धनबाद: बरवाअड्डा जूही मोटर्स  किया शोरूम पर क्रिमिनलों ने फेंका बम, अमन गैंग ने मांगी थी 50 लाख रंगदारी

बरवाअडडा पुलिस स्टेशन एरिया के जीटी रोड स्थिति किया कार के शो रुम जूही मोटर्स में सोमवार को  बाइक सवार क्रिमिनलों ने बम फेंका है। बम विस्फोट से शोरूम में खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना के पीछे शूटर अमन सिंह गैंग का का हाथ बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही ASP मनोज स्वर्गियारी, डीएसपी अमर कुमार पांडेय व थाना प्रभारी सुमन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की।

धनबाद: बरवाअड्डा  जूही मोटर्स  किया शोरूम पर क्रिमिनलों ने फेंका बम, अमन गैंग ने मांगी थी 50 लाख रंगदारी

धनबाद। बरवाअडडा पुलिस स्टेशन एरिया के जीटी रोड स्थिति किया कार के शो रुम जूही मोटर्स में सोमवार को  बाइक सवार क्रिमिनलों ने बम फेंका है। बम विस्फोट से शोरूम में खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना के पीछे शूटर अमन सिंह गैंग का का हाथ बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही ASP मनोज स्वर्गियारी, डीएसपी अमर कुमार पांडेय व थाना प्रभारी सुमन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की।

Morning news diary-27 September: दुमका में नकली शराब जब्त, गांडेय से विस्फोटक बरामद, जलेश्वर महतो पर FIR,अन्य
धनबाद के जानेमाने उद्योगपति दीपक सावरियां का  ‘जूही मोटर्स नामक किया कार का शोरूम है। दिन के लगभग 11:30 बजे कुछ बाइक सवार दो बदमाश  ने बम से हमला कर फरार हो गये। इस बमबाजी में शोरूम में खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।रांची के होटवार जेल में बंद कुख्यात अमन सिंह गैंग ने दीपक सांवरिया को वाट्सअप पर मैसेज और कॉल कर 50 लाख रुपया की रंगदारी मांगी थी। पैसे नहीं देने पर बुरे परिणामो की धमकी दी थी। बमबाजी की आज की घटना को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। घटना का मॉडस ऑपरेंडी भी यही बताती है कि क्रिमिनलों का मकसद किसी को मरना नहीं ,बल्कि दहशत  फैलाकर रंगदारी लेना ही है।

धनबाद: यूनियन क्लब की एक्स कमेटी ने की भारी वित्तीय अनियमिता, AGM में आय-व्यय का ब्योरा नहीं हुआ पास

क्रिमिनलों की फोटो सीसीटीवी  में कैद

उद्योगपति दीपक सावरियां और सुनील सवारियां ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले मोबाइल  पर 50 लाख की रंगदारी की धमकी मिली थी। इसकी पुलिस में कंपलेन की गयी थी।पुलिस ने बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया था। दीपक सवारियां ने कहा कि क्रिमिनलों एक मात्र मकसद दबाव बनाकर ,दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलना ही है।धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि बाइक से आये दो क्रिमिनलों ने घटना को अंजाम दिया है। लो इंटेंसिटी वाले बम का इस्तेमाल किया गया है। क्रिमिनलों की फोटो सीसीटीवी में कैद हो गई है। क्रिमिनलों को दबोचने के लिए एसआइटी टीम गठित किया गया है।

शोरूम के मालिक दीपक सांवरिया ने बताया कि कुछ दिन पहले अमन सिंह के द्वारा उनसे रंगदारी मांगी गई थी। उन्होने अंदेशा जताया है कि रंगदारी नहीं देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है।