्मा जयप्रकाश यादव, मनीष सिंह,महेंद्र यादव,उमा शंकर यादव,फैयाज करीम ,मुन्ना यादव बमबम यादव रामानंद प्रसाद,उमा यादव बबलू यादव,अमित यादव रजीव सिंह,आदि मौजूद थे।