देवघर: मधुपुर में डॉक्टर से मांगी दो करोड़ रंगदारी, बम विस्फोट कर फैलाया दहशत

क्रिमिनलों ने देवघर जिले के मधुपुर पुलिस स्टेशन एरिया के पनाहकोला मोहल्ला निवासी डॉ. रामकृष्ण मुखर्जी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। इससे डॉक्टर की फैमली में दहशत है। बाइक सवार क्रिमिनलों ने गुरुवार रात डॉक्टर के घर के बम फेंका था।

देवघर: मधुपुर में डॉक्टर से मांगी दो करोड़ रंगदारी, बम विस्फोट कर फैलाया दहशत

देवघर। क्रिमिनलों ने देवघर जिले के मधुपुर पुलिस स्टेशन एरिया के पनाहकोला मोहल्ला निवासी डॉ. रामकृष्ण मुखर्जी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। इससे डॉक्टर की फैमली में दहशत है। बाइक सवार क्रिमिनलों ने गुरुवार रात डॉक्टर के घर के बम फेंका था। मामले में मधुपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है। डॉ  मुखर्जी के घर पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनात की गयी है।  
डॉक्टर मुखर्जी का कहना है कि गुरुवार शाम लगभग छह बजे फोन आया था। फोन करनेवाले ने कहा- मैं चकाई से बोल रहा हूं। तुम मधुस्थली में नौकरी करते हो और डॉक्टरी भी। तुम्हें रंगदारी तो देना ही पड़ेगा। उन्होंने मधपुर पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दे दी है। पुलिस स्टेशन से कंपलेन कर घर लौटने उसके बाद रात लगभग 8:45 बजे उनके घर के बाहर दीवार पास किसी ने बम विस्फोट किया। 
बम विस्फोट की सूचना मिलते ही मधुपुर पुलिस रेस हो गयी है। धमकी वाले नंबर की छानबीन की गयी तो उसका उसका लोकेशन जमुई जिले के चकाई में मिला है। पुलिस को आशंका है कि फोन करने वाला चकाई में था, लेकिन उसके लोग मधुपुर में मौजूद थे। पहले फोन पर रंगदारी मांगी गई और फिर विस्फोट कर दहशत फैलाया गया। डॉ. आरके मुखर्जी आरएमपी हैं। घर और क्लिनिक आसपास है। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले की खुलासा करने में जुटी है। इंस्पेक्टर सह मधुपुर पुलिस स्टेशन के ओसी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा है कि दो बार फोन किया गया था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर क्रिमिनलों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।